Happy Mahavir Jayanti 2019 Wishes Images, Quotes, Status, SMS, Messages, Photos: 17 अप्रैल 2019 (बुधवार) को महावीर जयंती है। दुनियाभर में मौजूद जैन धर्म के लोग इस दिन को त्योहार के रूप में सेलिब्रेट करते हैं। इतिहासकारों के मुताबिक, महावीर का जन्म बिहार के वैशाली में एक राजसी परिवार में 599 ई.पू. में हुआ था। हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह चैत्र के 13वें दिन महावीर जयंती मनाई जाती है। महावीर को जैन धर्म का 24वां और अंतिम तीर्थांकर माना जाता है, जिन्होंने इस धर्म के प्रमुख सिद्धांतों का प्रतिपादन करने के साथ ही उन्हें व्यवस्थित रूप दिया। इनके विचारों में जो नयापन था, उससे समाज में एक वैचारिक क्रांति शुरू हुई और आगे चलकर उनके मत के आधार पर एक संस्थागत धर्म की शुरुआत हो गई जिसे जैन धर्म के नाम से जाना जाता है।
महावीर जयंती के दिन देश के बड़े जैन मंदिरों भक्तों की भारी भीड़ जमा होती है। इनमें गुजरात, राजस्थान, कोलकाता और बिहार के पावापुरी में स्थित मंदिर शामिल है। जहां विशेष अभिषेक और शोभायात्रा का आयोजन होता है। जैन धर्म के लोग विशेष अनुष्ठान करते हैं और जैन मुनियों के प्रवचन सुनते हैं। जैन समूदाय के लोग महावीर जयंती पर गरीबों को अन्न, कपड़े, पैसे और कई वस्तुएं दान करते हैं। सोशल मीडिया पर भी महावीर जयंती की धूम नजर आती है। लोग मंदिरों और शोभायात्रा की तस्वीरें पोस्ट करते हैं। इसके अलावा अपने करीबियों और खास लोगों को महावीर जयंती की बधाई देने के लिए शुभ संदेश भेजे जाते हैं। आप भी महावीर जयंती के ये खास बधाई संदेश, कोट्स, स्टेटस, एसएमएस, मैसेज और तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए भेजकर बधाई दे सकते हैं।
महावीर जयंती के इस पावन प्रव पे
आपको और आपके पुरे परिवार को
मेरे और मेरे परिवार की तरफ से
महवीर जयंती की बधाई
‘सत्य’ ‘अहिंसा’ धर्म हमारा,
‘नवकार’ हमारी शान है,
‘महावीर’ जैसा नायक पाया….
‘जैन हमारी पहचान है.’
जय महावीर जयंती!
अगर किसी से कुछ सीखा है तो
इन लोगों से सीखा
सेवा- श्रवण से
मर्यादा – राम से
अहिंसा – बुद्ध से
मित्रता – कृष्ण से
लक्ष्य – एकलव्य से
दान – कर्ण से
और तपस्या – महावीर से
क्रोध को शांति से जीतें,
दुष्ट को साधुता से जीतें,
कृपण को दान से जीतें,
असत्य को सत्य से जीतें
महावीर जयंती मंगलमय हो
महावीर जिनका नाम है,
पलिताना जिनका धाम है,
अहिंसा जिनका नारा है
ऐसे त्रिशलानंदन को
लाख बार प्रणाम है।


महावीर जयंती के मैसेज और स्टेटस
अरिहंत की बोली
सिद्धों का सार
आचार्यों का पाठ
साधुओं का साथ
अहिंसा का प्रचार
मुबारक हो आपको महावीर जयंती का त्योहार
Happy Mahavir Jayanti 2019
महावीर जयंती पर दोस्तों को भेजें ये इमेज
महावीर जयंती के अवसर पर दोस्तों को भेजें मैसेज
May the teachings of Lord Mahavir inspire you
Happy Mahavir Jayanti!
महावीर जयंती के मौके पर दोस्तों को भेजें ये इमेज
महावीर जयंती के मौके पर दोस्तों को करें विश
May the teachings of Lord Mahavir inspire you
Happy Mahavir Jayanti!
महावीर जयंती पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें इमेजेज

महावीर जयंती के मैसेज और कोट्स भेजकर दोस्तों को दें बधाईयां
May the holy words show you
The path to never ending happiness
Sending you warm wishes on this auspicious day
Happy Mahavir Jayanti!
महावी जयंती की दे दोस्तों को ढेर सारी बधाईयां
महावीर जयंती के इस पावन प्रव पे
आपको और आपके पुरे परिवार को
मेरे और मेरे परिवार की तरफ से
महवीर जयंती की बधाई
महावीर जयंती पर दें दोस्तों को शुभकामनाएं
'सत्य' 'अहिंसा' धर्म हमारा,
'नवकार' हमारी शान है,
'महावीर' जैसा नायक पाया….
'जैन हमारी पहचान है.'
जय महावीर जयंती!
