Happy Mahavir Jayanti 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Messages: महावीर जयंती को जैनियों द्वारा ऋषि महावीर की जयंती के रूप में मनाया जाता है। महावीर, जिसे वर्धमान के नाम से भी जाना जाता है। महावीर 24वें और अंतिम जैन ऋषि थे। महावीर जी अंतिम तीर्थंकर माना जाता है। इस साल 6 अप्रैल को महावीर जयंती है। इस दिन महावीर जी की रथ यात्रा निकाली जाती है और उनके द्वारा दिए गए ज्ञान को लोगों तक पहुंचाया जाता है। इसके अलावा लोग इस दिन एक-दूसरे को कोट्स और मैसेज भेजकर भी शुभकामनाएं देते हैं और महावीर जी से जुड़ी बातों की जानकारी देते हैं। यहां से सिंपल और ट्रेंडिंग कोट्स आप अपनों से शेयर कर सकते हैं-
Happy Mahavir Jayanti 2020 Wishes Images, Whatsapp Messages, Status, Quotes, Photos
1. ‘सत्य’, अहिंसा’ धर्म हमारा
‘नवकार’ हमारी शान है
‘महावीर’ जैसा नायक पाया
जैन हमारी पहचान है
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
2. अरिहंत की बोली
सिद्धों का सार
आचार्यों का पाठ
साधुओं का साथ
अहिंसा का प्रचार
हैपी महावीर जयंती
Happy Mahavir Jayanti 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Messages
3. महावीर जिनका नाम है
पालीताना जिनका धाम है
अहिंसा जिनका नारा है
ऐसे त्रिशला नंदन को प्रणाम हमारा है
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
4. महावीर जयंती के इस पावन पर्व पे
आपको और आपके पूरे परिवार को
मेरे और मेरे परिवार की तरफ से शुभकामना
हैपी महावीर जयंती
5. आपकी आत्मा से परे कोई भी शत्रु नहीं है
असली शत्रु आपके भीतर रहते हैं
वो शत्रु हैं क्रोध, घमंड , लालच, आसक्ति और घृणा
हैपी महावीर जयंती
6. क्रोध को शांति से जीतें,
दुष्ट को साधुता से जीतें,
कृपण को दान से जीतें,
असत्य को सत्य से जीतें।।
महावीर जयंती मंगलमय हो
7. अगर किसी से कुछ सीखा है तो
इन लोगों से सीखा
सेवा- श्रवण से
मर्यादा – राम से
अहिंसा – बुद्ध से
मित्रता – कृष्ण से
लक्ष्य – एकलव्य से
दान – कर्ण से
और तपस्या – महावीर से
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
भाव हैं तो भक्ति का सुमन जरुर खिलेगा
एक बार तो मुक्ति का सिंहासन भी हिलेगा।
श्री की गहराई मोती चुना करती है
चंदना बन कर देखिए वर्धमान जरूर मिलेगा।
Happy Mahavir Jayanti 2020
अहिंसा का डंका, बजाया था वीर ने
धर्म पर बलिदान, हटाया था वीर ने।
अज्ञान अंधकार , मिटाया था वीर ने
जियो और जीने दो, सिखाया था वीर ने।
Happy Mahavir Jayanti 2020
त्याग की बात तो हर कोई करता है
सत्य का नारा तो हर कोई कहता है।
उतारे कथनी को करनी बनाकर जीवन में
ऐसा महावीर तो एकाध हुआ करता है।
महावीर जयंती की शुभकामनाएं...
अगर किसी से कुछ सीखा है तो
इन लोगों से सीखा
सेवा- श्रवण से
मर्यादा – राम से
अहिंसा – बुद्ध से
मित्रता – कृष्ण से
लक्ष्य – एकलव्य से
दान – कर्ण से
और तपस्या – महावीर से
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
क्रोध को शांति से जीतें,
दुष्ट को साधुता से जीतें,
कृपण को दान से जीतें,
असत्य को सत्य से जीतें।।
महावीर जयंती मंगलमय हो
अरिहंत की बोली
सिद्धों का सार
आचार्यों का पाठ
साधुओं का साथ
अहिंसा का प्रचार
हैपी महावीर जयंती
आत्मा अकेले आती है अकेले चली जाती है,
न कोई उसका साथ देता है न कोई उसका मित्र बनता है
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
भगवान का अलग से कोई अस्तित्व नहीं है।
हर कोई सही दिशा में सर्वोच्च प्रयास कर के देवत्त्व प्राप्त कर सकता है
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
आपकी आत्मा से परे कोई भी शत्रु नहीं है
असली शत्रु आपके भीतर रहते हैं
वो शत्रु हैं क्रोध, घमंड , लालच, आसक्ति और घृणा
हैपी महावीर जयंती
स्वयं से लड़ो, बाहरी दुश्मन से क्या लड़ना ?
वह जो स्वयं पर विजय कर लेगा उसे आनंद की प्राप्ति हो
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
'सत्य', अहिंसा' धर्म हमारा
'नवकार' हमारी शान है
'महावीर' जैसा नायक पाया
जैन हमारी पहचान है
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
आपकी आत्मा से परे कोई भी शत्रु नहीं है।
असली शत्रु आपके भीतर रहते हैं ,
वो शत्रु हैं क्रोध, घमंड, लालच, आसक्ति और नफरत
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
सभी मनुष्य अपने स्वयं के दोष की वजह से दुखी होते हैं,
और वे खुद अपनी गलती सुधार कर प्रसन्न हो सकते हैं
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
किसी आत्मा की सबसे बड़ी गलती अपने असल रूप को ना पहचानना है ,
और यह केवल आत्म ज्ञान प्राप्त कर के ठीक की जा सकती है
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
महावीर जिनका नाम है
पलिताना जिनका धाम है
अहिंषा जिनका नारा है
ऐसे त्रिशला नंदन को लाख
प्रणाम हमारी है
हैप्पी महावीर जयंती