Lohri 2026 Wishes Image, Quotes, Messages, Hindi Status: हर साल मकर संक्रांति से एक दिन पहले लोहड़ी मनाई जाती है। 13 जनवरी मंगलवार को यह त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी रौनक सबसे ज्यादा पंजाब, हरियाणा में देखने को मिलती है। शाम के समय लोग परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर आग जलाते हैं। इसके बाद अग्नि के आसपास घूमकर परिक्रमा लगाते हैं।
उसमें रेवड़ी, गुड़, मूंगफली, गजक, पॉपकॉर्न अर्पित करके अपनों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हैं। इस त्योहार के लिए घरों में तैयारियां चल रही हैं। लोग आज रात से ही एक-दूसरे को लोहड़ी की शुभकामनाएं देने के लिए संदेश भेजना शुरू कर देते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ संदेश चुनकर लेकर आए हैं जिन्हें आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
पॉपकॉर्न के साथ मूंगफली रेवड़ी की भरमार,
दिल में खुशी और अपनों का ढेर सारा प्यार,
मुबारक हो आप सभी को लोहड़ी का त्योहार।
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं 2026
जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज हो,
वैसे-वैसे हमारे दुखों का अंत हो,
लोहड़ी का प्रकाश आपकी जिन्दगी को प्रकाशमय कर दे।
हैप्पी लोहड़ी
Happy Lohri 2026
हर दिन सजे नए सपनों से,
जीवन आबाद हो अपनो से,
लोहड़ी लेकर आए सुख-समृद्धि की बाहार,
मुबारक हो आपको ये त्योहार।
Happy Lohri 2026
हवाओं के साथ अरमान भेजा है,
मैसेज के जरिये पैगाम भेजा है,
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना,
हमने सबसे पहले आपको
लोहड़ी का पैगाम भेजा है।
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Lohri 2026
