Happy Mother’s Day 2024 Hindi Quotes Wishes, Images, Status, Messages, Shayari: आज मई महीने का दूसरा रविवार है। इसके साथ ही आज यानी 12 मई का दिन बेहद खास हो जाता है। बता दें कि दुनियाभर के कई देशों में मई के दूसरे संडे को मदर्स डे (Mother’s Day) के रूप में मनाया जाता है। वहीं, जैसा कि नाम से साफ है, ये खास दिन दुनियाभर की माताओं को समर्पित है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि मां के लिए कोई भी एक दिन काफी नहीं है लेकिन मदर्स डे के मौके पर भगवान के उस रूप को ये एहसास जरूर दिलाया जा सकता है कि वो कितनी खास हैं या उनके बच्चों के दिल में वे क्या स्थान रखती हैं। ऐसे में अगर इस मदर्स डे पर अपनी मां को ये एहसास करना चाहते हैं, तो कुछ प्यार भरे संदेश भेजकर मम्मी को प्यार से हैप्पी मदर्स डे कह सकते हैं।
Happy Mother’s Day 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: Download and Send
यहां हम आपके लिए मदर्स डे के कुछ ऐसे ही चुनिंदा मैसेजेस और खूबसूरत तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें अपनी मां को भेजकर आप उन्हें इस खास दिन की बधाई दे सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

तेरे आंचल में पता नहीं क्या जादू है मां,
कि उसमें छुपकर सारे दुख छू-मंतर हो जाते हैं!हैप्पी मदर्स डे मम्मी

बनके तेरा साया मैं तुझको थाम लूं
उठके रब से पहले मैं तेरा नाम लूं
रखूं तुझे पलकों तले पूजा करूं तेरी
तेरे सिवा तू ही बता क्या ज़िन्दगी मेरी।हैप्पी मदर्स डे मम्मी

आंखें दिखाए मुझे जब ज़िंदगी
याद मुझे आती है तेरे गुस्से की
डांटा भी तो तूने मुझे फूलों की तरह
क्यूं नहीं मां सारी दुनिया तेरी तरह।Happy Mother’s Day Maa, I love You

अपना नहीं तुझे सुख दुःख कोई,
मैं मुस्काया तू मुस्काई, मैं रोया तू रोई
मेरे हसने पे, मेरे रोने पे तू बलिहारी है,
ओ मां, ओ मां, ओ मां, ओ मां।Happy Mother’s Day Mumma