Mahavir Jayanti Wishes 2025 (महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं): जैन समाज के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज महावीर जयंती देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है। सुबह से जैन मंदिरों में जैन अनुयायियों का तांता लगा हुआ है। सुबह की पहली किरण से ही महावीर स्वामी के नाम का जप किया जा रहा है। कहीं रथयात्रा निकाली जा रही है तो कहीं कलाशाभिषेक चल रहे हैं। घरों में भी विशेष पूजा-अर्चना हो रही है। महावीर स्वामी के बताए 5 सिद्धांत अगर कोई अपने जीवन में उतार ले तो उसका ये जन्म सफल हो सकता है। दरअसल, जैन समाज के 24वें और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म चैत्र शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को हुआ था। इसी लिए ये दिन मनाया जाता है। आज के दिन आप अपने प्रियजनों, परिजनों और दोस्तों को भक्तिमय संदेश भेजकर महावीर जयंती की शुभकामाएं दे सकते हैं।
Happy Mahavir Jayanti 2025 Wishes Images, Whatsapp Messages, Status, Quotes, Photos Mahavir Jayanti Ki Hardik Shubhkamnaye: इन संदेशों से अपनों को दें महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं-
सत्य-अहिंसा का डंका बजाया था महावीर नेमानवता का पाठ सबको पढाया था महावीर नेअज्ञान के अंधकार को मिटाया था महावीर नेजियो और जीने दो सिखाया था महावीर नेमहावीर जयंती की शुभकामनाए
सिद्धातों का सार, आचार्यों का साथ,अहिंसा का प्रचार, सत्य के विचार,यही है भगवान महावीर का जीवन सार ।
Happy Mahavir Jayanti 202
क्रोध को शांति से जीतें, दुष्ट को साधुता से जीतेंकृपण को दान से जीतें और असत्य को सत्य से जीतें।
महावीर जयंती की शुभकामनाएं !
सत्य-अहिंसा का डंका बजाया था महावीर नेमानवता का पाठ सबको पढाया था महावीर नेअज्ञान के अंधकार को मिटाया था महावीर नेजियो और जीने दो सिखाया था महावीर नेमहावीर जयंती की शुभकामनाएं !
भगवान महावीर के पावन उपदेश,हमारे जीवन का मार्गदर्शन है,उन्हें अपने जीवन में उतारें, यही हमारा कर्तव्य है,महावीर जयंती 2025 मंगलमय हो !

Mahavir jayanti messages
सत्य-अहिंसा धर्म हमारा, नवकार हमारी शान है,महावीर जैसा नायक पाया,जैन हमारी पहचान है।महावीर जयंती की शुभकामनाएं
भगवान महावीर को खोजने हम कहां जाएंगे,बिना ठिकाना उनको हम कहां पाएंगे।करो भक्ति चंदना जैसी बंधुओं,भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे।
Happy Mahavir Jayanti 2025
क्रोध को शांति से जीतें,दुष्ट को साधुता से जीतें,कृपण को दान से जीतें और असत्य को सत्य से जीतेंHappy Mahavir Jayanti 2025
आप हमेशा सत्य की राह पर चलेंभगवान महावीर आप मार्गदर्शन करें,और आप हमेशा खुश रहेंमहावीर जयंती की बहुत-बहुत बधाई।
भगवान महावीर के पावन उपदेश,हमारे जीवन का मार्गदर्शन है,उन्हें अपने जीवन में उतारें, यही हमारा कर्तव्य है,महावीर जयंती 2025 मंगलमय हो !

सिद्धातों का सार, आचार्यों का साथ,अहिंसा का प्रचार, सत्य के विचार,यही है भगवान महावीर का जीवन सार ।
Happy Mahavir Jayanti 2025
जग से लड़ा नहीं फिर भी जग जीता हैअपरिग्रह और अनेकांत का हमको मंत्र दिया हैउस जगत के महावीर को कोटि कोटि वंदन हैउनकी राहों पर चलकर आओ हम भी तोड़े भौतिक बंधनHappy Mahavir Jayanti 2025
सत्य-अहिंसा का डंका बजाया था महावीर नेमानवता का पाठ सबको पढाया था महावीर नेअज्ञान के अंधकार को मिटाया था महावीर नेजियो और जीने दो सिखाया था महावीर नेमहावीर जयंती की शुभकामनाएं
चलो आज से कुछ अच्छा करें,दिल से द्वेष और मन से अहंकार हरें,महावीर जयंती पर शुभकामनाएं 2025
सत्य की राह पर चलना आसान नहीं,भगवान महावीर के अलग हैं विचार,जीवन को बनाएं बेहतर और अपनाएं सच्चा धर्म,करें अपने जीवन में नया परिवर्तन,Happy Mahavir Jayanti 2025
महावीर जिनका नाम है,पालीताना जिनका धाम है,अहिंसा जिनका नारा है,ऐसे त्रिशला नंदन कोलाख प्रणाम हमारा है।
महावीर जयंती की शुभकामनाएं 2025 !
चलो मिलकर अहिंसा और सत्य की राह पर आगे बढ़ें,महावीर के सिद्धांतों को जीवन में भरें,आगे बढ़े और करें सत्य से काम,तभी बनाएंगा सबका जीवन आसान,महावीर जयंती की शुभकामनाएं 2025 !
शांति, करुणा और आत्म संयम का पाठ पढ़ाने वालेमहान तपस्वी को श्रद्धा सुमन।Happy Mahavir Jayanti 2025
भगवान महावीर के पावन उपदेश,हमारे जीवन का मार्गदर्शन है,उन्हें अपने जीवन में उतारें, यही हमारा कर्तव्य है,महावीर जयंती 2025 मंगलमय हो !
सिद्धों का सार, आचार्यों का पाठअहिंसा का प्रचार, धर्म का ज्ञानमुबारक हो आपको महावीर जयंती का त्योहार 2025
शांति, करुणा और आत्म संयम का पाठ पढ़ाने वाले
महान तपस्वी को श्रद्धा सुमन।
भगवान महावीर को खोजने हम कहां जाएंगे, बिना ठिकाना उनको हम कहां पाएंगे।
करो भक्ति चंदना जैसी बंधुओं, भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे।
महावीर जिनका नाम है,पलिताना जिनका धाम है,अहिंषा जिनका नारा है,ऐसे त्रिशला नंदन को लाख प्रणाम हमारी है।हैप्पी महावीर जयंती
Happy Mahavir Jayanti 2025
धर्म में दिखावा नहीं होना चाहिए क्योंकि दिखावे से सदा दुख होता है
आप सभी को महावीर जयंती की शुभकामानाएं!
क्रोध को शांति से जीतें,दुष्ट को साधुता से जीतें,कृपण को दान से जीतें और असत्य को सत्य से जीतेंHappy Mahavir Jayanti 2025
महावीर जयंती के इस पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!

