Happy Maha Shivratri 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: शिवरात्रि यानि भगवान शिव की रात। भगवान शिव के लिए सबसे बड़ा महापर्व है महाशिवरात्रि। यह फागुन मास के कृष्णपक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। मान्यताओं के अनुसार इस पृथ्वी की शुरुआत इसी दिन से हुई। इसी दिन भगवान शिव का विवाह माता पार्वती से हुआ था। महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव के साथ-साथ माता पार्वती की भी पूजा की जाती है। शिवरात्रि हर मास में मनाई जाती है। कुछ लोग प्रत्येक शिवरात्रि को उपवास रख कर भगवान शिव की पूजा करते हैं लेकिन फागुन मास के चतुर्दशी में महाशिवरात्रि मनाई जाती है। इस दिन पूरा देश शिवमय होता है। अधिकांश लोग उपवास रखते हैं और भगवान शिव और पार्वती की अराधना करते हैं। पूरे देश के शिवालयों में धूम रहती है।
Mahashivratri 2024 Date, Puja Vidhi, Muhurat LIVE
शिवरात्रि को उत्सव के रूप में भी मनाया जाता है। मान्यताओं के अनुसार समुद्र मंथन के समय हलाहल नाम का विष मिला। इस विष में संपूर्ण ब्रह्मांड को नष्ट करने की क्षमता थी, इसलिए इसे नष्ट करना जरूरी था। यह काम सिर्फ भगवान शिव ही कर सकते थे।
भगवान शिव ने इस विष को पी लिया जिससे उनका गला नीला पड़ गया और इससे बहुत पीड़ा हुई। इस पीड़ा को मिटाने के लिए भगवान को रात भर जागना था। उन्हें रात भर जगाने के लिए देवताओं ने पूरी रात अलग-अलग नृत्य और संगीत बजाए। तब से महाशिवरात्रि के दिन उत्सव मनाने का चलन है। महाशिवरात्रि के मौके पर आप भी अपने दोस्तों और साथियों को इस दिन की बधाई देना चाहते हैं तो इन भक्ति से भरपूर मैसेज को भेजें।

तेरी चौखट पर सिर रख दिया है
भार मेरा उठाना पड़ेगा,
मैं भला हुँ बुरा हूँ मेरे भोले भंडारी
मुझको अपना बनाना पड़ेगा।
हैप्पी महाशिवरात्रि !

आओ भगवान शिव का नमन करें ।
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे
शिवरात्रि की हार्दिक बधाई! बोलो हर हर महादेव !!

जो भी करें महाशिवरात्रि में अभिषेक
पूरी हो उसकी हर मुराद,
जो भी पढ़ें यह मैसेज
उसके भी पूरे हो हर ख्वाब।
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई !

भोलेशंकर को मानना है
तो शिवालय आना होगा,
भोले का भक्त बनना है
तो केवल सच्चे मन से मुस्कुराना होगा।

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूं,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं।
हैप्पी महाशिवरात्रि 2024