Happy New Year 2021 Handmade Greetings Card Design Making Ideas: कल 1 जनवरी से साल 2021 की शुरुआत होगी। नया शूरू होने को लेकर हर कोई उत्साहित रहता है। पिछले साल की खट्टी-मीठी यादें, प्यार-तकरार, सफलता-असफलताओं को याद रखते हुए नई उम्मीदों के साथ नए साल की ओर रुख करना ही पॉजिटिविटी का संकेत है। इस खास मौके और भी ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए लोग अपने करीबियों को ग्रीटिंग कार्ड्स भेंट करते हैं। इनका क्रेज़ आज भी खत्म नहीं हुआ है क्योंकि इसमें लिखे शब्द उस व्यक्ति के खुद के भाव होते हैं। किसी के लिए प्यार जताना हो, मनाना हो या फिर माफी मांगनी हो, कार्ड के जरिये आप अपनी बात दूसरों तक पहुंचा सकते हैं। खासकर बच्चे अपने मम्मी-पापा, परिवारवाले और दोस्तों को हर मौके पर ग्रीटिंग कार्ड्स देना पसंद करते हैं।
मार्केट में तो ग्रीटिंग कार्ड्स उपलब्ध हैं ही, मगर अब ऑनलाइन कार्ड्स भी बेहद ट्रेंड करते हैं। हालांकि, आज भी हाथों से बनाए गए कार्ड की बात कुछ और ही होती है। ऐसे में अगर आप भी अपने किसी खास के लिए हैंडमेड कार्ड तैयार करना चाहते हैं तो इन टिप्स को ध्यान में रखकर बना सकते हैं –
किन चीजों की होगी जरूरत:
कलर पेपर
स्केल
फेविकॉल
कैंची
स्केच पेन
पेंसिल
डिजाइनर पेपर कटर
मोती
गोल बनाने के लिए ढक्कन
डबल साइडेड टेप
डिजाइन बनाने के लिए सुई
कैसे बनाएं कार्ड: सबसे पहले सफेद रंग का पेपर लें और उसे बीच से मोड़ें। अब स्केल की मदद से दोनों तरफ 4 सेंटिमीटर की दूरी पेंसिल से निशान बनाएं। फिर वहां से 5 सेंटिमीटर की लंबी लकीर खींचे। अब इतने हिस्से के अंतिम भाग तक कैंची से काटें और पीछे की तरफ से मोड़ दें। फिर उस कटे हुए जगह से चौड़ाई में 3 सेंटिमीटर और लंबाई में 2.5 नापकर दोबारा काटें तथा वही प्रक्रिया दोहराएं।
अब चौड़ाई में 2 सेंटिमीटर जगह छोड़कर फिर 1.6 सेमि. पर निशान लगाएं। दूसरी तरफ भी इतनी ही दूरी पर निशान बनाएं। लंबाई 2.5 सेमि. रखकर बस 2 सेमि. से लेकर 1.6 सेमि. तक के हिस्से को दोनों तरफ से काटें। इसके बाद अंदर के हिस्से को खोलकर उसमें मोटे अक्षरों में हैप्पी न्यू ईयर लिखें। जैसा ऊपर नीचे डिजाइन हो, उसी अनुसार नीचे के लिए काला और गुलाबी पेपर को काटें और फेविकॉल की मदद से चिपकाएं। आप इनके कॉन्ट्रास्ट कलर से बॉर्डर बना सकते हैं।
यहां दिये गए वीडियो की मदद से आप बेहतर तरीके से कार्ड बना पाएंगे, वो भी कुछ ही पलों में।