Happy New Year 2022 Advance Wishes Images, Status, Quotes, Whatsapp Messages, Wallpapers, Photos, and Pics: 2022 हमारे दरवाजे पर दस्तक दे रहा है, अपने खास दोस्तों और परिवार के सदस्यों को शुभकामनाओं के साथ या हैप्पी न्यू ईयर कार्ड के साथ याद करने का इससे बेहतर तरीका कोई नहीं है। नए साल की शुरुआत पुरानी शिकायतों और पुरानी चिंताओं को दूर करने और जीवन के एक नए अध्याय को शुरू करने का समय है। 2021 के खत्म होने के साथ ही लोग कुछ नया शुरू करने का जश्न मनाने के लिए बेताब हैं।
हालांकि, इस वर्ष भी कोरोना महामारी के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के कारण उत्सव मनाएं जाने की संभावना कम ही है. चूंकि देश भर में, कोविड -19 के अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रोन वैरिएंट के प्रसार को धीमा करने के लिए कई प्रतिबंध लगाए गए हैं। ऐसे में बाहर जाना और पार्टी करना ठीक नहीं होगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप 2022 के आगमन का जश्न नहीं मना सकते।
यदि आप नए साल की शुरुआत में किसी को शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो यहां कुछ हैप्पी न्यू ईयर 2022 शुभकामनाएं, संदेश, बधाई, चित्र और कोट्स हैं जिन्हें आप उनके साथ साझा कर सकते हैं:

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल हमने एडवांस में,
यह पैगाम भेजा है नए साल की शुभकामनाएं

शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार।
खुशियों के साथ चलो मनाएं नव वर्ष इस बार।
Happy New Year 2022

गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है,
गगन के पांव से घुंघरू चुरा के लाया है,
थिरकते कदमों से आ रहा है नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियां चुरा के लाया है.
Happy New Year 2022
इस साल आपके घर,
खुशियों का धमाल हो,
दौलत की ना हो कमी,
आप हो जाए मालामाल,
हंसते रहो हमेशा,
ऐसा सबका हाल हो,
नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं
मेरी दुआ है कि आपकोआने वाले साल में12 महीने खुशियां मिले,52 हफ्ते कामयाबी मिलेऔर 365 दिन मजेदार रहे,नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोचकर उदास न हो तुम,
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर
फूल खिलते रहे जीवन की राह में,
खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाएं आपको
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल।।
आपको हैप्पी न्यू ईयर 2022
हम दुआ करते हैं कि इस नये साल की
हर सुबह आपकी उम्मीद जगाए,
हर दोपहर विश्वास दिलाये, हर शाम खुशियां लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो।
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं
मस्त घटा है छाई
चारो ओर है पुरवाई
नए साल के नया दिन है आई
इसलिए आपको सबसे पहले बधाई
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार,
मीठी बोली से करते,सब एक दूजे का दीदार,
खुशियों के साथ चलो मनाएं नव वर्ष इस बार।

आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपनेऔर दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएंयह नया साल सच कर जाए..नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
नए साल की बधाईयां…
जब तक भवरे झूमेंगे फूलों की डाल पर,
यही शुभकामनाये देता रहूंगा हर नए साल पर

कोई दुःख ना हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2022 ऐसा हो..!
अब तो शाम-ओ-सहर मुझेरहता है बस खयाल तेरा,जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा,और क्या मांगे खुदा से हम,बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा!नए साल की शुभकामनाएं
यह नया साल आपके लिए नई खुशियां लेकर आए,
नए लक्ष्य, नई उपलब्धियां, और ढेर सारे नए विचार।
घर में समृद्धि बढ़े, हर ओर हो खुशियों का अंबार
Happy New Year 2022
नए रंग हों नयी उमंगें आंखों में उल्लास नयानए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नयानए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंगनई बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नयाHappy New Year 2022
हर साल आता है हर साल जाता है,इस साल आपको वो सब मिले,जो आपका दिल चाहता है,नव वर्ष 2021 की मंगलकामनाएं
आज हम करेंगे सबका स्वागत
आएंगे जो हमारे घर में मेहमान
उनको देंगे ढेरों मान-सम्मान
करेंगे उनका हम गुणगान
Happy New Year 2022
नववर्ष आ गया है लेकर ढेरों उपहार
बताओ सबको कैसे-कैसे मिलें ये यार
घरों में और दिलों में रखों ढेरों प्यार
उमंग से उत्साह से पहनो अपना हार
Wish You A Very Nice Happy New Year 2022
आएं जीवन में बहार, मिलें खुशियां हर बार
हम सब मनाएं सबके साथ अच्छे त्योहार
करें कामना यही कि जीवन हो खुशगवार
और रहे न कोई भी बेकार और लाचार
हैप्पी न्यू ईयर 2022
चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,
दरवाजे पर सजाएं रंगोली की सौगात,
आपकी जिंदगी में आए खुशियों की बारात,
मुबारक हो आपको नव वर्ष बार-बार।।
हैप्पी न्यू ईयर 2022
सोचा किसी अपने से बात करे,अपने किसी खास को याद करे,किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे.
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।।
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
Happy New Year 2022
नए रंग हों नयी उमंगें आंखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नई बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नए वर्ष की शुभकामनाएं।
हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो।
Happy New Year 2022
नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
नव वर्ष 2022 की Advance में शुभकामनाएं.
बीत गया जो साल भूल जाएं
नए साल को हंस कर गले लगाएं,
करते है हम रब से दुआ सिर झुका के,
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएं.
नए साल 2022 की आपको हार्दिक शुभकामनाएं
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष 2022 की Advance में शुभकामनाएं.
नए रंग हों नयी उमंगें आंखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नई बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हंसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियां अनगिनत लाएगी।
Happy New Year Friends
दिलो की धड़कनो को जोर से धड़कने दो,
जो सोये सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो
उठो और देखो ख़ुशी से झूमकर आया है नया साल
खिला दो फूल तमन्नाओ को, महकने दो।
Happy New Year 2022