Happy New Year 2021 Wishes Images, Greetings Card, Wallpaper, Quotes, Status, Photos, Pics: साल 2021 शुरू हो चुका है। न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का एक उद्देश्य ये भी होता है कि साल का पहला दिन अगर लोग उत्साहित होकर खुशी-खुशी मनाएंगे तो ऐसा माना जाता है कि उनका पूरा साल खुशनुमा बीतेगा। इस दिन जहां कुछ लोग मंदिर और घर में पूजा-पाठ व हवन का आयोजन करते हैं। वहीं, कई लोग शाम में पार्टी करने लगते हैं। नाच-गाना और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ-साथ मजेदार खेलों के माध्यम से खुद को और बाकियों को एंटरटेन करते हैं।
नया साल खुद में नई सोच- उम्मीद विकसित करने का और ऊर्जा संचय का समय होता है। पुरानी असफलताओं, पुरानी तकलीफों से सबक लेते हुए पूरी सावधानी से नया कदम उठाने की देर है। इस खास मौके पर दोस्तों व रिश्तेदारों में इन प्रेरणादायी मैसेजेज के जरिये जोश भरें –
1. भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल।।
आपको हैप्पी न्यू ईयर 2021
2. नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आप की किस्मत का ताला,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला,
हैप्पी न्यू ईयर 2021
3. अंत का जश्न मनाएं,
बीती हुई चीजों को
भुला कर नयी शुरुआत के लिए।
नव वर्ष की शुभकामना
4. यह वर्ष आपके जीवन में
नई खुशियां, नए लक्ष्य,
नई उपलब्धियां और
बहुत सारी नई प्रेरणाएं लेकर आए।
आपके लिए नया साल
पूरी तरह से खुशियों से भरा हुआ हो।

Highlights
जब से ये नया साल आया
जुबा पे तेरा नाम लाया
छुपते – छुपते मिलना हैं होता
मुहब्बत में कैसा मुकाम लाया
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुजरते हैं,
नया साल आने की खुशियां तो सब मनाते हैं,
चलो हम, इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं
जिंदगी से हर पल, एक मौज मिली,
कभी कभी नहीं, हर रोज मिली,
एक अच्छा दोस्त मांगा था जिन्दगी से,
पर मुझे तो यहां, पूरी विद्वानों की फौज मिली।
इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा हों,
हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हों,
कामयाबी चूमती रहे यार सदा आपके कदम,
मुबारक हो नया साल तहे दिल से तुझे मेरे यार...
फूलों ने खुशबू का जाम भेजा है
हवाओं के साथ ये अरमान भेजा है
आप हमेशा खुश रहना
नए साल ये हमने पैगाम भेजा है...
मस्त घटा है छाई
चारो ओर है पुरवाई
नए साल के नया दिन है आई
इसलिए आपको सबसे पहले बधाई
सोचो मत जिंदगी कैसी होगी,
सुबह के बाद शाम भी होगी,
ना डरना अंधेरे से,
जीते नही तो क्या हुआ,
हार के अनुभव से जीत भी होगी
एक – सच्चाई,
एक – कल्पना,
एक – अहसास,
एक – खूबसूरती,
एक – ताजगी,
एक – सपना,
एक – आस्था,
एक – विश्वास,
यही है एक अच्छे साल की शुरुआत,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
इक अजनबी के हाथ में दे कर हमारा हाथ,
लो साथ छोड़ने लगा आख़िर ये साल भी
फ़ारूक़ इंजीनियर
इक साल गया इक साल नया है आने को
पर वक़्त का अब भी होश नहीं दीवाने को
इब्न-ए-इंशा
हम दुआ करते हैं
कि इस नये साल की
हर सुबह आपकी उम्मीद जगाए,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशियां लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो।
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं
फूल है गुलाब का
सुगंध लीजिए
पहला दिन है नये साल का
आनन्द लीजिए
चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,
मीठी पूरनपोली और गुजिया ही गुजिया,
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात।
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे
रहता है बस खयाल तेरा,
जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा,
और क्या मांगे खुदा से हम,
बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा!
नए साल की शुभकामनाएं
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर।
बीती यादें सोचकर उदास न हो तुम,
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
नव वर्ष की शुभकामनाएं
फूल खिलेंगे गुलशन में
खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की
खट्टी-मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं
नए साल का हंसी-खुशी से,
साल 2021 की पहली सुबह
खुशियां अनगिनत लाएगी!!
नया साल मुबारक हो
मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश।
पुराने साल को अलविदा है भाई
आने वाले नव वर्ष की बधाई।
हैप्पी न्यू ईयर 2021
नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आप की किस्मत का ताला,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला,
हैप्पी न्यू ईयर 2021
पिछली नफ़रत भुला दें,
चलो अपनी दुनिया को
जन्नत बना दें।
हैप्पी न्यू ईयर 2021
जिंदगी से हर पल, एक मौज़ मिली,
कभी कभी नहीं, हर रोज मिली,
एक अच्छा दोस्त मांगा था जिन्दगी से,
पर मुझे तो यहां, पूरी विद्वानों की फौज मिली।
नए साल की नई सुबह में,
सपने सजाओ जीवन भर में,
सपनों को पूरा करके दिखाओ,
हर दिन को भरपूर जियो जीवन में।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
मेरी दुआ है कि आपको
आने वाले साल में
12 महीने खुशियां मिले,
52 हफ्ते कामयाबी मिले
और 365 दिन मजेदार रहे,
नए साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं
मेरी दुआ है कि आपको
आने वाले साल में
12 महीने खुशियां मिले,
52 हफ्ते कामयाबी मिले
और 365 दिन मजेदार रहे,
नए साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं
भुला दो बिता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल,
हंसो और हंसाओ जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आएगा ये आने वाला कल
दिन को रात से पहले
चाँद को सितारों से पहले
दिल को धड़कन से पहले और
आपको सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर
इस साल आपके घर
खुशियों की धमाल हो
दौलत की ना हो कमी
आप हो जाए मालामाल
हंसते रहो हमेशा
ऐसा सबका हाल हो
नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं
सोचा किसी अपने से बात करें
अपने किसी को याद करें
किया जो फैसला नए साल की सुभकामनाएं देने का
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करे
2021 के नए साल की शुभकामनाएं
डे बाई डे तेरी खुशियां हो जाएं डबल, तेरी जिंदगी से डिलीट हो जाएं सारे ट्रबल, खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट, तेरे लिए न्यू ईयर हो सुपर डुपर हिट
सूरज सा चमकता रहें आपका जीवन
सितारों सा झिलमिलाए आपका आँगन
इन्ही दुआओं के साथ, आपको नये साल की खूब सारी शुभकामनाएं
कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत हो,
चाहत अपनों की सबके साथ हो,
न फिर गम की कोई बात हो,
नए साल में आप पर खुशियों की बरसात हो
सोचा किसी अपने को याद करें,
अपने किसी ख़ास से बात करें,
ख्याल आया नए साल की शुभकामना देने का,
सोचा सबसे पहले आपसे शुरुआत करें।