मदर्स डे नजदीक है और कई बच्चों को ने अपनी मम्मी के लिए यह दिन खास बनाने की तैयारी भी शुरू कर दी होगी। वैसे तो मां हर दिन सम्मान की हकदार होती हैं लेकिन समाज में मां के प्रभाव को बढ़ाने के लिए यह दिन मनाया जाता है। मदर्स डे हर साल मई के दूसरे सप्ताह में मनाया जाता है। यानी के मई के दूसरे सप्ताह में पड़ने वाले रविवार को यह दिन मनाया जाता है, इस बार यह दिन 14 मई को मनाया जाएगा। आज हर जगह मदर्स डे मॉर्डन तरीके से मनाया जाने लगा है। बता दें कि मदर्स 46 देशों में मनाया जाता है। इस दिन के लिए हमें इतिहास का शुक्रगुजार होना चाहिए की एक दिन मां और उसके मातृत्व के सम्मान में मनाने का मौका मिला। इस दिन बच्चे अपनी मां को उपहार देकर उनके प्रति अपने प्यार को जताते हैं। वैसे तो मां को कितना भी प्यार जताए वह उनके प्यार के मुकाबले कम ही होता है। लेकिन मां को समर्पित इस खास दिन पर हर बच्चे की यह कोशिश होती है कि वह उन्हें स्पेशल महसूस करा पाए। तो इस मदर्स डे यह खास मैसेज आपके मदर्स डे को भी स्पेशल बनाएंगे।
मां से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा
वो अगर उदास हो तो
हमसे भी मुस्काराया न जाए।

मेरी प्यार की लिस्ट में है सिर्फ तुम्हारा नाम,
सिलेक्शन की भी लिस्ट में है सिर्फ तुम्हारा नाम,
तुम ही मेरी मां हो और तुम ही मेरी दोस्त हो
मेरा प्यार हमेशा तुम्हारे साथ हो।

मां की ममता कौन भूलाए,
कौन भूला सकता है वो प्यार,
किस तरह बताएं कैसे जी रहे हैं हम,
तू तो बैठी परदेस में, गले तुझे कैसे लगाएं।
लेकिन भेज रहा है प्यार इस मैसेज में,
तेरा बेटा मेरी मां।

दास्तान मेरे लाड प्यार की बस,
एक हस्ती के गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए मुझे है,
ये मेरी मां के कदम चूमती है।

मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिदंगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब का हमें,
लेकिन मेरी मां की दुआओं में
असर बहुत है।


