Happy Brother Day 2025 Wishes: भाई-बहन का रिश्ता दुनिया में बेहद अनोखा और खास होता है। बचपन में साथ शरारत करने से लेकर बुढ़ापे में एक-दूसरे के ख्याल रखने तक ये रिश्ता चलता रहता है। नोंकझोंक और अटूट प्यार से भरे इस रिश्ते में यूं तो सबसे खास दिन रक्षाबंधन का होता है। लेकिन इसके अलावा भी एक दिन है जिस में बहनें अपने भाई को स्पेशल फील करवा सकती हैं। वो हे ब्रदर्स डे। ये दिन हर साल 24 मई को मनाया जाता है। आज नेशनल ब्रदर्स डे (National Brother Day) के खास मौके पर आप अपने भाई को यहां से चुनकर प्यारे और भावुक संदेश भेज सकती हैं।

कहां-कहां मनाया जाता है ब्रदर्स डे ?

ब्रदर्स डे खासतौर पर अमेरिका में सेलिब्रेट किया जाता है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी और रूस में मनाया जाता है। इसको मनाने की शुरुआत सी. डेनियल रोड्स (C. Daniel Rhodes) ने की थी।

भाई के लिए प्यारे संदेश 2025 (Happy Brother Day 2025 Wishes quotes messages)

मेरा भाई मेरे साथ हो।
हैप्पी ब्रदर्स डे 2025

मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,
भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।
Happy Brother Day 2025

मेरा भाई मेरी जान है
वो ही मेरी शान है।
हैप्पी ब्रदर्स डे 2025

National Brother’s Day Wishes

खुशनसीब है वो बहन,
जिसके पास भाई होता है
चाहे कितने भी मुश्किल हों हालात
भाई हमेशा साथ होता है।
Happy Brother Day 2025

भाई के साथ कम हो जाता ज़िंदगी का हर बोझ
मेरा भाई दिल है मेरा जो सीने में धड़कता है हर रोज़।
हैप्पी ब्रदर्स डे 2025

साथ-साथ खेले, साथ पले-बढ़े
मेरे भाई का प्यार कभी न कम पड़े।
हैप्पी ब्रदर्स डे 2025

Happy Brother Day 2025 Wishes quotes messages in hindi

दोस्तों से खून का रिश्ता भले ही ना हो
पर दिल का रिश्ता सच्चे भाई से कम नहीं होता
हैप्पी ब्रदर्स डे 2025

दिल में होता है प्यार बहुत,
चाहे जबान पर कड़वे बोल होते हैं,
दुख-सुख में साथ देने वाले,
भाई हमेशा अनमोल होते हैं।
हैप्पी ब्रदर्स डे 2025