Happy Mother’s Day 2024 Hindi Quotes Wishes, Images, Status, Messages, Shayari: मां के लिए वैसे तो हर दिन खास होना चाहिए, लेकिन अगर आप रोज अपनी मां को खास फील नहीं करवा पाते तो आपको मदर्स डे के दिन उन्हें खास महसूस जरूर करवाना चाहिए। दरअसल, ये दिन ऐसा है जब आप अपनी मां को बता सकते हैं कि भले ही आप उनसे रोज नहीं कहते पर उनसे प्यार बहुत करते हैं, उनकी परवाह बहुत करते हैं। ऐसे ही प्यारे मैसेज के साथ आप Mother’s Day पर अपनी मां को विश कर सकते हैं।
हर मां के दिल को छू लेंगे ये Messages

मैं कभी, बतलाता नहीं,
पर अंधेरे से डरता हूं मैं मां,
मैं कभी, दिखलाता नहीं,
तेरी परवाह करता हूं मैं मां।

सुने को मेरे समझ सका, ऐसा न कोई दिखता है,
मन को मेरे पढ़ ले ऐसा, मां की ही बस रिश्ता है।

लिखने पढ़ने की बात शुरू,
मां की ठंडी वो डांट शुरू,
क, ख, ग,उसका कहना,
तुतलाता मैं उसका हंसना,
ये सारे नगमे छूट गए,
हम घर से मां से दूर गए।

बचपन को जब मैं याद करूं, हर वक्त फरियाद करूं,
कोई नहीं तुझ जैसा मां, क्या किससे मैं बात करूं।
