Happy Navratri 2024 Day 1 Maa Shailputri Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Shayari, Messages in Hindi: आज यानी 3 अक्टूबर, गुरुवार के दिन से शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व की शुरुआत हो चुकी है। आज नवरात्रि का पहला दिन है। हर ओर भक्तिमय माहौल देखने को मिल रहा है। मां दुर्गा के स्वागत में लोग घरों और मंदिरों को सुंदर सजा रहे हैं, साथ ही बाजारों में भी अलग रौनक देखने को मिल रही है।
Happy Navratri Day 2, Maa Shailputri Wishes, Images, Quotes, Shayari: Downlode and Send
गौरतलब है कि हिंदू धर्म में नवरात्रि के 9 दिन किसी उत्सव की तरह मनाए जाते हैं। इन दिनों भक्त देवी दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा-अर्चना करते हैं और मां के नाम का उपवास भी रखते हैं। हालांकि, किसी भी त्योहार की तरह ही नवरात्रि की शुरुआत भी लोग एक-दूसरे को ढेरों बधाइयां देकर करते हैं। इसी कड़ी में यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही चुनिंदा संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं। आप इन्हें अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं या अपनों को ये संदेश और तस्वीरें भेजकर नवरात्रि के पर्व की शुभकामनाएं भी दे सकते हैं।
इन भक्तिमय संदेशों के साथ दें नवरात्रि के पर्व की शुभकामनाएं-
नमो नमो दुर्गे सुख करनी।
नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी॥
निरंकार है ज्योति तुम्हारी।
तिहू लोक फैली उजियारी॥
जय माता दी! नवरात्रि के पावन पर्व की शुभकामनाएं
हर पल खुशी कदम चूमे, नवरात्रि में हम सब मिलकर झूमें….
जय माता दी! आप सभी को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
घी का सुंदरदीप जला के, गोलागरी का भोग लगा के
श्रद्धाभाव से मंत्र गाएं, प्रेमसहित फिर शीश झुकाएं।
आंचल की छईया मां कर दे,
मेरे सिर पर हाथ तू धर दे।।
जय माता दी..आपको और आपके परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
शैलपुत्री मां बैल असवार, करें देवता जय जयकार।
शिव शंकर की प्रिय भवानी, तेरी महिमा किसी ने ना जानी।
जय मां शैलपुत्री….नवरात्रि के पहले दिन की हार्दिक शुभकामनाएं
जय मां दुर्गा, शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो
गणेश का निवास हो और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
जीवन में प्रकाश हो…
नवरात्रि 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
ओम जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते…..
मां के हर रूप को नमस्कार है
नवरात्रि 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे,
हो रही जय जय कार मंदिर विच
आरती जय मां पहाड़ा वाली….
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं… जय माता दी
नवरात्रि की शुभ बेला आई,
देवी मां की कृपा संग लाई।
आओ मिलकर दीप जलाएं,
मां के चरणों में शीश झुकाएं।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
एक बार फिर लाल रंग से सजा है मेरी मां का दरबार,
हर्षित हुआ सबका मन, पुलकित हुआ पूरा संसार,
अपने पावन कदमों से मां आएं सबके द्वार।
कालरात्रि से डर भागे,
रोग और शोक नहीं फिर लागे।
महागौरी करतीं सब निर्मल,
मन को शांति दें प्रतिपल।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
पहले दिन शैलपुत्री आए,
दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी का गुण गाए,
तीसरे दिन चंद्रघंटा के स्वर,
भक्तों का जीवन दें खुशियों से भर।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
मां का आशीर्वाद आपके परिवार पर सदैव बना रहे। मां दुर्गा आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाएं, नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
सिंह सवारी करने वाली तेरी शान निराली है
तू है शारदा, तू ही लक्ष्मी, तू ही महाकाली है
शुंभ-निशुम्भ पापी तूने संघारे, महिषासुर के जैसे तुमने ही मारे
भक्तों के सारे संकट तुमने ही टारे, मै भी हूं आया मैया तेरे द्वारे।
मैय्या इस बार जब आना तुम, सुख समृद्धि लाना तुम,
तेरे दर्शन को तरसे हैं मेरे नयन, जगत की जननी हो मैय्या तुम।
देवी आदिशक्ति की कृपा आप पर सदैव बनी रहे,
धन, सुख, समृद्धि और ज्ञान का खजाना हो,
शुभ नवरात्रि।
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये,
सोये हुए भाग्य जगा जा शेरावालिये।
नवरात्रि के पर्व की शुभकामनाएं
मोक्ष का मार्ग है मां,
सबकी भक्ति का आधार है मां।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
नवरात्रि के 9 दिन आपको समृद्धि, खुशी, शिक्षा, स्वास्थ्य, शक्ति और प्रतिबद्धता का वरदान मिले
मां दुर्गा आपको और आपके परिवार को आशीर्वाद दें।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
ॐ सर्वमंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थसाधिके।
शरण्ये त्रयम्बके, गौरी नारायणी नमोस्तुते।।
नवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
भक्ति का भंडार हो तुम
शक्ति का संसार हो तुम
नमन है मां तेरे चरणों में
मेरी मुक्ति का दरबार हो तुम
नवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
देवी आदिशक्ति की कृपा आप पर सदैव बनी रहे,
धन, सुख, समृद्धि और ज्ञान का खजाना हो।
हैप्पी नवरात्रि।
happy Navratri 2024
Shardiya Navratri 2024
9 दीप जलें, 9 फूल खिलें,
हर दिन मां का आशिर्वाद मिलें,
इस नवरात्री आपको दुनिया की हर खुशी मिलें।
शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
प्रथम नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
ॐ सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं।
मां की आराधना का ये पर्व है,
मां के 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है,
दिल में भक्ति का दिया जलाने का ये पर्व है।
शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
ॐ सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
नवरात्रि 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।
नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है। इनमें पहला दिन मां शैलपुत्री, दूसरा मां ब्रह्मचारिणी, तीसरा मां चंद्रघंटा, चौथा मां कूष्मांडा, पांचवां मां स्कंध माता, छठा मां कात्यायिनी, सातवां मां कालरात्रि, आठवां महागौरी और नौवां माम सिद्धिदात्री को समर्पित है। इस साल शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर, गुरुवार से आरंभ हो रही है और इसका समापन 12 अक्टूबर, शनिवार के दिन होगा।