महाशिवरात्रि का यह पावन त्योहार इस साल 21 फरवरी को मनाया जाएगा। शिवरात्रि भगवान शिव को समर्पित किया जाता है। लोग इस दिन व्रत रखते हैं। इतना ही नहीं कई लोग घर पर रहकर भगवान शिव की आराधना करते हैं, तो कुछ आस-पास के मंदिरों में जाकर पूजा करते हैं। पूजा में लोग कई तरीके के चीज शामिल करते हैं और शिवलिंग पर चढ़ाते हैं। हर चंद्र मास का चौदहवाँ दिन तथा अमावस्या से पूर्व का एक दिन शिवरात्रि के नाम से जाना जाता है। इस दिन को लोग बड़े धूम-धाम से सेलिब्रेट करते हैं। यहां तक की अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को सोशल मीडिया के जरिए मैसेज और कोट्स भी भेजते हैं और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दिया करते हैं।
1. भक्ति शिव की करें ताकि शिव शक्ति मिले,
शिवरात्रि के शुभ अवसर पर
आपके जीवन को एक नई अच्छी शुरूआत मिले।।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
2. भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता है,
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी आता भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं।।
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
3. बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातो रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
4. शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Highlights
शिव की महिमा अपारशिव करते सबका उद्धारउनकी कृपा आप पर सदा बनी रहेऔर आपके जीवन में आएं खुशियां हज़ार
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बनें उस शिवजी के चरणों की धूल
आओ मिलकर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल
शंकर की ज्योति से नूर मिलता है
भक्तों के दिलों को सुकून मिलता है
शिव के द्वार आता है जो भी
सबको फल जरूर मिलता है।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
भोले आएं आपके द्वारा
भर दें जीवन में खुशियों की बहार
ना रहे जीवन में कोई भी दुख
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख
शिव की महिमा अपरम्पार,
शिव करते सबका उद्धार।
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे
आपको और आपके परिवार को
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का यह त्योहार है।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
आज जमा लो भांग का रंग
आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग
भगवान भोले की कृपा बसरे आप पर
जीवन में भर जाए नई उमंग।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
भोले बाबा की पूजा करेंगे
तभी सारे बिगड़े काम बनेंगे।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धूल
आओ मिल कर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल।
शंकर की ज्योति से नूर मिलता है
भक्तों के दिलों को सुकून मिलता है
शिव के द्वार आता है जो भी
सबको फल जरूर मिलता है।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
सत्य शिव हैं, अनंत शिव हैं,
अनादि शिव हैं, ओंकार शिव हैं,
शिव ही ब्रह्म, शिव ही शक्ति
हैप्पी महाशिवरात्रि
आई है शिवरात्रि मेरे भोले का है दिन
शिव की भक्ति में डूब जाने दो
शिव के चरणों में मुझे शीश झुकाने दो
Happy Maha Shivratri
भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता हैं,
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी आता भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
भोले शंकर जीवन में खुशियां ही खुशियां
भर दें आपकी ना रहे जीवन में कोई भी दुख
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख
महाशिवरात्रि की बधाई
Happy Maha Shivratri
भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का यह त्योहार है।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
भोले बाबा की पूजा करेंगे
तभी सारे बिगड़े काम बनेंगे।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
ॐ आस्था,
ॐ विश्वास,
ॐ ही शक्ति,
ॐ ही सारा संसार,
ॐ ही मंत्र
ॐ नमः शिवाय
Happy Mahashivaratri
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातों रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं।
आई है शिवरात्रि मेरे भोले का है दिन
शिव की भक्ति में डूब जाने दो
शिव के चरणों में मुझे शीश झुकाने दो
Happy Maha Shivratri
भगवान का मिलेगा आशीर्वाद, निकालेंगे जब शिव की बारात। यह संदेश प्रियजनों को दें। इससे लोग प्रेरित होकर भगवान की बारात निकालेंगे। ऐसे में सभी को भगवान का आशीर्वाद मिल सकेगा।
शिव की अस्तुति से मिलती है मुक्ति, करें उनकी ही भक्ति। शिवरात्रि पर ऐसा संदेश अपने प्रियजनों को भेजें। उनसे भी यह संदेश भेजने के लिए कहें।
अपने सगे-संबंधियों को शिवरात्रि पर मेसेज भेजकर बधाई दें। उसमें लिखें कि भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता है, दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैं।
पता है कौन हूं मैं
और कहां मुझे जाना है
मेरे महादेव ही मेरी मंजिल
उनके चरणों में ही मेरा ठिकाना है।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
काल भी तुम और महाकाल भी तुम
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्यम भी तुम।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
महादेव तेरे बगैर, सब व्यर्थ है मेरा…
मैं हूं तेरा शब्द, और तू अर्थ है मेरा…
हर हर महादेव...
Happy Maha Shivaratri…
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी...किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया...
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें.
जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं
और जो विष पीते हैं,
उन्हें देवों के देव महादेव कहते हैं
हर हर महादेव
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं...
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं
सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
पी के भांग जमा लो रंग
जिन्दगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
महा शिवरात्रि की हार्दिक बधाई