Meerabai Jayanti ki Hardik Shubhkamnaye: भक्ति, प्रेम और समर्पण की प्रतीक संत कवयित्री तथा भक्त शिरोमणि मीरा बाई की जयंती हर साल बड़े श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाई जाती है। इस वर्ष उनकी जयंती 7 अक्टूबर, यानी आज मनाई जा रही है। मीरा बाई ने अपने जीवन को पूरी तरह श्रीकृष्ण-भक्ति में समर्पित कर दिया था। उनके पद और भजन आज भी लोगों के हृदय में ईश्वर के प्रति प्रेम और विश्वास की भावना जागृत करते हैं।

मीरा बाई ने अपने अमर भजनों के माध्यम से भक्ति की वह धारा प्रवाहित की, जो आज भी भक्तों को आध्यात्मिक आनंद से भर देती है। उन्होंने समाज की रूढ़ियों को तोड़कर ईश्वर-भक्ति का एक नया मार्ग दिखाया, जिसमें प्रेम, विश्वास और त्याग का अनमोल संदेश निहित है। ऐसे अवसर पर आप उनकी जयंती पर अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं।

मीरा की भक्ति से जग हुआ उजियार,
श्रीकृष्ण प्रेम में डूबी उनकी पुकार।
उनकी जयंती पर करें सब नमन,
भक्ति भाव से भर जाए ये जीवन।
आप सभी को मीरा बाई जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

मीरा के भजनों में प्रेम का सार,
हर शब्द में कृष्ण का है उद्गार।
उनकी जयंती पर यही संदेश,
भक्ति में मिले जीवन का विशेष।
मीरा बाई जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

भक्ति की मिसाल हैं मीरा महान,
कृष्ण प्रेम में किया सब कुर्बान।
उनकी राह पर चलें हम भी आज,
जीवन में आए सच्चा अंदाज।
मीरा बाई जयंती की शुभकामनाएं!

मीरा बाई की भक्ति अमर कहानी,
श्रीकृष्ण प्रेम में थी दीवानी।
उनकी जयंती पर करें सम्मान,
भक्ति से हो जीवन महान।
मीरा बाई जयंती की बधाई!

प्रेम, भक्ति और त्याग की मूरत,
मीरा ने दी जीवन की सूरत।
उनकी जयंती पर करें विचार,
भक्ति में है सच्चा संसार।
मीरा बाई जयंती की हार्दिक बधाई!

मीरा के गीतों में मधुरता बसी,
हर पंक्ति में कृष्ण की हंसी।
आज उनकी जयंती पर करें प्रणाम,
भक्ति से भर दें जीवन का धाम।
मीरा बाई जयंती की शुभकामनाएं!

कृष्ण प्रेम में डूबी मीरा महान,
त्याग और भक्ति से रचा इतिहास।
उनकी जयंती पर करें श्रद्धा प्रकट,
जीवन में भरें सच्चा विश्वास।
मीरा बाई जयंती की शुभकामनाएं!

मीरा की जयंती का शुभ दिन आया,
भक्ति का दीपक फिर जगमगाया।
उनकी सीख को जीवन में अपनाएं,
प्रेम और श्रद्धा से राह सजाएं।
मीरा बाई जयंती की बधाई!

भक्ति में लीन मीरा बाई का नाम,
हर युग में रहेगा उनका सम्मान।
उनकी जयंती पर दें ये दुआ,
हर मन में बसे श्रीकृष्ण की छुआ।
मीरा बाई जयंती की बधाई!

मीरा का प्रेम था निर्मल जल समान,
जिसमें डूबा हर भक्त का मान।
उनकी जयंती पर करें जयकार,
मीरा बाई अमर रहें बारंबार।
मीरा बाई जयंती की शुभकामनाएं!