Happy Lohri 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: लोहड़ी के त्योहार में अब बस कुछ ही घंटे बाकी हैं। ऐसे में हर ओर उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। बता दें कि इस साल ये पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा। लोहड़ी के मौके पर अग्निदेव की पूजा की जाती है। इसके लिए लोग शाम के समय पहले ढेरों लकड़ी इक्ट्ठा कर अलाव जलाते हैं, इसके बाद आग के चारों ओर चक्कर लगाते हुए अग्नी में रेवड़ी, गुड़, मूंगफली, तिल चढ़ाते जाते हैं और नाचते-गाते रहते हैं। हालांकि, चूंकि किसी भी त्योहार का मजा उसकी बधाई के बिना अधूरा है, ऐसे में इस पर्व की शुरुआत भी लोग सबसे पहले अपनों को ढेरों बधाइयां देकर ही करते हैं।
Lohri 2024 Hindi Wishes, Images: Download and Send
वहीं, अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के लोगों को लोहड़ी 2024 की बधाई अलग और खास अंदाज में देना चाहते हैं, तो उन्हें कुछ यूनिक शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। इस लेख में हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही शुभकामना संदेश लेकर आए हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
इन मैसेज के साथ खास अंदाज में अपनों को दें लोहड़ी की बधाई

फिर आ गई नाचने की बारी,
लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी,
होकर इकट्ठे सब आ जाओ,
लोहड़ी के तुम गीत गाओ।हैप्पी लोहड़ी

मीठी बोली, मीठी जुबान ते मीठे ही पकवान,
मेरी तरफ से आपको लोहड़ी का यही शुभ पैगाग।लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां

लोहड़ी की आग में दहन हो जाएं सारे गम,
बस खुशियां ही खुशियां आएं आप के जीवन में हरदम।हैप्पी लोहड़ी 2024

गन्ने दे रस तों चिन्नी दी बोरी
फेर बनी उस्तों मिट्ठी-मिट्ठी रेवरी
रल मिल सारे खइया तिल दे नाल
ते मनिए अस्सी खुशियां भरी लोहरी।लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां

फेर आ गई भांगडे दी वारी,
लोहड़ी मनाऊ दी करो तैयारी,
अग्ग दे कोल सारे आओ,
सुनदरिये-मुनदरिये जोर नाल गाओ,लोहड़ी दी आप ते आपदे पूरे परिवार नु बधाई