Kisan Diwas Ki Hardik Shubhkamnaye: किसानों को अन्नदाता कहा जाता है। उनके कठोर परिश्रम, तपस्या और समर्पण की वजह से लोगों की थाली तक अनाज से लेकर सब्जियां पहुंच पाती हैं। ऐसे ही किसानों को समर्पित है किसान दिवस (National Farmers Day) , जो हर साल 23 दिसंबर को मनाया जाता है। इस दिन कृषि के क्षेत्र में और भी कैसे सुधार लाया जा सके इस पर जगह-जगह चर्चा होती है।

साथ ही सरकारी योजनाओं की पूरी रूपरेखा कार्यक्रम के जरिए सरकार के प्रतिनिधि द्वारा रखी जाती है। इस दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) की जयंती होती है। वहीं, चौधरी चरण सिंह का कृषि क्षेत्र में अमूल्य योगदान रहा है। ऐसे में उनकी जयंती को देशभर में किसान दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है। इस खास दिन पर आप भी संदेशों और तस्वीरों के जरिए किसानों को शुभकामनाएं दे सकते हैं।

कड़ी धूप हो या हो शीतकाल,
हल चलाकर न होता बेहाल
रिमझिम करता होगा सवेरा,
इसी आस में न रोकता चाल
खेती बाड़ी में जुटाता ईमान,
महान पुरूष है वो किसान।
राष्ट्रीय किसान दिवस 2025 की बधाई

सर्दी, गर्मी या फिर बारिश, सब कुछ ही वे सहते हैं
आसमान पर नज़र हमेशा, वे आंधी तूफान सब सहते हैं,
खेतों में हरियाली आये, दिन और रात लगे रहते हैं
मेहनत कर वे अन्न उगाते, पेट सभी का भरते हैं,
वो है मसीहा मेहनत का, उसको किसान हम कहते हैं।
राष्ट्रीय किसान दिवस 2025 की शुभकामनाएं!

जमीन जल चुकी है आसमान बाकी है
सूखे कुएँ तुम्हारा इम्तहान बाकी है
वो जो खेतों की मेढ़ों पर उदास बैठे हैं
उनकी आखों में अब तक ईमान बाकी है
बादलों बरस जाना समय पर इस बार
किसी का मकान गिरवी तो किसी का लगान बाकी है
किसान दिवस 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!