Happy Mother’s Day 2025 Wishes in Hindi: मां हमारे जीवन की सबसे पहली गुरु होती हैं। उनका स्थान भगवान से भी ऊपर होता है। वह हमें सिर्फ जन्म ही नहीं देतीं, बल्कि वह हमें संस्कार, प्रेम और आत्मविश्वास से भी भरती हैं। मां अपने बच्चों के लिए सब कुछ त्याग देती हैं और बच्चों की खुशी के लिए दिन-रात मेहनत करती हैं। ऐसे में मां के इसी त्याग, प्रेम और समर्पण को सम्मान देने के लिए हर साल मदर्स डे मनाया जाता है।

आज मनाया जा रहा है मदर्स डे

भारत सहित दुनिया के कई देशों में मदर्स डे मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। ऐसे में यह त्योहार आज यानी 11 मई को सेलिब्रेट किया जा रहा है। कई लोग इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए तैयारियों में भी लग गए हैं। इस मौके पर आप अपनी मां को कुछ बेहतरीन गिफ्ट भी दे सकते हैं। वहीं, अगर इस मदर्स डे पर अपनी मां को बेहतर एहसास कराना चाहते हैं, तो कुछ प्यार भरे संदेश भेजकर अपनी मम्मी को प्यार से हैप्पी मदर्स डे कह सकते हैं।

Mothers Day 2025 Gift IdeasMother’s Day Rangoli Design 2025Mother’s Day 2025 Hindi Wishes । मां और सासू मां के लिए Gold Earrings

Live Updates

Happy Mother's Day 2025 Wishes LIVE: इन प्यार भरे मैसेजेस के साथ अपनी मां को कहें, हैप्पी मदर्स डे-

15:52 (IST) 11 May 2025
हैप्पी मदर्स डे विश

उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता

दुनिया साथ दे ना दे

मां का प्यार कभी कम नहीं होता।

Happy Mother’s Day 2025

15:49 (IST) 11 May 2025
Happy Mother’s Day quotes: हैपी मदर्स डे

कोई कहता है अच्छे कर्म करोगे

तो मरने के बाद स्वर्ग मिलेगा,

मैं कहता हूं कि मां की सेवा करोगे

तो जीते जी स्वर्ग मिलेगा।

हैपी मदर्स डे

15:08 (IST) 11 May 2025
Happy Mother's Day Quotes: हैप्पी मदर्स डे

तपते बदन पर भीगा रुमाल रखती है मां,

कितनी शिद्दत से मेरा ख्याल रखती है मां,

हैप्पी मदर्स डे मम्मी

14:53 (IST) 11 May 2025
Happy Mother’s Day shayari: Happy Mother’s Day shayari

यूं ही नहीं गूंजती किल्कारियां घर आंगन के हर कोने में,

जान हथैली पर रखनी पड़ती है, मां को मां होने में।

हैप्पी मदर्स डे

14:39 (IST) 11 May 2025
Happy Mother’s Day wishes

मां की एक दुआ जिंदगी बना देगी,

खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी,

कभी भूल के भी ना मां को रूलाना

एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी।

हैप्पी मदर्स डे

14:23 (IST) 11 May 2025
Happy Mother's Day 2025 Wishes: मदर्स डे 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं

उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता,

दुनिया साथ दे ना दे,

मां का प्यार कभी कम नहीं होता।

मदर्स डे 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!

13:59 (IST) 11 May 2025
Mother's Day Quotes: मदर्स डे 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!

हर मर्ज की दवा होती है मां,

बच्चे को तकलीफ हो तो एक पांव पे खड़ी रहती है मां।

13:40 (IST) 11 May 2025
Happy Mother's Day Quotes: मदर्स डे की शुभकामनाएं

तपते बदन पर भीगा रुमाल रखती है मां,

कितनी शिद्दत से मेरा ख्याल रखती है मां,

हैप्पी मदर्स डे मम्मी

13:37 (IST) 11 May 2025
Happy Mother's Day Messages: मदर्स डे की शुभकामनाएं

मांग लूं यह दुआ कि फिर यहीं जहां मिले,

फिर वहीं गोद मिले, फिर वहीं मां मिले।

हैप्पी मदर्स डे मां

13:23 (IST) 11 May 2025
Happy Mother's Day Wishes: हैप्पी मदर्स डे मां

मां तुम मेरा पूरा संसार हो,

मैं जो कुछ भी हूं आज तुम्हारा ही बनाया इंसान हूं।

हैप्पी मदर्स डे मां

मां और सासू मां के लिए Gold Earrings

13:15 (IST) 11 May 2025
Happy Mother's Day 2025

जब-जब कागज पर लिखा मैंने मां का नाम

कलम अदब से बोल उठी हो गए तुम्हारे चारों धाम।

हैप्पी मदर्स डे

13:09 (IST) 11 May 2025
Happy Mother's Day 2024 Wishes: हैप्पी मदर्स डे

मां की दुआएं मेरी मुसीबतों से इस कदर टकराती हैं,

जमाने की हर बलाए उनके काले टीके से घबराती है।

हैप्पी मदर्स डे

12:59 (IST) 11 May 2025
Happy Mother's Day Maa

मां के आंचल में पता नहीं क्या जादू है

कि उसमें छुपकर सारे दुख छू-मंतर हो जाते हैं!

