महाशिवरात्रि का यह पावन त्योहार इस साल 21 फरवरी को मनाया जाएगा। शिवरात्रि भगवान शिव को समर्पित किया जाता है। लोग इस दिन व्रत रखते हैं। इतना ही नहीं कई लोग घर पर रहकर भगवान शिव की आराधना करते हैं, तो कुछ आस-पास के मंदिरों में जाकर पूजा करते हैं। पूजा में लोग कई तरीके के चीज शामिल करते हैं और शिवलिंग पर चढ़ाते हैं। हर चंद्र मास का चौदहवाँ दिन तथा अमावस्या से पूर्व का एक दिन शिवरात्रि के नाम से जाना जाता है। इस दिन को लोग बड़े धूम-धाम से सेलिब्रेट करते हैं। यहां तक की अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को सोशल मीडिया के जरिए मैसेज और कोट्स भी भेजते हैं और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दिया करते हैं।

1. भक्ति शिव की करें ताकि शिव शक्ति मिले,
शिवरात्रि के शुभ अवसर पर
आपके जीवन को एक नई अच्छी शुरूआत मिले।।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

2. भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता है,
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी आता भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं।।
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

3. बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातो रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

4. शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Maha Shivratri 2020 Puja Vidhi, Samagri, Muhurat: शिव पूजा के लिए निशिता काल मुहूर्त है सबसे शुभ, जानिए किस विधि से करें महाशिवरात्रि पूजन

Live Blog

18:20 (IST)21 Feb 2020
Maha Shivratri 2020: शिवरात्रि पर अपनों से शेयर करें ये मैसेज

शिव की महिमा अपारशिव करते सबका उद्धारउनकी कृपा आप पर सदा बनी रहेऔर आपके जीवन में आएं खुशियां हज़ार
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

17:27 (IST)21 Feb 2020
Maha Shivratri Images 2020: शिवरात्रि के लिए बेहतरीन कोट्स

सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बनें उस शिवजी के चरणों की धूल
आओ मिलकर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल

16:37 (IST)21 Feb 2020
Maha Shivratri 2020: शिवरात्रि के लिए बेहतरीन कोट्स

शंकर की ज्योति से नूर मिलता है
भक्तों के दिलों को सुकून मिलता है
शिव के द्वार आता है जो भी
सबको फल जरूर मिलता है।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

15:31 (IST)21 Feb 2020
Maha Shivratri Images 2020: भेजकर ये मैसेज अपनों को दें शुभकामना

भोले आएं आपके द्वारा
भर दें जीवन में खुशियों की बहार
ना रहे जीवन में कोई भी दुख
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख

15:03 (IST)21 Feb 2020
Maha Shivratri 2020 Shayari, Quotes: दोस्तों के लिए यहां से लें मैसेज

शिव की महिमा अपरम्पार,
शिव करते सबका उद्धार।
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे
आपको और आपके परिवार को
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

14:23 (IST)21 Feb 2020
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का यह त्योहार है।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

13:45 (IST)21 Feb 2020
Maha Shivratri 2020 Wishes: शिवरात्रि के कोट्स अपनों से करें शेयर

आज जमा लो भांग का रंग
आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग
भगवान भोले की कृपा बसरे आप पर
जीवन में भर जाए नई उमंग।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

13:11 (IST)21 Feb 2020
Maha Shivratri 2020 Wishes Images: ये मैसेज अपनों से जरूर करें शेयर

भोले बाबा की पूजा करेंगे
तभी सारे बिगड़े काम बनेंगे।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

12:41 (IST)21 Feb 2020
शिवरात्रि पर अपनों को दें ढेर सारी बधाई

सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धूल
आओ मिल कर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल।

12:18 (IST)21 Feb 2020
Maha Shivratri 2020: महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

शंकर की ज्योति से नूर मिलता है
भक्तों के दिलों को सुकून मिलता है
शिव के द्वार आता है जो भी
सबको फल जरूर मिलता है।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

11:43 (IST)21 Feb 2020
हैप्पी महाशिवरात्रि

सत्य शिव हैं, अनंत शिव हैं,
अनादि शिव हैं, ओंकार शिव हैं,
शिव ही ब्रह्म, शिव ही शक्ति
हैप्पी महाशिवरात्रि

11:15 (IST)21 Feb 2020
Happy Maha Shivratri: शिवरात्रि पर अपनों को दें शुभकामनाएं

आई है शिवरात्रि मेरे भोले का है दिन
शिव की भक्ति में डूब जाने दो
शिव के चरणों में मुझे शीश झुकाने दो
Happy Maha Shivratri

10:44 (IST)21 Feb 2020
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता हैं,
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी आता भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

10:10 (IST)21 Feb 2020
Happy Maha Shivratri, Mahashivratri 2020 Wishes HD Images: महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं...

