नया सा नई रोशनी और उम्मीद के साथ दस्तक दे चुका है। ऐसे में आप अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ सेलिब्रेट कर रहे होंगे। वैसे नए साल को सेलिब्रेट करते समय बहुत से लोग अपने आस-पास के लोगों के साथ पार्टी करते हुए करीब आते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो जान- पहचान बढ़ाने के लिए यह अच्छा अवसर प्रदान करता है। इस मौके पर जान पहचान वालों के अलावा बहुत से अनजान लोग भी आपको बधाई देते हें। हर आने वाला साल अपने साथ ढेरों उतार-चढ़ाव लेकर आता है। जिनकी मदद से आपको एक बेहतर इंसान बनने में मदद मिलती है। इस साल अपने परिवार और दोस्तों को इन मैसेजिस के जरिए विश करें और उन्हें अपने और करीब ले आएं।

खुदा करे की नया साल आपको रास आ जाए,
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये,
आप पूरे साल कुंवारे न रहे,
आपका रिश्ता ले कर आपकी सांस आ जाए,
नए साल 2017 की शुभकामनाएं।

सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी को याद करें,
किया जो फैसला नए साल कि शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करे,
नए साल 2017 की शुभकामनाएं।

(Image Source: myhelplive.com)
(Image Source: myhelplive.com)

भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसलो आने वाले कल को,
मुस्कुराओ चाहे जो बी हो पल,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल, नए साल की ढेरों शुभकामनाएं।

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
पुरानी यादें सोचकर उदास ना हो तुम,
नया साल आया है चलो… धूम मचाले, धूम मचाले धूम। नया साल मुबारक हो।

(Image Source: myhelplive.com)
(Image Source: myhelplive.com)

सुनहरी धूप बरसात के बाद,
थोड़ी सी हंसी हर बात के बाद,
उसी तरह हो मुबारक आपको 2017, 2016 के बाद,
नया साल बहुत-बहुत मुबारक हो।

आपकी लाइफ में मिठास हो कैडबरी जैसी,
रौनक हो एशियन पेंट्स जैसी
महक हो कोलगेट जैसी
और टेंशन फ्री हो हगीज जैसी।

(Image Source: myhelplive.com)
(Image Source: myhelplive.com)

इस नए साल में खुशियों की बरसात हो
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो
रंजिशे नफरतें मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलों में ऐसी चाहत हो। नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

इस नए साल में खुशियों की बरसात हो
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो
रंजिशे नफरतें मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलों में ऐसी चाहत हो। नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

(Image Source: myhelplive.com)
(Image Source: myhelplive.com)

फूल खिलेंगे गुलशन में तब खूबसूरती नजर आएगी
बीते साल की खट्टी-मीठी यादें ही बस संग रह जाएंगी
आओ जश्न मनाते हैं नए साल का साथ मिलकर
नए साल की पहली सुबह ही खुशियां अनगिनत लाएगी।