वैसे तो मां को हर दिन प्यार और सम्मान दिया जाना चाहिए, लेकिन मदर्स डे का दिन कुछ खास है। हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother’s Day) मनाया जाता है। इस साल ये दिन 14 तारीख को यानी कल मनाया जाएगा। वो मां ही है, जो जन्म के बाद से हर पल, हर सुख-दुख में किसी चट्टान की तरह अपने बच्चों के साथ खड़ी रहती है। मां की अहमियत को शब्दों में बयां कर पाना आसान नहीं होता है, लेकिन इस मदर्स डे अगर आप अपनी मां को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो कुछ प्यार भरे संदेश भेजकर उन्हें मदर्स डे विश कर सकते हैं।

मदर्स डे के मौके पर आप अपनी मां को दिल छू लेनी वाली कोई शायरी या कविता सुनाकर उन्हें विश कर सकते हैं। नीचें कुछ ऐसी ही कविताएं दी गई हैं, आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

मां ना होती तो वफा कौन करेगा,
ममता का हक भी अदा कौन करेगा,
रब हर एक मां को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।

Mother's Day, Poems on Mother's Day, Mother's Day Poem, Mother's Day date
मदर्स डे

तेरी तारीफ में और क्या अर्ज करूं मां,
खुदा ने भी तेरी सलामती की दुआ मांगी है।

Mother's Day, Poems on Mother's Day, Mother's Day Poem, Mother's Day date
मदर्स डे

उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता।

Mother's Day, Poems on Mother's Day, Mother's Day Poem, Mother's Day date
मदर्स डे

फूल कभी दोबारा नहीं खिलता,
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलता,
मिलते हैं लोग हजार लेकिन हजारों गलतियां,
माफ करने वाला मां का दिल नहीं मिलता

Mother's Day, Poems on Mother's Day, Mother's Day Poem, Mother's Day date
मदर्स डे

मां के आगे सारी कायनात झुक जाती है,
एक पल भी मां से दूर होता हूं तो,
दुनिया ही रुक जाती है।

Mother's Day, Poems on Mother's Day, Mother's Day Poem, Mother's Day date
मदर्स डे

FAQs

सबसे पहले मदर्स डे कब और किसने मनाया था?

सबसे पहले मदर्स डे अमेरिका की ऐना एम जारविस ने 8 मई 1914 को मनाया था।

क्या केवल मई में ही मनाया जाता है मदर्स डे?

नहीं। अमेरिका, भारत, न्यूजीलैं, कनाडा और कई देशों में इस पर्व को मई के दूसरे रविवार के दिन मनाया जाता है। वहीं, कुछ अन्य देशों में मदर्स-डे मार्च में भी सेलिब्रेट किया जाता है।