Lohri 2024 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Messages: हर साल मकर संक्रांति से एक दिन पहले लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है। वहीं, इस साल 15 जनवरी को मकर संक्रांति पड़ रही है, ऐसे में 14 जनवरी के दिन लोहड़ी मनाई जाएगी। खासकर सिख समुदाय के लोग इस त्योहार को काफी धूमधाम से मनाते हैं। इस पर्व के मौके पर शाम के समय दोस्त, रिश्तेदार और परिवार के लोग इकट्ठा होकर अलाव जलाते हैं, अग्नि के इर्द-गिर्द परिक्रमा करते हैं, साथ ही अग्नि में गुड़, मूंगफली, रेवड़ी, गजक, पॉपकॉर्न आदि अर्पित कर पूजन करते हैं। इस सब के अलावा लोग इस खास पर्व पर एक-दूसरे को ढेरो बधाई देकर उनकी हर मनोकामना पूरी होने की कामना भी करते हैं।
Lohri 2024 Wishes Hindi Shayari: Download and Send
ऐसे में अगर आप भी अपनों को इस खास पर्व की बधाई देना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ खास बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं। इन संदेशों और फोटोज को अपनों को भेजकर आप उन्हें लोहड़ी 2024 की बधाई दे सकते हैं।
इन खास मैसेज के साथ अपनों को दें लोहड़ी की बधाई-

मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास,
मक्के दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्योहार।Happy Lohri 2024

भांगड़ा-गिद्दा की कर लो तैयारी,
आ गई लोहड़ी मनाने की बारी,
चलो भाई सब इकट्ठे हो जाओ,
आओ मिलकर लोहड़ी मनाओ।हैप्पी लोहड़ी 2024

हर दिन सजे नए सपनों से,
जीवन आबाद हो अपनो से,
लोहड़ी लेकर आए सुख-समृद्धि की बाहार,
मुबारक हो आपको ये त्योहार।Happy Lohri 2024

लोहड़ी का प्रकाश आपकी जिंदगी को प्रकाशमय कर दे,
जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज हो,
वैसे-वैसे ही हमारे दुखों का अंत हो।हैप्पी लोहड़ी

आओ रल मिलकर भंगड़ा पाइए,
नच-नच के आज धरती हिलाइए,
साथ रल मिल के खुशियां मनाइए,
लोहड़ी दा त्यौहार मनाइए।Happy Lohri 2024