मदर्स डे की शुभकामनाएं

Happy Mother's Day 2025 Wishes LIVE

12:54 (IST) 11 May 2025
Happy Mother's Day Maa: हैपी मदर्स डे मम्मी

जब भी चलती है कभी आंधी गम की,

मां की ममता आज भी छुपा लेती है अपनी बाहों में।

हैपी मदर्स डे मम्मी

वर्किंग हैं तो अपने बच्चे के लिए इस तरह बनाएं डाइट प्लान

12:45 (IST) 11 May 2025
Happy Mother's Day Shayari in Hindi

उन बूढ़ी बुजुर्ग उंगलियों में कोई ताकत तो न थी,

मगर मेरा सिर झुका तो कांपते हाथों ने जमाने भर की दौलत दे दी।

मदर्स डे की शुभकामनाएं।

12:37 (IST) 11 May 2025
Happy Mother's Day Wish

मां तेरा होना ही सबसे बड़ी ख़ुशी है

और जो तू न हो तो सारी खुशियां अधूरी हैं।

Happy Mother's Day Maa

12:22 (IST) 11 May 2025
Happy Mother's Day 2025 Wishes LIVE: हैप्पी मदर्स डे शायरी

जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,

गोद मे उठाकर जब मं ने प्यार किया था।

हैप्पी मदर्स डे!

12:09 (IST) 11 May 2025
Happy Mother’s Day 2025 Hindi Wishes

जो मांगू वो दे दिया कर ऐ जिंदगी

तू बस मेरी मां जैसी बन जा।

हैप्पी मदर्स डे

12:00 (IST) 11 May 2025
Happy Mother's Day 2025: मदर्स डे पर मां को भेजें ये प्यार भरे संदेश

मां ने सिर पर हाथ रखा

तब चैन मिला बीमारी में,

अब पता चला कि एक मसीहा भी रहता है

घर की चारदीवारी में।

हैप्पी मदर्स डे

11:51 (IST) 11 May 2025
हैप्पी मदर्स डे 2025

मदर्स डे पर मां को भेजें ये संदेश

सारी दुनिया देख ली इन आंखों से

लेकिन सुकून मिला मां बस तेरे आंचल में।

11:47 (IST) 11 May 2025
Happy Mother's Day 2025: मदर्स डे की शायरी

हालातों से लड़ना सिखाती है मां,

हर मुश्किल को बस अपनी बातों से ही आसान बना देती है मां,

जिंदगी जीने का सही सार बताती है मां।

हैप्पी मदर्स डे 2025

11:40 (IST) 11 May 2025
Happy Mother's Day: हैप्पी मदर्स डे 2025

मां की गोद ही है वो जन्नत

जहां मिलता है हर गम का मरहम।

हैप्पी मदर्स डे 2025

11:32 (IST) 11 May 2025
Happy Mother's Day Wish: मदर्स डे के बधाई संदेश

जिसके बिना है मेरी दुनिया अधूरी, मां तू मेरे जीवन का अनमोल रत्न है।

हैप्पी मदर्स डे

11:07 (IST) 11 May 2025
Happy Mother’s Day

आप मेरे लिए हमेशा मेरी दुनिया रहेंगी मां।

Happy Mother’s Day

11:04 (IST) 11 May 2025
Happy Mother's Day 2025 Wishes LIVE: हैप्पी मदर्स डे

मां के बिना जीवन चुभती धूप सा

उनके आंचल में है सुखमय छांव।

हैप्पी मदर्स डे

10:57 (IST) 11 May 2025
Happy Mother's Day 2025 Wishes: इन संदेशों के साथ मां को कहें थैंक्यू

मेरी तकलीफ में मुझसे ज्यादा मेरी मां ही रोई है,

खिला-पिला के मुझको मां मेरी कभी भूखे पेट भी सोयी है।

थैंक्यू मां, हैप्पी मदर्स डे

10:54 (IST) 11 May 2025
Mother's Day 2025 Wishes: मदर्स डे की शुभकामनाएं

हर रिश्ते में मिलावट देखी,कच्चे रंगों की सजावट देखी,लेकिन सालों साल देखा है मां को,उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,ना ममता में कभी मिलावट देखी!

10:45 (IST) 11 May 2025
Mother's Day 2025 Wishes LIVE: हैप्पी मदर्स डे

मंजिल दूर और सफर बहुत है,छोटी सी जिदंगी की फिक्र बहुत है,मार डालती ये दुनिया कब का हमें,लेकिन मेरी मां की दुआओं में असर बहुत है।

10:33 (IST) 11 May 2025
Happy Mother's Day Wishes in Hindi LIVE: हैप्पी मदर्स डे

दास्तान मेरे लाड प्यार की बस,

एक हस्ती के गिर्द घूमती है,

प्यार जन्नत से इसलिए मुझे है,

ये मेरी मां के कदम चूमती है।

10:27 (IST) 11 May 2025
Happy Mother’s Day 2025 Wishes in Hindi: अपनी मां को भेजें ये प्यारा सा मैसेज

मां की ममता कौन भूलाए,कौन भूला सकता है वो प्यार,किस तरह बताएं कैसे जी रहे हैं हम,तू तो बैठी परदेस में, गले तुझे कैसे लगाएं।लेकिन भेज रहा है प्यार इस मैसेज में,तेरा बेटा मेरी मां।

हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother’s Day) मनाया जाता है। वहीं, इस साल ये खास दिन 11 तारीख को यानी कल मनाया जाएगा।