Happy Navratri 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: बीते 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही आज 10 तारीख को नवरात्रि का दूसरा दिन है। गौरतलब है कि हिंदू धर्म में नवरात्रि के 9 दिनों का बेहद महत्व होता है। इन दिनों मां दुर्गा के 9 स्वरूपों पहली शैलपुत्री, दूसरी ब्रह्मचारिणी, तीसरी चंद्रघंटा, चौथी कूष्मांडा, पांचवी स्कंध माता, छठी कात्यायिनी, सातवीं कालरात्रि, आठवीं महागौरी और नौवीं सिद्धिदात्री की विधि-विधान से पूजा-उपासना की जाती है। इसके साथ ही इस शुभ अवसर पर लोग एक-दूसरों को ढेरों शुभकामनाएं भी भेजते हैं।
Happy Navratri 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: Downlode and Send
इसी कड़ी में हम यहां आपके लिए कुछ ऐसे ही खास और भक्तिमय शुभकामना संदेश लेकर आए हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

हर जीव के मुक्ति का मार्ग हैं मां,
जग की पालनहार हैं मां,
सबकी भक्ति का आधार हैं मां,
असीम शक्ति की अवतार हैं मां।आपको और आपके परिवार को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

दिव्य है आंखों का नूर,
करती है संकटों को दूर,
मां की छवि है निराली,
नवरात्रि में आई है खुशहाली।आपको और आपके परिवार को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर
हर घर में विराजे अंबे मां, हम सबकी जगदंबे मां।चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

9 दीप जलें, 9 फूल खिलें,
हर दिन मां का आशिर्वाद मिलें,
इस नवरात्री आपको दुनिया की हर खुशी मिलें।चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं