Happy New Year 2024 Wishes images, Hindi Shayari, quotes, status, messages: नए साल का आगमन किसी जादुई पल की तरह होता है, जो पुरानी यादों को पीछे छोड़ते हुए नई उम्मीदों और खुशियों को अपने साथ लाता है। देश और दुनिया में नए साल का जश्न धूम-धाम से मनाने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। घड़ी की सुईयां जैसे ही आधी रात को 12 के पार जाएंगी वैसे ही दुनियां में एक-दूसरे को नए साल की बधाईयां देने का दौर शुरु हो जाएगा। नया साल का मौका है तो अपने साथियों,परिवार के लोगों के साथ हंसी-खुशी इन लम्हों को गुजारना तो बनता ही है।
हमारे देश में भी नए साल की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है और नया साल मुबारक कहने का दौर भी लगभग शुरु हो चुका है। आप भी नए साल के खूबसूरत और खुशियों से भरे इन लम्हों को जीना चाहते हैं तो अपने दोस्तों और साथियों को भी अपनी खुशी में शरीक करें। नए साल पर दोस्तों को एडवांस में शुभकामनाएं और बधाईयां देने के लिए आप खूबसूरत मैसेज,शायरी,कोट्स और फोटों को वाट्सऐप पर अपने दोस्तों को शेयर करें।

भुला दो बीता हुआ कल
दिल में बसाओ आने वाला कल
हंसों और हंसाओ,
चाहे जो भी हो पल
खुशिया लेकर आएगा आने वाला कल
आपका नया साल मंगलमय हो

नई उम्मीदों से भरा ये नया साल आपको मुबारक हो
खुशी की मस्तियों की ये चाल मुबारक हो
तुम्हारे ख्वाब सभी इस बरस हो पूरे
दुआएं दिल से तुम्हें,
ये साल मुबारक हो

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से
विद्या मिले सरसवती जी से
दौलत मिले लक्षमी जी से
खुशियां मिलें रब से
प्यार मिले सब से
आपका नया साल मंगलमय हो

इस नए साल में खुशियों की बरसात हो
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रात हो
रंजिशें, नफरतें मिट जाएं सदा के लिए
सभी के दिलों में प्यार ही प्यार हो
आपका नया साल मंगलमय हो

सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी
सितारों की तरह झिलमिलाएं आपका आंगन
इन दुआओं के साथ आपको नए साल की शुभकामनाएं