Happy Mother’s Day 2021 Wishes images, Whatsapp messages, status, quotes: दुनिया का सबसे खूबसूरत और अनमोल रिश्ता होता है मां और बच्चे का रिश्ता। मां के लिए कोई भी शब्द, लेख या उपाधि कम होगी। उनके प्यार और समर्पण को जिंदगी लगाकर भी जताया नहीं जा सकता है। 9 माह गर्भ में रखने और प्रसव की पीड़ा झेलने के बाद जब शिशु का जन्म होता है तो वो पल हर मां के लिए सबसे खुशनुमा होता है। हर मां की जिंदगी उनके बच्चों के इर्द-गिर्द ही घूमती है। बच्चे चाहे कितने भी बड़े क्यों न हो जाएं लेकिन मां के लिए वो हमेशा उनकी आंखों के तारे ही रहते हैं।
मां के प्यार और समर्पण को नमन करने के लिए हर साल मई के दूसरे रविवार को मातृ दिवस मनाया जाता है। आज इस खास मौके पर आप इन प्यार भरे मैसेजेज को शेयर कर सकते हैं –
1. हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है मां को,
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,
ना ममता में कभी मिलावट देखी।
2. मां ना होती तो वफा कौन करेगा,
ममता का हक भी कौन अदा करेगा,
रब हर एक मां को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।
3. इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
मां बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है।
हैप्पी मदर्स डे 2021
4. रुके तो चांद जैसी,
चले तो हवाओं जैसी,
मां ही है इस दुनिया
में भगवान जैसी।
मदर्स डे की शुभकामनाएं