जैन धर्म के लोग इस पर्व को बड़े ही धुमधाम से मनाते हैं। भगवान महावीर ने हमेशा से ही संसार को अहिंसा का संदेश दिया है।
जीव हत्या ना करें, किसी को ठेस न पहुंचाएं
अहिंसा ही सबसे महान धर्म है
सभी जीवों के प्रति सम्मान अहिंसा है
प्रत्येक आत्मा स्वयं में सर्वज्ञ और आनंदपूर्ण है
आनंद बाहर से नहीं आता
शांति और आत्म-नियंत्रण अहिंसा है
भगवान महावीर का जन्म आज के दिन हुआ था। उन्होंने समाज के लिए काफी प्रेरणादायक संदेश दिये थे। जिसमें मनुष्य जीवन का पूरा सार छिपा है। उन्होंने कहा था कि अहिंसा ही सबसे बड़ा धर्म है, खुद जीओ और दूसरों को भी जीने दो।
The Best way to observe
such auspicious occasion is to
strive for peace and strengthening
the bonds of brotherhood
Happy Mahavir Jayanti!
महावीर जयंती के इस मौके पर सभी श्रद्धालु जैन मंदिरों में जाकर भगवान महावीर की मूर्ति का जल अभिषेक करते हैं। भगवान को स्नान कराने के बाद इन्हें सिंहासन पर बैठाकर जुलूस निकाला जाता है। इस जुलूस में काफी संख्यां में जैन धर्मावलम्बी शामिल होते हैं।
भगवान महावीर अहिंसा, त्याग व समभाव की प्रतिमूर्ति माने जाते थे। इन्होंने त्याग और तपस्या की शक्ति से आत्मसाक्षात्कार किया था।
भगवान महावीर ने मोक्ष पाने के बाद पांच सिद्धांतों का बखान किया था। ये वो सिद्धांत हैं जिनके जरिए व्यक्ति के जीवन में पूर्ण समृद्ध और आंतरिक शांति होती है। पहला सिद्धांत अहिंसा, दूसरा सत्य, तीसरा अस्तेय, चौथा ब्रह्मचर्य और पांचवा है अपरिग्रह।
जैन धर्म के अनुयाइयों के लिए महावीर जयंती के पर्व का बहुत महत्व है, वे लोग इस खास दिन को एक महापर्व की तरह मनाते हैं। इस दिन जैन मंदिरों में महावीर की मूर्तियों का अभिषेक किया जाता है। इसके अलावा शोभायात्रा भी निकाली जाती है, जिसमें जैन समुदाय के लोग हिस्सा लेते हैं। महिलाएं और कुवारी लड़कियां साड़ी पहनकर इस खान को मनाती हैं।
भगवान महावीर का जन्म 599 ईसवीं पूर्व बिहार में लिच्छिवी वंश के महाराज सिद्धार्थ और महारानी त्रिशला के घर हुआ था। उनके बचपन का नाम वर्धमान था। संसार में उनके आने के बाद बिहार राज्य तरक्की की ओर बढ़ने लगा था।
वर्धमान ने 30 वर्ष की आयु में ज्ञान प्राप्त करने के लिए घर-परिवार छोड़ दिया और सत्य, अहिंसा और प्रेम की शक्ति को महसूस किया। वर्धमान में क्षमा करने का एक अद्भुत गुण था और कहा जाता है कि क्षमा वीरस्य भूषणम। जिसके बाद उन्हें महावीर कहा जाने लगा। तीर्थंकर महावीर ने अपने सिद्धांतों को जनमानस के बीच रखा। उन्होंने ढोंग, पाखंड, अत्याचार, अनाचारत व हिंसा को नकारते हुए दृढ़तापूर्वक अहिंसक धर्म का प्रचार किया। उनके कहे कुछ अनमोल वचन आप अपने दोस्तों को मैसेज के तौर पर भी भेज सकते हैं।
व्यक्ति अपने विचारों से निर्मिक एक प्राणी है
वह जो सोचता है वही बन जाता है
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
महावीर जी के जीवन पर प्रकाश डाले तो उन्होंने 12 साल तक कठोर तपस्या की थी। इस दौरान उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई. महावीर जी ने अपने जीवन में कई उपदेश भी दिए हैं। जैस महात्मा गांधी का विचार था की अहिंसा के रास्ते पर चलना चाहिए ठीक वैस ही महावीर जी अहिंसा के रास्ते पर जाने की बात करते थे। इस खास मौके पर अपनों को यह संदेश भेज सकते हैं -
व्यक्ति अपने विचारों से निर्मिक एक प्राणी है.
वह जो सोचता है वही बन जाता है.
अगर किसी से कुछ सीखा है तो
इन लोगो से सिखा
सेवा- श्रवण से
मर्यादा : राम से
अहिंसा : बुद्ध से
मित्रता :क्रिशन से
लक्ष्य :एकलव्य से
दान : कर्ण से
और तपस्या:महावीर से
हैप्पी महावीर जयंती