Happy Mother’s Day 2024 Wishes Images, Status, Quotes, Messages, Shayari: मई माह का दूसरा रविवार तमाम माताओं को समर्पित होता है। इस खास को मदर्स डे (Mother’s Day) के रूप में मनाया जाता है। यानी इस वर्ष मदर्स डे आज,12 मई को मनाया जा रहा है। ऐसे में बच्चे अभी से तैयारियों में जुट चुके हैं। अपनी मां के लिए मदर्स डे के मौके को सबसे खास बनाने के लिए कुछ लोग जहां कोई खास गिफ्ट खरीद रहे हैं, तो कई कहीं दूर ट्रिप पर जाने का प्लान बना रहे हैं। हालांकि, अगर आप घर से दूर हैं या किसी कारणवश अपनी मम्मी के लिए ऐसा कुछ नहीं कर सकते हैं, तो आप उन्हें प्यार भरे मैसेज भेजकर भी उनके लिए इस दिन को बेहद खास बना सकते हैं।

Happy Mother’s Day 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: Download and Send

यहां हम आपके लिए मदर्स डे के कुछ ऐसे ही खास बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं। आप इन संदेशों को सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी मां को भेजकर उन्हें एहसास दिला सकते हैं कि वे आपके जीवन में कितनी अहम हैं और आप इस दुनिया में सबसे अधिक प्यार केवल उनसे ही करते हैं, तो आइए नजर डालते हैं इन प्यार भरे संदेशों और तस्वीरों पर-

Live Updates

मदर्स डे पर ये खास संदेश भेजकर जताएं मां के लिए प्यार-

15:23 (IST) 12 May 2024
मदर्स डे पर ये खास संदेश भेजकर जताएं मां के लिए प्यार

कभी खिलौनों से खिलाया है, कभी आंचल में छुपाया है,

गलतियां करने पर भी मां ने मुझे हमेशा प्यार से समझाया है।

हैप्पी मदर्स डे मां

14:43 (IST) 12 May 2024
Happy Mother's Day Images

13:59 (IST) 12 May 2024
हैप्पी मदर्स डे शायरी

जब-जब कागज पर लिखा मैंने मां का नाम,

कलम अदब से बोल उठी हो गए तुम्हारे चारों धाम।

हैप्पी मदर्स डे

13:23 (IST) 12 May 2024
Happy Mother's Day Mumma

उस महिला को जो मेरे सारे राज जानती है और फिर भी मुझसे प्यार करती है- Happy Mother's Day

12:47 (IST) 12 May 2024
Happy Mother's Day: इन संदेशों के साथ मां को कहें हैप्पी मदर्स डे

हैप्पी मदर्स डे मां! आप सबसे मजबूत और सबसे ज्यादा ख्याल रखने वाली महिला हैं, जिन्हें मैं जानता हूं। मैं अपने जीवन में आपको पाकर बहुत आभारी हूं।

12:13 (IST) 12 May 2024
Happy Mother's Day 2024: मदर्ड डे की ढेरों शुभकामनाएं

उसके रहते जीवन में नहीं रहता कोई गम,

जब भी आएं आंखों में आंसू वो रहती है हमेशा संग,

यही होती है मां और उसका प्यार जो कभी हमारे लिए नहीं होता कम।

Happy Mother's Day

11:32 (IST) 12 May 2024
Happy Mother's Day Maa

जब भी चलती है कभी आंधी गम की,

मां की ममता आज भी छुपा लेती है अपनी बाहों में।

हैपी मदर्स डे मम्मी

10:56 (IST) 12 May 2024
Happy Mother's Day Shayari: हैप्पी मदर्स डे शायरी

उसके रहते जीवन में नहीं रहता कोई गम,

जब भी आएं आंखों में आंसू वो रहती है हमेशा संग,

यही होती है मां और उसका प्यार, जो कभी हमारे लिए नहीं होता कम।

10:34 (IST) 12 May 2024
Happy Mother's Day 2024: मदर्ड डे की ढेरों शुभकामनाएं

रुके तो चांद जैसी है मां,

चले तो हवाओं जैसी है मां,

कड़ी धूप में भी छांव जैसी है मां।

Happy Mother's Day 2024

10:18 (IST) 12 May 2024
इन संदेशों के साथ मां को कहें हैप्पी मदर्स डे

मेरी भूख का तुझे ख्याल है

'खाना खा लिया?' बस यही सवाल है

मां तेरा प्यार दुनिया में सबसे बेमिसाल है।

Happy Mother's Day 2024

09:55 (IST) 12 May 2024
मदर्स डे 2024 की बधाई

मां शब्दों से परे वो एक एहसास है जिसके बिना जीवन का कोई अर्थ नहीं है।

Happy Mother's Day 2024

09:24 (IST) 12 May 2024
मदर्ड पर इस अंदाज में जताएं मां से प्यार

दुआ देने वाले कई लोग होते हैं लेकिन दिल से दुआ देने वाली सिर्फ मां होती है। मेरे लिए इतना सब करने के लिए थैंक्यू मां, हैप्पी मदर्स डे।

