National Doctors Day 2025 Wishes, Quotes, Shubhkamnaye in Hindi: भारत में हर साल 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे (National Doctors’ Day) मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य डॉक्टर्स के योगदान को सम्मान देना और उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए उन्हें धन्यवाद कहना होता है।

क्यों मनाया जाता है डॉक्टर्स डे?

जुलाई को डॉक्टर्स डे इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इस दिन देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय का जन्मदिन और पुण्यतिथि होती है। इस दिन को उन्हीं की याद में मनाया जाता है। डॉ. बिधानचंद्र रॉय ने चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत योगदान दिया था। ऐसे में आप इस खास दिन पर अपने खास डॉक्टर को कुछ खास संदेशों से बधाई दे सकते हैं।

डॉक्टर्स डे की बधाई संदेशः

बीमारियों से लड़ते हैं जो,
हर दर्द को खुद पर लेते हैं जो,
ईश्वर के बाद जिन्हें मानते हैं हम,
ऐसे डॉक्टर को शत-शत नमन।
हैप्पी डॉक्टर्स डे!

हर धड़कन में बसता है नाम तुम्हारा,
जैसे खुदा ने भेजा हो तुम्हें हमारा सहारा,
जो हर जख्म को मुस्कान में बदल दे,
ऐसे डॉक्टर को सलाम हमारा।
हैप्पी नेशनल डॉक्टर्स डे!

मरीजों की जान बचाना जिनका कर्म है,
हर तकलीफ को समझना जिनका धर्म है,
नमन है उन फरिश्तों को सफेद कोट में,
जो हर समय सेवा को रहते हैं तत्पर।
नेशनल डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं!

जब जिंदगी हारने लगे,
तब उम्मीदों को संजीवनी देते हो,
तुम सिर्फ डॉक्टर नहीं हो,
भगवान का दूसरा रूप लगते हो।
नेशनल डॉक्टर्स डे की बधाई!

ना दिन की परवाह, ना रात की चिंता,
बस मरीज की जान बचाने की ममता,
डॉक्टर तुम हो सच्चे हीरो हमारे,
तुम पर है देश को गर्व सारे।
हैप्पी डॉक्टर्स डे!

कभी नींद कुर्बान, कभी खाना छोड़ते हो,
हर समय सेवा में खुद को झोंकते हो,
तुम हो इंसानियत की असली पहचान,
डॉक्टर, तुम्हें बार-बार प्रणाम।
नेशनल डॉक्टर्स डे की बधाई!

हर घर में खुशियां लौटाते हो,
दर्द में भी हौसला बंधाते हो,
डॉक्टर डे पर दिल से शुक्रिया,
तुम हर पल उम्मीद जगाते हो।
नेशनल डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं!

जब जीवन थमने लगता है,
तब डॉक्टर उम्मीदों का दीपक जलाते हैं,
आपके स्पर्श में है चमत्कार,
डॉक्टर्स डे पर आपको कोटि-कोटि धन्यवाद बारम्बार।
नेशनल डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं!

तपस्या सी है तुम्हारी सेवा,
हर दर्द के पीछे छुपी होती है भाभना गहरे,
डॉक्टर डे पर ये शब्द छोटे लगते हैं,
तुम्हारे योगदान के आगे सब सादे लगते हैं।
नेशनल डॉक्टर्स डे!

न मसीहा कहते हैं यूं ही तुम्हें,
हर सांस को बचाते हो जैसे खुदा हो तुम,
डॉक्टर्स डे पर धन्यवाद दिल से,
तुम्हारे बिना अधूरा है ये जीवन गुम।
हैप्पी नेशनल डॉक्टर्स डे!