Happy Mahavir Jayanti 2019 Wishes Images, Messages, Photos, and Status: महावीर जैन धर्म के 24वें भगवान हैं और इस साल यह 17 अप्रैल 2019 को सेलिब्रेट किया जाएगा। महावीर जयंती के दिन महावीर जी की मूर्ति को स्नान करवाया जाता है और बड़े पैमाने पर शोभायात्रा भी निकलती हैं। जैन धर्म के लोग इस दिन विशेष रूप से मंदिरों में जाते हैं और प्रार्थना करते हैं। बिहार, गुजरात, राजस्थान और कोलकाता स्थित जैन मंदिरों को विशेष रूप से सजाया जाता है और शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है। जैन धर्म के लोग अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर इस खास दिन को सेलिब्रेट करते हैं। यदि आप अपने दोस्त या परिवार के सदस्यों से नहीं मिल पाते हैं तो उन्हें ये मैसेज और फोटोज भेडकर विश जरूर करें।
महावीर जिनका नाम है,
पालीताना जिनका धाम है,
अहिंसा जिनका नारा है,
ऐसे त्रिशला नंदन को लाख प्रणाम हमारा है.
महावीर जयंती की शुभकामनाएं।।
Happy Mahavir Jayanti 2019
क्रोध को शांति से जीतें,
दुष्ट को साधुता से जीतें,
कृपण को दान से जीतें और असत्य को सत्य से जीतें
Happy Mahavir Jayanti 2019
अरिहंत की बोली
सिद्धों का सार
आचार्यों का पाठ
साधुओं का साथ
अहिंसा का प्रचार
मुबारक हो आपको महावीर जयंती का त्योहार
Happy Mahavir Jayanti 2019
धर्म में दिखावा नहीं होना चाहिए
क्योंकि दिखावे से सदा दुख होता है
ऐसे अनमोल विचार थे भगवान महावीर के
Happy Mahavir Jayanti 2019
छोड़ो सारे वैर-विरोध
कभी न मन में लाना क्रोध
बच्चो यह सब बातें समझना
अच्छाई के मार्ग पर चलना
महावीर के शुभ वचनों का
जीवन में सब पालन करना।।
Happy Mahavir Jayanti 2019
महावीर जिनका नाम है,
पलिताना जिनका धाम है,
अहिंसा जिनका नारा है,
ऐसे त्रिशलानंदन को,
लाख बार प्रणाम है।।
Happy Mahavir Jayanti 2019

Highlights
महावीर जयंती पर भेजें दोस्तों को प्यारा संदेश
महावीर जिनका नाम है,
पलिताना जिनका धाम है,
अहिंसा जिनका नारा है
ऐसे त्रिशलानंदन को
लाख बार प्रणाम है।
महावीर जयंती के मौके पर दोस्तों को भेजें यह इमेज
महावीर जयंती पर दोस्तों को भेजें ये शानदार मैसेज और कोट्स
क्रोध को शांति से जीतें,
दुष्ट को साधुता से जीतें,
कृपण को दान से जीतें,
असत्य को सत्य से जीतें
महावीर जयंती मंगलमय हो
महावीर जयंती के मैसेज और कोट्स
May Lord Mahavir bless you with knowledge.
Happy Mahavir Jayanti!
महावीर जयंती का पर्व दोस्तों और रिश्तेदारों को विश कर के मनाएं
धर्म में दिखावा नहीं होना चाहिए
क्योंकि दिखावे से सदा दुख होता है
ऐसे अनमोल विचार थे भगवान महावीर के
Happy Mahavir Jayanti 2019
महावीर जयंती के मौके पर दोस्तों को भेजें ये बेहतरीन मैसेज, स्टेटस और कोट्स
The best way to observe such an auspicious occasion is to strive for peace, and strengthen the bonds of brotherhood.
Happy Mahavir Jayanti!
महावीर जयंती पर भेजें दोस्तों को इमेजेज और दें बधाईयां

महावीर जयंती की दोस्तों को दें हार्दिक शुभकामनाएं
क्रोध को शांति से जीतें,दुष्ट को साधुता से जीतें,कृपण को दान से जीतें और असत्य को सत्य से जीतेंHappy Mahavir Jayanti 2019
Navkaar mantra hi hai mahamantra
Isse hota sabka mann nirmal sundar
Roz jpo shudh mann se hota anubhav
navkaar mantra hi hai mahamantra
जय महावीर जयंती!
मैं अरिहंतों को नमन करता हूँ ।
मैं सिद्धों को नमन करता हूँ ।
मैं आचार्यो को नमन करता हूँ ।
मैं उपाध्याओ को नमन करता हूँ ।
मैं लोक (जगत्) के सर्व साधुओ को नमन करता हूँ ।
ये पाँच नमन के उच्चार, सभी पापो का पूरा नाश करते हैं ।
और, सभी मंगलों में, यह बिलकुल प्रथम मंगल हैं ।
Satya Ahinsa Dharm hamara.
Navkar hamari shaan hai,
Mahaveer jaisa nayak paya
jain hamari pehchaan haia.
jai mahaveer jayenti
Adopt the path of Truth,
Knowledge and Non violence
Happy Mahavir Jayanti!
I always ask Lord Mahavir to give you what you DESERVE, Not what you DESIRE!! It is because your Desires may be few! But you Deserve a LOT! Happy Mahavir Jayanti!
आपकी आत्मा से परे कोई भी शत्रु नहीं है
असली शत्रु आपके भीतर रहते हैं
वो शत्रु हैं क्रोध, घमंड , लालच, आसक्ति और घृणा।। Happy Mahavir Jayanti।
Arihant ki boli,
siddhon ka saar,
acharyon ka path,
sadhuo ka sath,
ahinsa ka prachar! Happy Mahavir Jayanti!