Happy Mother’s Day 2021 Wishes images, messages, status, quotes: हम सबके जीवन में मां का विशेष स्थान है। हमें इस दुनिया में लाने वाली मां न केवल हमसे बेइंतेहा प्यार करती हैं, बल्कि अच्छे संस्कार भी भरती हैं। मां से बच्चे के जीवन की शुरुआत होती है। अपने जीवन में मां की अहमियत को बताने के लिए मदर्स डे का आयोजन होता है। इस दिन लोग अपनी मां के लिए कुछ स्पेशल करते हैं ताकि उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आ जाए। साल 2021 में मातृत्व दिवस यानी मदर्स डे रविवार, 9 मई को मनाया जाएगा। इस खास मौके पर अगर आप अपनी मां से दूर हैं तो इन संदेशों के जरिये उन्हें अपनी नजदीक रहने का अहसास दिलाएं –

1. तेरे ही आंचल में निकला बचपन,
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो मां सब कहते पर मेरे लिए तो है तू भगवान।।
हैप्पी मदर्स डे

2. उसके होंठो पर कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक मां है जो कभी खफा नहीं होती।।
मदर्स डे की शुभकामनाएं

3. मां के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में मां का होना जरूरी है,
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।

4. आंखें खोलूं तो चेहरा मेरी मां का हो,
आंखें बंद हो तो सपना मेरी मां का हो,
मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं,
लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी मां का हो।