भोले शंकर जीवन में खुशियां ही खुशियां
भर दें आपकी ना रहे जीवन में कोई भी दुख
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख
महाशिवरात्रि की बधाई
Happy Maha Shivratri

09:39 (IST)21 Feb 2020
Maha Shivratri Wishes Images: शिवरात्रि के इस खास अवसर पर अपनों को इन मैसेज को भेजकर दें बधाई

भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का यह त्योहार है।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

09:17 (IST)21 Feb 2020
Maha Shivratri 2020 Wishes: हर हर महादेव...

भोले बाबा की पूजा करेंगे
तभी सारे बिगड़े काम बनेंगे।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

08:57 (IST)21 Feb 2020
Happy Maha Shivratri: हैप्पी महाशिवरात्रि....

ॐ आस्था,
ॐ विश्वास,
ॐ ही शक्ति,
ॐ ही सारा संसार,
ॐ ही मंत्र
ॐ नमः शिवाय
Happy Mahashivaratri

08:33 (IST)21 Feb 2020
Mahashivratri Wishes, Images, Message: महाशिवरात्रि पर अपनों को भेजें ये खूबसूरत सा मैसेज...

बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातों रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

08:04 (IST)21 Feb 2020
महाशिवरात्रि के हार्दिक शुभकामनाएं...

शिव की ज्योति से नूर मिलता है

सबके दिलों को सुरूर मिलता है

जो भी जाता है भोले के द्वार

कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं।

07:37 (IST)21 Feb 2020
हैप्पी शिवरात्रि 2020...

आई है शिवरात्रि मेरे भोले का है दिन
शिव की भक्ति में डूब जाने दो
शिव के चरणों में मुझे शीश झुकाने दो
Happy Maha Shivratri

06:43 (IST)21 Feb 2020
भगवान का मिलेगा आशीर्वाद, निकालेंगे जब शिव की बारात

भगवान का मिलेगा आशीर्वाद, निकालेंगे जब शिव की बारात। यह संदेश प्रियजनों को दें। इससे लोग प्रेरित होकर भगवान की बारात निकालेंगे। ऐसे में सभी को भगवान का आशीर्वाद मिल सकेगा।

05:05 (IST)21 Feb 2020
शिव की अस्तुति से मिलती है मुक्ति

शिव की अस्तुति से मिलती है मुक्ति, करें उनकी ही भक्ति। शिवरात्रि पर ऐसा संदेश अपने प्रियजनों को भेजें। उनसे भी यह संदेश भेजने के लिए कहें।

03:34 (IST)21 Feb 2020
भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता है, दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैं,

अपने सगे-संबंधियों को शिवरात्रि पर मेसेज भेजकर बधाई दें। उसमें लिखें कि भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता है, दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैं।

22:42 (IST)20 Feb 2020
Maha Shivratri 2020 Wishes: अपनों के लिए बेहतरीन मैसेज

पता है कौन हूं मैं
और कहां मुझे जाना है
मेरे महादेव ही मेरी मंजिल
उनके चरणों में ही मेरा ठिकाना है।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

22:30 (IST)20 Feb 2020
इस मैसेज के जरिए सबको दें महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

काल भी तुम और महाकाल भी तुम
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्यम भी तुम।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

22:06 (IST)20 Feb 2020
Happy Maha Shivaratri: अपनों से करें ये मैसेज शेयर और शिवरात्रि की दें शुभकामनाएं

महादेव तेरे बगैर, सब व्यर्थ है मेरा…
मैं हूं तेरा शब्द, और तू अर्थ है मेरा…
हर हर महादेव...
Happy Maha Shivaratri…

21:36 (IST)20 Feb 2020
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें.

शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी...किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया...
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें.

20:30 (IST)20 Feb 2020
Happy Maha Shivratri 2020: इस मैसेज के जरिए अपनों को दें बधाई

जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं
और जो विष पीते हैं,
उन्हें देवों के देव महादेव कहते हैं
हर हर महादेव
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं...

20:13 (IST)20 Feb 2020
Maha Shivratri 2020: शेयर कर के ये मैसेज अपनों को दें शिवरात्रि की शुभकामनाएं

भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

20:12 (IST)20 Feb 2020
Maha Shivratri 2020 Wishes: अपनों से शेयर करें ये मैसेज

शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं

20:12 (IST)20 Feb 2020
Maha Shivratri 2020 Wishes: शिवरात्रि के मौके पर अपनों को दें बधाई

सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

20:11 (IST)20 Feb 2020
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

पी के भांग जमा लो रंग
जिन्दगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
महा शिवरात्रि की हार्दिक बधाई