08:54 (IST) 12 May 2024
Happy Mother’s Day 2024 Hindi Wishes: मदर्स डे की शुभकामनाएं

मां की लोरी, वो दूध की कटोरी

हाथों की थपकी, वो नींद की झपकी

जोर से रोने पर मां का भाग के आा

याद आता है मां तेरे हाथों का खाना

हैप्पी मदर्स डे

08:39 (IST) 12 May 2024
Happy Mother's Day Images

08:15 (IST) 12 May 2024
Happy Mother’s Day 2024

उन बूढ़ी बुजुर्ग उंगलियों में कोई ताकत तो न थी,

मगर मेरा सिर झुका तो कांपते हाथों ने जमाने भर की दौलत दे दी।

मदर्स डे की शुभकामनाएं।

07:52 (IST) 12 May 2024
हैप्पी मदर्स डे शायरी

मां जैसी ममता किसी रिश्ते में नहीं होती,

सचमुच मां किसी फरिश्ते से कम नहीं होती।

हैप्पी मदर्स डे

07:23 (IST) 12 May 2024
Happy mother's Day Images

06:30 (IST) 12 May 2024
हैप्पी मदर्स डे संदेश

'मां' की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,

खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी,

कभी भूल से भी 'मां' को ना रूलाना,

एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी!

हैप्पी मदर्स डे

06:14 (IST) 12 May 2024
Happy Mother's Day 2024 Hindi Quotes

मुझको शिक़ायत करनी है सबकी

मुझको सताते हैं मा

अब तू छुपा ले पास बुला ले,

मन है अकेला यहां।

हैप्पी मदर्स डे मम्मी

20:04 (IST) 11 May 2024
Happy Mother's Day Hindi wishes shayari

मांग लूं यह दुआ कि फिर यहीं जहां मिले,

फिर वहीं गोद मिले, फिर वहीं मां मिले।

हैप्पी मदर्स डे मां

19:41 (IST) 11 May 2024
मदर्स डे शुभकामना संदेश

मेरी छोटी से छोटी खुशी के लिए तुमने बहुत कुछ हारा है,

हुआ जब भी दर्द कोई मुझे मां, मैंने बस तुझको पुकारा है।

मदर्स डे की शुभकामनाएं मां

19:23 (IST) 11 May 2024
Mother's Day 2024 Wishes quotes

मंजिल दूर और सफर बहुत है,

छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,

मार डालती यह दुनिया कब की हमें

लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!

हैप्पी मदर्स डे मां!

19:07 (IST) 11 May 2024
Happy Mother's Day Shayari in Hindi

मां तेरा होना ही सबसे बड़ी ख़ुशी है

और जो तू न हो तो सारी खुशियां अधूरी हैं।

Happy Mother's Day Maa!

18:39 (IST) 11 May 2024
Happy Mother's Day 2024 Hindi Wishes

मां के बिना जीवन चुभती धूप सा

उनके आंचल में है सुखमय छांव।

हैप्पी मदर्स डे

18:25 (IST) 11 May 2024
Happy Mother’s Day 2024 Hindi Wishes Images

18:16 (IST) 11 May 2024
Happy Mother's Day Shayari in Hindi

उन बूढ़ी बुजुर्ग उंगलियों में कोई ताकत तो न थी,

मगर मेरा सिर झुका तो कांपते हाथों ने जमाने भर की दौलत दे दी।

मदर्स डे की शुभकामनाएं।

18:15 (IST) 11 May 2024
Happy Mother's Day Shayari

चलती फिरती आंखों से अज़ान देखी है,

मैंने जन्नत तो नहीं लेकिन मां देखी है।

हैप्पी मदर्स डे

मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother’s Day) मनाया जाता है। यानी इस साल ये खास दिन 12 तारीख को मनाया जाएगा।