नया साल आ चुका है और अपने साल नई उम्मीद, नए सपने लेकर आया है। सभी लोग अपनी खुली बाहों के साथ नए साल को गले लगा रहे हैं। ऐसे में हम अपने प्रियजनों को कैसे भूल सकते हैं जिसके साथ हम अपनी जिंदगी के उतार-चढ़ाव को शेयर करते हैं। दोस्तों के साथ पार्टी और मस्ती के अलावा एक और चीज जो हमारे नए साल का हिस्सा होती है वो है हमारे साथियों, रिश्तेदारों और करीबियों के मैसेज। कई लोग नए साल पर अच्छी सी कविता भेजते हैं। कुछ लोग अच्छे मैसेज भेजते हैं तो कुछ लोग किसी तस्वीरों के जरिए बधाई देते हैं। ऐसे में उन्हें अच्छे से अच्छा रिप्लाई करना हमारे लिए एक टास्क बन जाता है। इसी वजह से आपको नए साल पर अपने करीबीयों को शुभकामनाएं देने के लिए हम आपको बताते हैं मैसेजिस जिसके जरिए आप उन्हें अपनी याद दिलाते हैं और चेहरे पर हल्की सी मुस्कान भी।

नया साल, नई उम्मीदें, नए विचार और नई शुरुआत
भगवान करें आपकी हर दुआ हकीकत बन जाए
नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

इस नए साल में, आओ हम हर पुरानी गल्तियां सुधारकर
नई उम्मीद के साथ अपनी जिंदगी को बेहतर बनाएं
हमारी तरफ से आपको नया साल बहुत बहुत मुबारक हो।

नए साल की सुबह के साथ
आपकी जिंदगी भी उजालों से भर जाए
यही दुआ करेंगे नया साल आपको और आपके परिवार को बहुत मुबारक हो।

बीते हुए साल के साथ
आओ हम भी भुला दे अपनी सारी रंजिशें
इस नए साल में करें एक नई शुरुआत
मुस्कुराते हुए नया साल आपको मुबारक।

खुशियां रहें आपके पास, गम नहीं
कामयाबी रहें आपके पास, नाकामयाबी नहीं
सब कुछ अच्छा हो आपके साथ, बुरा कुछ भी नहीं
दुआ करते हैं इस नए साल में आपकी हर दुआ पूरी हो। नया साल मुबारक हो।

हम दुआ करते हैं कि इस नए साल की हर सुबह आपकी उम्मीद जगाए,
हर दोपहर विश्वास दिलाए
हर शाम खुशियां लाए
और हर रात सुकून से भरी हो। नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

हर एक के दिल में हो, दूसरे के लिए प्यार
और आने वाला साल हो खुशियों का त्योहार
नया साल हो सबको मुबारक और ऐसा साल आते रहे बार-बार।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।