Happy Mother’s Day 2025 Wishes in Hindi: मां हमारे जीवन की सबसे पहली गुरु होती हैं। उनका स्थान भगवान से भी ऊपर होता है। वह हमें सिर्फ जन्म ही नहीं देतीं, बल्कि वह हमें संस्कार, प्रेम और आत्मविश्वास से भी भरती हैं। मां अपने बच्चों के लिए सब कुछ त्याग देती हैं और बच्चों की खुशी के लिए दिन-रात मेहनत करती हैं। ऐसे में मां के इसी त्याग, प्रेम और समर्पण को सम्मान देने के लिए हर साल मदर्स डे मनाया जाता है।
आज मनाया जा रहा है मदर्स डे
भारत सहित दुनिया के कई देशों में मदर्स डे मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। ऐसे में यह त्योहार आज यानी 11 मई को सेलिब्रेट किया जा रहा है। कई लोग इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए तैयारियों में भी लग गए हैं। इस मौके पर आप अपनी मां को कुछ बेहतरीन गिफ्ट भी दे सकते हैं। वहीं, अगर इस मदर्स डे पर अपनी मां को बेहतर एहसास कराना चाहते हैं, तो कुछ प्यार भरे संदेश भेजकर अपनी मम्मी को प्यार से हैप्पी मदर्स डे कह सकते हैं।
Mothers Day 2025 Gift Ideas । Mother’s Day Rangoli Design 2025 । Mother’s Day 2025 Hindi Wishes । मां और सासू मां के लिए Gold Earrings
Happy Mother’s Day 2025 Wishes LIVE: इन प्यार भरे मैसेजेस के साथ अपनी मां को कहें, हैप्पी मदर्स डे-
मां ना होती तो वफा कौन करेगा,
ममता का हक भी अदा कौन करेगा,
रब हर एक मां को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।
मातृत्व दिवस की शुभकामनाएं!
Happy Mothers Day 2025
हैप्पी मदर्स डे शायरी
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,
गोद मे उठाकर जब मं ने प्यार किया था।
हैप्पी मदर्स डे!
तेरे ही आंचल में निकला बचपन,
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो मां सब कहते पर मेरे लिए तो है तू भगवान।।
हैप्पी मदर्स डे
Happy Mother’s Day 2025
मदर्स डे की शुरुआत अमेरिका में हुई थी। साल 1908 में अन्ना जार्विस ने पहली बार अपनी मां एन रीव्स जार्विस की याद में इसको मनाया था। दरअसल, अन्ना जार्विस की मां एक शांति कार्यकर्ता थीं और अमेरिकी गृहयुद्ध के दौरान घायल सैनिकों की देखभाल की थी।
मां हर किसी के लिए वो खास इंसान होती है जिससे एक बच्चा अपने जीवन की शुरुआती गुण सीखता है। हम जब बड़े हो जाते हैं और मां से दूर होते हैं तो घर जाना भूल जाते हैं। ऐसे में इस दिन खास दिन मां के पास लौटने वाला दिन होता है।
भारत में मदर्स डे 2025 (Mother’s Day 2025) 11 मई को सेलिब्रेट किया जाएगा। यह दिन हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मांओं के सम्मान में मनाया जाता है।
मां ने सिर पर हाथ रखा तब चैन मिला बीमारी में,
अब पता चला कि एक मसीहा भी रहता है घर की चारदीवारी में।
हैप्पी मदर्स डे
जब भी चलती है कभी आंधी गम की,
मां की ममता आज भी छुपा लेती है अपनी बाहों में।
हैपी मदर्स डे मम्मी
उन बूढ़ी बुजुर्ग उंगलियों में कोई ताकत तो न थी,
मगर मेरा सिर झुका तो कांपते हाथों ने जमाने भर की दौलत दे दी।
मदर्स डे की शुभकामनाएं।
जिसके बिना है मेरी दुनिया अधूरी, मां तू मेरे जीवन का अनमोल रत्न है।
हैप्पी मदर्स डे
Happy Mother’s Day 2025 Wishes
आप जो भी करती हैं उसमें हमेशा प्यार होता है। मैं इतनी भाग्यशाली बेटी कैसे बन गई? हैप्पी मडर्स डे मां।
आप मेरे लिए हमेशा मेरी दुनिया रहेंगी मां।
Happy Mother’s Day
मां के बिना जीवन चुभती धूप सा
उनके आंचल में है सुखमय छांव।
हैप्पी मदर्स डे
मेरी तकलीफ में मुझसे ज्यादा मेरी मां ही रोई है,
खिला-पिला के मुझको मां मेरी कभी भूखे पेट भी सोयी है।
थैंक्यू मां, हैप्पी मदर्स डे
Happy Mother’s Day 2025
हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother’s Day) मनाया जाता है। वहीं, इस साल ये खास दिन 11 तारीख को यानी कल मनाया जाएगा।
