इस बार भी न्यू ईयर 2022 से पहले कोरोना महामारी के चलते नए साल की रंगत जरूर फीकी पड़ी है, क्योंकि कोरोनावायरस का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन पूरी दुनिया में फैल रहा है। कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के बढ़ते और तेजी से फैलते खतरे के कारण सरकार ने गाइडलाइन जारी की है।
Beautiful collection of Happy New Year Wishes & Greetings in Hindi: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आप सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को लोगों ने नए साल की शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया है। चलिए देखते हैं कुछ न्यू ईयर मैसेज के बारे में, जिन्हें आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर कर सकते हैं। आशा करते हैं कि यह नया साल आपके लिए मंगलमय होगा और आपका जीवन खुशियों से भर देगा। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं…

आप हमारी करीब न सही पर दिल मे रहते है,
इसलिए हर दर्द सकते है,
कही कोई और आपको पहले विश न कर दे,
इसलिए पहले से विश करते है,
Happy New Year 2022

भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले पल को,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल.
नए साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं.
Happy New Year 2022

आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं हैं,
यह नया साल सच कर जाए..
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
Advance Happy New Year 2022
सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी
सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आंगन
इन ही दुआओं के साथ आपको
नये साल की ढेर सारी शुभकामनाएं
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपनेऔर दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएंयह नया साल सच कर जाए..नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
नव वर्ष की शुभकामनाएं
हम आपके दिल के कोने में रहते है,
सारे गमों-दर्द आपके सहते है,
कोई हमसे पहले इच्छा न कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा,
जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा,
और क्या मांगे खुदा से हम,
बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा!
नए साल की शुभकामनाएं
चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,
मीठी पूरनपोली और गुजिया ही गुजिया,
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात।
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।
सोचो मत जिंदगी कैसी होगी,
सुबह के बाद शाम भी होगी,
ना डरना अंधेरे से,
जीते नही तो क्या हुआ,
हार के अनुभव से जीत भी होगी
अंत का जश्न मनाएं,बीती हुई चीजों कोभुला कर नयी शुरुआत के लिए।नव वर्ष की शुभकामनाएं

भूल जाओ बीते हुए कल कोदिल में बसा लो आने वाले कल कोमुस्कुराओ चाहे जो भी हो पलखुशियां लेकर आएगा आने वाला कल।।आपको हैप्पी न्यू ईयर 2022
हैप्पी न्यू ईयर 2022…
नए साल में नई खुशियों का फरमान है आया
आप हमेसा खुश रहो यही अरमान दिल में है आया
आप हमारे साथ हमेसा युही साथ बनाये रखना
इसलिए आपको हमने प्यार से गले है लगाया

न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आये,
खुदा करे के नया साल सब को रास आये,
खुशियां, हंसी, ख्वाहिशें, ताबीरें,
आने वाला साल आपके लिए सब कुछ दिलाये
कोई दुःख ना हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
कि काश 2021 ऐसा हो..!!
आपका जीवन सूर्य की तरह उज्ज्वल हो
फूलों की तरह हो चमक और खूबसूरत हो।
आप पर आशीर्वाद और खुशियों की बरसात हो,
ऐसा हो कि हर ओर से बस सुखद अहसास हो
नववर्ष की शुभकामना 2022
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!
Happy New Year 2022
हम दुआ करते हैं कि नए साल की
हर सुबह आपकी उम्मीद जगाए।
हर दोपहर विश्वास दिलाए, हर शाम खुशियां लाए,
और हर रात सुकून से भरी हो
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy New Year 2022
लेकर आया है उत्साह बढ़ाने
हमारा नया प्यारा वर्ष 2022
पीछे को भूलें, नए को गाएं
बीते को छोड़कर आगे आएं
Happy New Year 2022
आ गया है नया वर्ष लेकर ढेरों खुशियां
हम सबको बताने खत्म करों अब दूरियां
चलों गाएं और बजाएं, मिलकर सब नाचें
अपनी-अपनी बातें और कहानियां बाचें
Happy New Year 2022
नए साल पर सबके घर में खुशियों के रंग भर जाएं,
पुरानी मुसीबतें हो जाएं सबकी जिंदगी से दूर
सब लोग रहें खुश और उनकी इच्छाएं हो जाएं पूरी
बीमारियां हों दूर, कोरोना वायरस का भी हो खात्मा
आप सबको नववर्ष 2022 की ढेरों मुबारकबाद
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूं
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही
आपको हैपी न्यू ईयर बोल दूं.
Happy New Year 2022
बीत गया जो साल भूल जाएं,
नए साल को हंस कर गले लगाएं,
करते हैं हम रब से दुआ सिर झुका कर,
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएं.
नया साल मुबारक हो आपको.
शेर कभी भी छुप कर शिकार नहीं करते
बुजदिल कभी भी खुलकर वार नहीं करते
हम हैं वो जो नया साल विश करने के लिए
एक जनवरी का इंतजार नहीं करते।
हैप्पी न्यू ईयर 2022
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
Happy New Year 2022
नए रंग हों नयी उमंगें आंखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नई बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नए वर्ष की Advance में शुभकामनाएं
आप हमारी करीब न सही पर दिल मे रहते है,
इसलिए हर दर्द सकते है,
कही कोई और आपको पहले विश न कर दे,
इसलिए पहले से विश करते है,
नए वर्ष की शुभकामाए
इस नए साल में आओ हम हर पुरानी गलती सुधार कर
नए उम्मीद के साथ अपनी ज़िन्दगी को बेहतर बनाये
हमारी तरफ से आपको नया साल मुबारक
नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
नव वर्ष 2022 की Advance में शुभकामनाएं.
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष 2022 की Advance में शुभकामनाएं.