Happy Navratri 2020 Wishes Images, Messages, Photos, Status: आश्विन माह में शुरू होने वाले शारदीय नवरात्रि का पहला दिन इस साल 17 अक्टूबर को होगा। सितंबर-अक्टूबर में होने वाले नवरात्र को शारदीय नवरात्र कहा जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार एक साल में कुल चार नवरात्र होते हैं, जिनमें चैत्र और शारदीय नवरात्र का महत्व सबसे अधिक होता है। नवरात्रि पर मां दुर्गा के नौ रूपों के दर्शन किए जाते हैं और उनकी अराधना की जाती है। इस साल माता रानी घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं, जबकि भैंस पर बैठकर वापस जाएंगी।
इस पावन अवसर पर लोग एक-दूसरे को बधाई देने के लिए आपस में मिलते हैं। वहीं, दूर के रिश्तेदारों को संदेश साझा करते हैं। पर इस साल सोशल डिस्टेंसिंग को मद्देनजर रखते हुए ज्यादा लोग एक जगह रुक नहीं सकते। ऐसे में अगर आपको अपनों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं भेजना है, तो इन मैसेजेज का सहारा ले सकते हैं।
1. माँ के कदम आपके घर में आएं
आप खुशी से नहाएं
परेशानियाँ आपसे आँखें चुराएं
नवरात्र की आपको ढेरों शुभकामनाएं।
2. माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोड़ा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें,
आप सभी को नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं
3. नवरात्र के आगमन की तैयारी; राम-सीता के मिलन की तैयारी;
असत्य पर सत्य की जीत की तैयारी;
हो सबको आज इन पवित्र त्योहारों की बधाई।
नवरात्र की शुभकामनाएं 2020!

4. ॐ जयन्ती मंगला काली
भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री
स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
जय माता दी। शुभ नवरात्रि 2020
5. कुमकुम भरे कदमों से
आए मां दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार।


महामाया के आसरे मन में हर्ष समाये
महाकाली जी कर कृपा सभी विकार मिटाये
हम है दास आपके
हम पर करो मां दया
तेरे चरणों में आए हम
हम पर करो अब तो कृपा
लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार
इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ
सुख, शान्ति एवं समृद्धि की मंगलमय कामनाओं के साथ आप एवं आपके परिवार को शारदीय नवरात्र की हार्दिक मंगल कामनायें।
आया पावन त्योहार
मां की करेंगे जय-जयकार
देवी की पाने को
करेंगे मां का श्रृंगार
मैं तो नाचूं आज
मेरी मैय्या आई हैं
मैं तो गाऊं आज
साथ शिव जी को लाई हैं
मां तेरे चरणों में स्वर्ग है
मां तेरे आशीष में प्रेम है
मां तेरी भक्ति में शक्ति है..
मां तेरी आराधना में शांति है..
शुभ नवरात्रि
मां दुर्गा, मां अंबे, मां जगदंबे,
मां भवानी, मां शीतला, मां वैष्णो, मां चंडी,
माता रानी मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करें!
शुभ नवरात्रि
मां अम्बे आपको
सुख समृद्धि वैभव ख्याति प्रदान करें.
जय माता दी.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.
जगत की पालनहार है मां,
जीवन की मुक्तिधाम हैं मां,
हमारी तुम्हारी भक्ति का आधार है मां,
सबकी रक्षा की अवतार है मां,
नवरात्र की आपको सपरिवार शुभकामनाएं
नवरात्र के आगमन की तैयारी;
राम-सीता के मिलन की तैयारी;
असत्य पर सत्य की जीत की तैयारी;
हो सबको आज इन पवित्र त्योहारों की बधाई।
नवरात्रि की शुभकामनाएं 2020!
जब दुःख बढ़ जाता है,
हल कहीं नहीं मिल पाता है,
तब जो मां के दरबार आता है,
चेहरे पर मुस्कान लेकर जाता है।
हैप्पी नवरात्रि 2020
मां की आराधना का ये पर्व है,

मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का पर्व है,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं
मां का रूप है कितना मनभावन,
तन, मन और जीवन हो गया पावन,
मां के कदमों की आहट से
गूंज उठा मेरा घर आंगन।
हैप्पी नवरात्रि 2020
एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता।
लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्त शरीरिणी॥
वामपादोल्लसल्लोह लताकण्टकभूषणा।
वर्धन मूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयङ्करी॥
या देवी सर्वभूतेषु
शक्तिरूपेण संस्थिताः
नमस्तस्यै नमस्तस्यै
नमस्तस्यै नमो नम:
नवरात्रि 2020 की शुभकामनाएं
दुर्गा माता का है आया त्योहार,
खुश रहे सदा आपका परिवार।
मां दुर्गा का वैभव बरसे आप पर,
फूले फले सदा आपका परिवार।
चांद की चांदनी,
बसंत की बहार,
फूलों की खुशबू,
अपनों का प्यार
मुबारक हो
आपको नवरात्र का त्योहार
नवरात्र की शुभकामनाएं
सारा जहान है जिसकी शरण में,

नमन है उस माँ के चरण में,
हम हैं उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
शुभ नवरात्रि
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आ गई हैं,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं।
तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन।
शुभ नवरात्रि
माँ का पर्व आता है;
हज़ारों खुशियां लाता है;
इस बार माँ आपको वो सब दे;
जो आपका दिल चाहता है।
शुभ नवरात्रि 2020!
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।
ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
माता का जब पर्व है आता,
ढेरों खुशियां साथ है लाता।
इस बार मां आपको वो सब कुछ दें,
जो कुछ आपका दिल है चाहता।।