हिंदू कैलेंडर के अनुसार, त्योहार अश्विन के महीने में मनाया जाता है, जो कि आमतौर पर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार सितंबर और अक्टूबर में पड़ता है। देशभर के लोग, मुख्य रूप से उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में, नए कपड़े, विस्तृत सजावट, नृत्य और उपवास के साथ त्योहार के लिए तैयार हैं। नवरात्रि दो शब्दों से बना है, जो नौ और रात्रि जिसका अर्थ है रात और रावण पर राम की जीत का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है। त्योहार के दौरान, लोग पारंपरिक कपड़े पहनते हैं, उपवास रखते हैं, स्वामी को प्रार्थना करते हैं और रिश्तेदारों और दोस्तों को मिठाई वितरित करते हैं। इसके अलावा आप इस खास मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज, वॉलपेपर और कोट्स भेजकर इस खास त्योहार की बधाई दे सकते हैं।
नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती का संपूर्ण पाठ नहीं कर सकते तो ये संपुट अवश्य पढ़ें
1. पग-पग में फूल खिले,
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही है इस नवरात्रि शुभकामना हमारी 2019
2. देवी के कदम आपके घर में आयें,
आप खुशहाली से नहाएं,
परेशानियां आपसे आंखें चुराएं,
मंगल नवरात्रे हो हमेशा आपके।।
शुभ नवरात्रि 2019
3. पहले माँ की पूजा,
उसके बाद कोई काम दूजा,
आए हैं शुभ दिन मेरी मां के,
मां ने मेरी हर मनोकामना पूरी की हैं।।
शुभ नवरात्रि 2019
नवरात्रि पूजन की सभी सामग्री, कलश स्थापना और पूजा की विधि विस्तार से मिलेगी यहां
4. लक्ष्मी जी का हाँथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
औए माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो..
इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो..!
शुभ नवरात्रि 2019
5. बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है,
वो चौखट ही है तेरी माँ जहां यह बंदा सुकून पाता है..!
शुभ नवरात्रि 2019
जब जब याद किया तुझे ए मां
तूने आंचल में अपने आसरा दिया
कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया
मां दुर्गा की असीम कृपा से आप सबका
जीवन सदा हंसता मुस्कुराता रहे
इसीलिए प्रेम से बोलो जय माता दी
हैपी नवरात्री
जगत पालनहार है मां,
मुक्ति का धाम है मां,
हमारी भक्ति का आधार है मां,
सबकी रक्षा की अवतार है मां
शुभ नवरात्री।
देवी के कदम आपके घर में आयें,
आप खुशहाली से नहाएं,
परेशानियां आपसे आंखें चुराएं,
मंगल नवरात्रे हो हमेशा आपके।।
शुभ नवरात्र 2019
नवरात्रि मनोकामना पूर्ती संदेश,
या देवी सर्व भूतेषु,
शक्तिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै, नमस्तस्यै
नमस्तस्यै नमो नमः
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
माँ दुर्गा आपको, सुख शांति, यश, सम्पदा और कीर्ति प्रदान करें।।
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।।
शुभ नवरात्र 2019
जगत पालनहार है मां,
मुक्ति का धाम है मां,
हमारी भक्ति का आधार है मां,
सबकी रक्षा की अवतार है मां।।
शुभ नवरात्र 2019
देवी के कदम आपके घर में आयें,
आप खुशहाली से नहाएं,
परेशानियां आपसे आंखें चुराएं,
मंगल नवरात्रे हो हमेशा आपके।।
शुभ नवरात्र 2019
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,
तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन।।
शुभ नवरात्र 2019
माँ शक्ति का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर घर में सुख शान्ति का वास हो,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
जय माता दी!!
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,
तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन।।
शुभ नवरात्रि 2019
बहुत दूर अभी जाना है,
पर चिंता नही चिंतन का दामन थामा है,
क्योंकि मां ने मेरी मुझे अपना माना है..!
जय माता दी!!
शुभ नवरात्रि 2019
माँ शक्ति का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर घर में सुख शान्ति का वास हो,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
जय माता दी!!