कुछ ही दिनों बाद नए साल का आगाज होने वाला है। बहुत से लोगों ने नए साल पर तरह-तरह की प्लानिंग की होगी। दोस्तों और रिश्तेदारों को आपने एडवांस में ही नए साल की शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया होगा। हर त्योहार पर आपके द्वारा भेजे गए मैसेजिस आपके प्रियजनों के लिए प्यार का पैगाम बन जाते हैं। ऐसे में नया साल इससे कैसे अछूता रह सकता है। साल 2016 सभी की जिंदगियों में उतार-चढ़ाव लेकर आया होगा। ऐसे में हम चाहते हैं कि आप उन्हें बहुत सारे प्यार के साथ शुभकामनाएं दें। जिससे कि उनका आने वाला साल खुशियों से भर जाए। हम आपको नए साल से संबंधित कुछ व्हाट्स ऐप, फेसबुक और एसएमएस दे रहे हैं जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं
व्हाट्स ऐप मैसेजिस
कोई भी व्यक्ति बीते समय में जाकर उसमें बदलाव नहीं कर सकता,
पर वह आज एक नई शुरुआत कर सकता है,
अपने आने वाले कल को अच्छा बनाने के लिए,
नए साल की ढेरों शुभकामनाएं।
डे बाई डे तेरी खुशियां हो जाएं डबल,
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जाएं सारे ट्रबल,
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट और फिट,
तेरे लिए नया साल हो सुपर-डुपर हिट।
भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल,
हंसो और हंसाओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल,
आपका नया साल मंगलमय हो।
फेसबुक मैसेजिस
उम्र की राह में जज्बात बदल जाते हैं,
वक्त की आंधी में हालात बदल जाते हैं,
सोचता हूं काम कर के रिकॉर्ड तोड़ दूं,
लेकिन कमबख्त सैलरी देखते ही ख्याल बदल जाते हैं। नया साल मुबारक हो।
बीत गया जो साल, भूल जाइए
इस नए साल को गले लगाइए
करते हैं दुआ हम रब से सर झुकाके
इस साल सारे सपने पूरे हों आपके। नया साल मुबारक हो।
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
क्या करें ये ही है कुदरत का दस्तूर
बीती यादें सोचकर उदास न हो तुम
नए साल के जश्न में धूम मचाओ धूम। नए साल की शुभकामनाएं।
फोन मैसेजिस
दिन गुजर गया इंतजार में,
रात गुजर गई इंतजार में,
नया साल मुबारक हो आपको
2016 बीत गया आपके एसएमएस के इंतजार में।
दिल से निकली दुआ है हमारी
जिंदगी में मिले आपको खुशियां सारी
गम ना दे खुदा आपको कभी
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी। इसी शुभकामना के साथ नए साल की शुभकामनाएं।
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुजरते हैं
नया साल आने की खुशियां तो सब मनाते हैं
चलो हम इस बार बीते साल की यादों में खो जाते हैं।
नया सवेरा नई किरण के साथ
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ
आपको नया साल मुबारक हो
ढेर सारी दुआओं के साथ। नए साल की शुभकामनाएं।

