Happy Durga Navami 2020 (Maha Navami) Wishes Images, Messages, Photos, Status: साल 2020 में 24 अक्टूबर को महानवमी तिथि पड़ रही है। इसी के साथ नवरात्रि समाप्त हो जाएंगे और भक्त अगले साल मां दुर्गा के आने की राह देखेंगे। महानवमी पर देवी दुर्गा की अराधना महिषासुर मर्दिनी के तौर पर की जाती है। ऐसा माना जाता है कि इसी दिन देवी दुर्गा ने दैत्य महिषासुर का वध किया था। यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है। देवी दुर्गा अपने भक्तों की सदैव रक्षा करती हैं, इसलिए उन्हें सर्वशक्तिमान रक्षक कहा गया है। नवमी के दिन लोग सुबह या शाम को घूमने निकलते हैं और पूरे परिवार के साथ इस दिन का आनंद उठाते हैं। इस दिन आप चाहें तो ये खास संदेशों के जरिये अपनों को मुबारकबाद दे सकते हैं –
1. मां दुर्गा की कृपा
आप सभी पर हमेशा बनी रहे।
आपको धन, दौलत, नाम, शोहरत,
शिक्षा, स्वास्थ्य, शक्ति और खुशियां मिले।
हैप्पी महानवमी 2020
2. माता आई है,
खुशियों के भंडार लाई हैं।
सच्चे दिल से तो मांग कर देखो,
मां की तरफ से कभी ना नहीं होगी।
तो प्रेम से बोलो “जय माता दी”
3. माता रानी वरदान न देना हमें,
बस थोड़ा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
आप सब को नवमी पूजा की शुभकामनाएं
4. मां भरती झोली खाली,
मां अम्बे वैष्णो वाली,
मां संकट हरने वाली,
मां विपदा मिटाने वाली,
मां के सभी भक्तों को
दुर्गा नवमी की शुभकामनाएं
5. मां की ज्योति से नूर मिलता है,
सब के दिलो को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है मां के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
शुभ नवरात्रि 2020
6. तेरी कृपा से मैया,
हर काम हो गया,
काम तूने किया,
मेरा नाम हो गया।।
शारदीय दुर्गा नवमी की शुभकामनाएं
जय शक्ति जय जय महाकाली
तू है मां हम सब की रखवारी
जय मां कृपालिनी कृपा करो जगदम्बे सबके घरों में सुख-सम्पत्ति भरो।
मां की ज्योत जली है घर में
दूर अज्ञान का अंधेरा हो
आज आए मां मेरे घर में
घर पवित्र मेरा हो
मां मैं रोज पुकारूं तुझको
अपना सहारा देना मुझको
रहे आपकी कृपा मां
तो किस बात की चिंता है
रहे आपकी दया मां
तो किस बात की कमी है
तुम बिन कौन सुने वरदाती
किसको जाकर विनय सुनाऊं
आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं
हर पल मैं तुझे ही ध्याऊं
जय मां मंगला भद्रकाली महारानी।
जयन्ती महाकालिका दुर्गा भवानी।
मधु कैटभ तुम ने थे संहार दीने।
मैया रक्तबीज और महिषासुर भी मार दीने।
दो अपना प्यार मां हमें रख लो सेवादार,
तेरे दर पर रहकर
करुंगा मंदिर की रखवार
मां मुझे रख लो सेवादार
प्यारा है माता दरबार तेरा
यही है माता अब घरबार मेरा
मेरी मैया बेटे का तू ध्यान कर
मेरी जिंदगी तू अपने नाम कर
तेरा रूप देखूं
तेरा नाम गाऊं
तेरे दिव्य दर्शन को हृदय से चाहूं
कभी ना हो दुखों का सामना…
पग पग मां दुर्गा का आशीर्वाद मिले
सारी रात मां के गुण गाएं
मां का ही नाम जपें
मां में ही खो जाएं