Happy Mother’s Day 2019 Gift Ideas: मदर्स डे 12 मई 2019 को मनाया जाएगा। मां का तुलना आप दुनिया में किसी से नहीं कर सकते हैं। जैसा कि कहा जाता है कि हम भगवान नहीं देख सकते हैं इसलिए मां होती है। मां हमारी हर बात और इच्छा को बिना बोले समझ जाती है और इसलिए हमें भी उनके बारे में सोचना चाहिए। वैसे तो मां को अपने प्यार को जताने के लिए गिफ्ट्स की जरूरत नहीं होती हैं लेकिन फिर भी आप मदर्स डे के मौके पर अपनी मां को गिफ्ट्स दें और उन्हें बताएं कि वह आपके लिए कितनी खास है। उन्हें ऐसे गिफ्ट्स दें जिसे देखकर उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाए और उन्हें पता चले कि आपको अपनी मां के पसंद-नापसंद के बारे में पता है।
अपना समय दें:
एक मां के लिए अपने बच्चों का समय ही सब कुछ होता है। उन्हें किसी महंगें-महंगें गिफ्ट्स की जरूरत नहीं होती है। यदि समय कि कमी के कारण आप अपनी मां के साथ थोड़ी देर बैठकर बातें नहीं कर पाते हैं तो इस मदर्स डे आप एक प्रण लें आप अपनी मां को अपना थोड़ा समय तो जरूर देंगे।
हाथ का बना कुछ खिलाएं:
जरूरी नहीं है कि आप कुछ बहुत स्वादिष्ट खाना ही बना कर अपनी मां को खिलाएं। आपकी हाथ की बनीं चाय या फिर मैगी भी आपकी मां के लिए किसी स्वादिष्ट खाने से कम नहीं होगा। इसलिए इस मदर्स डे आप अपनी मां को कुछ ऐसा बनाकर खिलाएं जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाए।
स्पेशल गिफ्ट:
मदर्स डे के मौके पर मार्केट में बहुत सारी हैंडमेड चीजें मिलती हैं जैसे- फोटो फ्रेम, कॉफी मग और मॉम कैलेंडर। इन गिफ्ट्स की कीमत 200 से लेकर 2000 तक की भी होती है। साथ ही आप कार्ड पर कुछ प्यारा और अच्छा लिखकर भी अपनी मां को दे सकते हैं।
फिटनेस बैंड:
अगर आपकी मां फिटनेस फ्रीक हैं तो आप उन्हें फिटनेस बैंड भी दे सकते हैं। इस बैंड की मदद से आपकी मां अपने वॉक या रनिंग को ट्रैक कर सकती हैं। साथ ही अपनी हार्ट बीट को भी ट्रैक कर सकती हैं। उनके सेहत के लिए भी फिटनेस बैंड काफी प्रभावी होता है।
फुट मसाजर:
दिनभर कामकाज की भागदौड़ और उम्र के चलते कई बार आपकी मां को थकावट हो जाती है। ना सिर्फ शरीर में बल्कि पैरों में दर्द होने लगती है। ऐसे में आप उन्हें फुट मसाजर दे सकते हैं। इससे उन्हें काफी आराम मिलेगा।

