Nag panchami in 2019 quotes, status and messages: नाग पंचमी हिन्दू धर्म का एक पावन त्योहार होता है। इस दिन भगवान शिव के गले में रहने वाले नागों की पूजा की जाती है। इस दिन के बारे में ऐसा माना जाता है की यदि आप नाग पूजा करते हैं तो भगवान शिव आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। इस बार नाग-पंचमी 5 अगस्त को मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर आप अपने दोस्तों को बेहतरीन मैसेज, कोट्स और स्टेटस भेजें और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दें।
1. हर-हर हो महादेव शिव का,
हर पल नाम तुम्हारा जपें,
नाग-पंचमी का आया त्योंहार ,
शिव को करते हम नमन बारम्बार,
शिव बाबा करें बेडा पार।।
नाग पंचमी की शुभकामनाएं
2. सावन का आया भक्तों महिना है,
नाग-पंचमी का त्योंहार है,
जो दिल से बाबा का नाम जपे हरदम,
उसका होता हमेशा बेड़ा पार है,
खुशियाँ आपको मिले अपार।।
नाग पंचमी की शुभकामनाएं

3. सावन का महीना है.,
नाग पंचमी का त्यौहार है.,
शिव भोले की कृपा है सब पर.,
जो जापे नाम शिव का उसका बेड़ा पार है।।
नाग पंचमी की शुभकामनाएं
4. आपके जीवन में आये.,
सुख, शांति और लक्ष्मी.,
मुबारक हो आपको इस साल की नागपंचमी..!!
शुभ नाग पंचमी।।
नाग पंचमी की शुभकामनाएं

5. सावन के महीने में नाग पंचमी का त्यौहार हैं.,
भगवान् शिव के गले में सापों का हार हैं.,
जो पिलाए दूध सच्चे दिल से सापों को.,
उसका बेड़ा पार हैं।।
नाग पंचमी की शुभकामनाएं
6. शिव बाबा के प्यारे हैं नाग-देवता.,
करते हम सबकी पूरी मनोकामना.,
होंगे सब काम पूरे आप सबके.,
अगर रहे आप सबकी शुद्ध भावना।।
नाग पंचमी की शुभकामनाएं

7. शिवजी के गले में स्वर.,
अपने फन पर लेकर पृथ्वी को.,
लिया है तार.,
ऐसे नाग देवता को.,
हमारा कोटि कोटि प्रणाम।।
नाग पंचमी की शुभकामनाएं
8. आई है सावन के महीने में.,
नाग-पंचमी की पावन बेला.,
आओ सब मिलकर इसे मनाएं.,
और साथ में जाएँ देखने मेला।।
बधाई हो नाग-पंचमी की
9. करो भक्तों नाग की पूजा दिल से
होने भोले बाबा बहुत खुश
नाग देवता को पिलाओ दूध आप
देंगे शिव वरदान होंगे दूर सारे पाप.
आपका जीवन सुखमय हो।।
नाग पंचमी की शुभकामनाएं
10. हर हर महादेव.,
आपको और आपके परिवार को.,
नाग पंचमी के इस शुभ त्यौहार।।
पर बहुत बहुत शुभकामनाएं

