Happy Mother’s Day 2025 Wishes Images, Quotes, Status Messages, Photos, Shayari: हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother’s Day) सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल ये खास दिन कल यानी 11 तारीख को मनाया जाएगा।

वैसे मां के लिए हर दिन खास होता है। किसी भी शब्द और किसी भी तरीके से मां के प्यार का या अपने बच्चे के लिए उसके बलिदान शुक्रिया अदा किया जा सकता है। मदर्स डे (Mother’s Day) एक खास दिन है जो माताओं के प्यार, त्याग, और ममता को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। ऐसे में आप भी इस मदर्स डे पर अपनी मां को कुछ खास संदेश भेजकर हैप्पी मदर्स डे कह सकते हैं।

हालातों से लड़ना सिखाती है मां,
हर मुश्किल को बस अपनी बातों से ही आसान बना देती है मां,
जिंदगी जीने का सही सार बताती है मां।
Happy Mother’s Day 2025

मेरी तकलीफ में मुझसे ज्यादा मेरी मां ही रोई है,
खिला-पिला के मुझको मां मेरी कभी भूखे पेट भी सोयी है।
थैंक्यू मां, हैप्पी मदर्स डे

मां के बिना जीवन चुभती धूप सा,
उनके आंचल में है सुखमय छांव।
हैप्पी मदर्स डे

आप जो भी करती हैं उसमें हमेशा प्यार होता है। मैं इतनी भाग्यशाली बेटी कैसे बन गई? हैप्पी मडर्स डे मां।

मां ने सिर पर हाथ रखा तब चैन मिला बीमारी में,
अब पता चला कि एक मसीहा भी रहता है घर की चारदीवारी में।
हैप्पी मदर्स डे

जिसके बिना है मेरी दुनिया अधूरी, मां तू मेरे जीवन का अनमोल रत्न है।
हैप्पी मदर्स डे
Happy Mother’s Day 2025 Wishes

 उसके होंठो पर कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक मां है जो कभी खफा नहीं होती।।
मदर्स डे की शुभकामनाएं

 मां के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में मां का होना जरूरी है,
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।

आंखें खोलूं तो चेहरा मेरी मां का हो,
आंखें बंद हो तो सपना मेरी मां का हो,
मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं,
लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी मां का हो।