इस साल 21 फरवरी, शुक्रवार को महाशिवरात्रि मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि एक ऐसा त्योहार है जो भगवान शिव का सम्मान करता है। शिवरात्रि की इस शुभ रात में भगवान शिव के भक्त पूरी रात जागते हैं। कुछ लोग पूजा करते हैं, वैदिक मंत्रों का जाप करते हैं, साधना और ध्यान करते हैं। इन पवित्र प्रथाओं से हमारे अंदर शांति और एकता की भावना पैदा होती है। ऐसा माना जाता है कि महाशिवरात्रि साधना, शरीर, मन और अहंकार के लिए गहन विश्राम का समय है। एक गहरा विश्राम जो भक्त को शिव तत्त्व के उच्चतम ज्ञान के प्रति जागृत करता है। महाशिवरात्रि के मौके पर लोग एक-दूसरे को मैसेज और कोट्स भेजकर शुभकामनाएं देते हैं।
1. भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता हैं,
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी आता भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
2. सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
3. पी के भांग जमा लो रंग
जिन्दगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
महा शिवरात्रि की हार्दिक बधाई
Happy Maha Shivratri 2020: Wishes Images, Whatsapp Messages, Status, Quotes and Photos
4. जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव हैं
है वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं !
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
मिलती है तेरी भक्ती महाकाल बडे जतन के बाद,
पा ही लूँगा तुझे मे श्मशान मे जलने के बाद
बाबा की तारीफ करूँ कैसे
मेरे शब्दों में इतना जोर नहीं
सारी दुनिया में जाकर ढूंढ लेना
मेरे महाकाल जैसा कोई और नहीं
जय महादेव
विश पीने का आदि मेरा भोला है,
नागों की माला और बाघों का चोला है…
भूतों की बस्ती का पीछे टोला है,
मस्ती में डुबा डुबा वो मेरा भोला है…
हर हर महादेव… जय महाकाल.. .
Happy Maha Shivaratri…
आई है शिवरात्रि मेरे भोले का है दिन शिव की भक्ति में डूब जाने दो शिव के चरणों में मुझे शीश झुकाने दो
Happy Maha Shivratri
शिव की महिमा अपार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे
और आपके जीवन में आएं खुशियां हज़ार
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
भोले की भ्कित में मुझे डूब जाने दो,
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
आई है शिवरात्री मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो
सारा जग है प्रभु तेरी शरण में,
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में,
हम बनें भोले की चरणों की धूल,
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल
भोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिले
उनकी दुआ का प्रसाद आपको मिले
आप करें जिंदगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार आपको मिले।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
भोले बाबा की पूजा करेंगे
तभी सारे बिगड़े काम बनेंगे।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
आज जमा लो भांग का रंग
आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग
भगवान भोले की कृपा बसरे आप पर
जीवन में भर जाए नई उमंग।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातों रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया
शिव की महिमा अपार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे
और आपके जीवन में आएं खुशियां हज़ार
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
आई है शिवरात्रि, मेरे भोले बाबा का दिन
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
सारा जग है प्रभु तेरी शरण में
सिर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में
हम बनें भोले की चरणों की धूल
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल
Happy Maha Shivratri
भक्ति शिव की करें ताकि शिव शक्ति मिले,
शिवरात्रि के शुभ अवसर पर
आपके जीवन को एक नई अच्छी शुरूआत मिले।।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
आई है शिवरात्रि मेरे भोले का है दिन
शिव की भक्ति में डूब जाने दो
शिव के चरणों में मुझे शीश झुकाने दो
Happy Maha Shivratri
भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता है
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता है
जो भी आता भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
शिव की महिमा अपार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे
और आपके जीवन में आएं खुशियां हज़ार
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
सत्य शिव हैं,
अनंत शिव हैं,
अनादि शिव हैं,
ओंकार शिव हैं,
शिव ही ब्रह्म,
शिव ही शक्ति
Happy Mahashivaratri
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया।
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
deleting_message
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातों रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया
शिव की भक्ति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
भोले का आशीर्वाद उसे जरूर मिलता है
Happy Maha Shivratri
हर ओर उमंग है, हर ओर शिव का ही रंग है। लोगों को भेजें यह शुभकामना और पाएं सभी का आशीष। शिवरात्रि पर भगवान की आराधना और पूजा से पहले सभी को पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दें। इससे अपार खुशियां मिलेंगी और संपन्नता आएगी।
शिवरात्रि पर भगवान शिव की आराधना करने से मन को शांति मिलती है। साथ ही घर में खुशियों का वास होता है। ऐसे में भगवान शिव का पार्वती समेत पूरे विधि-विधान से पूजा करें।
शिवरात्रि पर लोगों को शुभकामनाएं दें और उनके अच्छे भविष्य के लिए कामना करें। एक-दूसरे से बोलें कि शिवरात्रि पर आपके घर हों खुशियां अपार, आओ मिलकर मनाएं शिवरात्रि का त्योहार। इससे घर में खुशियां आएंगी।
शिव की नेत्र ज्योति से नूर मिलता है
हर भक्त के दिल को सुकून मिलता है
जो भी जाता है मेरे भोले के द्वार
मन मांगा वरदान ज़रूर मिलता है।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
भोले बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातों-रात उसके भाग्य की पलट गई छाया
बिन मांगे ही मिल गया सबकुछ
जो फिर कभी किसी ने ना पाया।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
हे मेरे महादेव
तुम्हे चाहने वाले होंगे बहुत इस कायनात में
मगर इस पागल की तो
कायनात ही तुम हो…
शिव की शक्ति,
शिव की भक्ति, ख़ुशी की बहार मिले,
शिवरात्रि के पावन अवसर पर
आपको ज़िन्दगी की एक अच्छी शुरुआत मिले
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
महादेव तेरे बगैर, सब व्यर्थ है मेरा…
मैं हूं तेरा शब्द, और तू अर्थ है मेरा…
हर हर महादेव...
Happy Maha Shivaratri…
जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं
और जो विष पीते हैं,
उन्हें देवों के देव महादेव कहते हैं
हर हर महादेव
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं...
शिव की शक्ति,
शिव की भक्ति, ख़ुशी की बहार मिले,
शिवरात्रि के पावन अवसर पर
आपको ज़िन्दगी की एक अच्छी शुरुआत मिले
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं…
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी...किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया...
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
हादेव तेरे बगैर, सब व्यर्थ है मेरा…
मैं हूं तेरा शब्द, और तू अर्थ है मेरा…
हर हर महादेव...
Happy Maha Shivaratri…
जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं
और जो विष पीते हैं,
उन्हें देवों के देव महादेव कहते हैं
हर हर महादेव
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं...
कहते है सांस लेने से जान आती है,
सांस ना लो तो जान जाती है,
कैसे कह दुं कि मै सांसों के सहारे जिन्दा हुं,
मेरी सांस तो ॐ नम: शिवाये: बोलने के बाद आती है.
जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव है
है वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं !
आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाए
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया
शिव की शक्ति,
शिव की भक्ति, ख़ुशी की बहार मिले,
शिवरात्रि के पावन अवसर पर
आपको ज़िन्दगी की एक अच्छी शुरुआत मिले
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं…