Happy World Laughter Day 2020 Wishes, images, quotes, status, messages: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग हंसने की अहमियत लगभग भूल ही चुके हैं। वर्क लोड और कॉम्पिटिशन का बोझ हमारे ऊपर इतना बढ़ गया है कि खिलखिलाते हुए चेहरों की जगह तनाव और चिंता ने ले ली है। ऐसे में कल यानि कि 3 मई का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि कल विश्व हास्य दिवस है। हर साल ये दिन मई के प्रथम रविवार को मनाया जाता है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में हंसी को समर्पित इस दिन को मनाने की शुरुआत भारत से ही हुई थी।
साल 1998 में 10 मई को डॉ. मदन कटारिया को जाता है। बता दें कि डॉ. कटारिया वैश्विक हास्य योग आंदोलन के प्रणेता रह चुके हैं। एक शोध के दौरान वो इस नतीजे पर पहुंचे के हंसी तनाव कम करने में बेहद फायदेमंद है। उसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी व 4 दोस्तों के साथ एक पार्क में लाफ्टर क्लब की शुरुआत की। हंसमुख इंसान ऊर्जावान रहने की साथ ही दूसरों से अधिक स्वस्थ भी रहता है। ऐसे में वर्ल्ड लाफ्टर डे के मौके पर अपनों के साथ साझा करें ये गुदगुदाते संदेश।
1. किसी को भी खुश करने का मौका मिले तो,
छोड़ना मत ऐ दोस्त,
बड़े नसीब वाले होते हैं वो,
जो किसी के चेहरे पर मुस्कराहट दे पाते हैं।
2. हंसने की शक्ति ईश्वर द्वारा मनुष्य को
इसलिए प्रदान की गई है,
क्योंकि वह क्षण भर में,
अपने दुःख-दर्द से मुक्ति पा सके।
3. शांति हमेशा मुस्कुराहट से शुरू होती है।
वह व्यक्ति जिसके सामने आप कभी भी मुस्कुराना नहीं चाहते,
उसके सामने एक बार मुस्कुरा के देखिए,
शांति की शुरुआत वहीं से होगी

4. हंसता हुआ चेहरा आपकी शान बढ़ाता है,
और हंसकर किया हुआ काम आपकी पहचान बढ़ाता है।
हंसते रहिए, मुस्कुराते रहिए
5. हास्य दिल खोल देता है और आत्मा को शांति देता है,
किसी को भी जिंदगी को
इतनी गंभीरता से नहीं लेना चाहिए कि
वे हंसना और खिलखिलाना ही भूल जाएं।
6. हंसी मन की गांठें
बड़ी आसानी से खोल देती हैं,
मेरे मन की ही नहीं,
तुम्हारे मन की भी
7. यदि हंसी आपकी समस्या सॉल्व नहीं कर सकती,
तो निश्चित रूप से ये आपकी समस्या डीजॉल्व कर देगा;
ताकि आप साफ-साफ़ सोच सकें कि
उनके बारे में आपको क्या करना है


किसी को भी खुश करने का मौका मिले तो,
छोड़ना मत ऐ दोस्त,
बड़े नसीब वाले होते हैं वो,
जो किसी के चेहरे पर मुस्कराहट दे पाते हैं।
हर साल ये दिन मई के प्रथम रविवार को मनाया जाता है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में हंसी को समर्पित इस दिन को मनाने की शुरुआत भारत से ही हुई थी। इस दिन को मनाने की शुरुआत 10 मई सन् 1998 में डॉ. मदन कटारिया द्वारा हुई थी।
हास्य दिल खोल देता है और आत्मा को शांति देता है,
किसी को भी जिंदगी को
इतनी गंभीरता से नहीं लेना चाहिए कि
वे हंसना और खिलखिलाना ही भूल जाएं।
मैंने किसी को हंसी की वजह से मरते हुए नहीं देखा है,
लेकिन मैं लाखों लोगों को जानता हूं
जो इसलिए मर रहे हैं
क्योंकि वे हंस नहीं रहे हैं
मैं जानता हूं हम सब क्यों हंसते हैं,
क्योंकि हम सब दुख में होते हैं।
क्या आप जानते हैं हंसना ही एकमात्र
जरिया है दुखों को रोकने का
-राबर्ट ए. हेलीन
हंसी एक दर्द निवारक दवा है,
खुलकर हंसने से आपका दिल स्वस्थ रहता है;
हंसते-हंसाते रहो
दुनिया में हंसी और खुशी से बड़ी कोई भी दूसरी शक्ति नहीं है,
ये शक्तियां इंसान को बड़े बड़े खौफ से बचा लेती हैं।
आपकी मुस्कान आपके चेहरे पर भगवान के हस्ताक्षर हैं,
उसे अपने आंसुओं से धुलने या क्रोध से मिटने न दें।
आप जब भी हंस सकें, जरूर हंसें,
यह एक सस्ती मगर कारगर दवा है।
वास्तविक हंसी हंसने के लिए,
आपको अपनी पीड़ा के साथ
खेलने में सक्षम होना चाहिए।
- चार्ली चैपलिन
यदि हंसी आपकी समस्या सॉल्व नहीं कर सकती,
तो निश्चित रूप से ये आपकी समस्या डीजॉल्व कर देगा;
ताकि आप साफ-साफ़ सोच सकें कि
उनके बारे में आपको क्या करना है।
बच्चे की मुस्कान आपके मायूस चेहरे को भी,
मुस्कुराने पर मजबूर कर देता है।
जीने दो बचपन को खुली हवा की बांहों में,
मुस्कान दो तुम इन्हें क्योंकि
ख़ौफ़ तो बहुत है ज़माने में।
शांति हमेशा मुस्कुराहट से शुरू होती है।
वह व्यक्ति जिसके सामने आप कभी भी मुस्कुराना नहीं चाहते,
उसके सामने एक बार मुस्कुरा के देखिए,
शांति की शुरुआत वहीं से होगी।
तेरी मुस्कान से सुधर जाती है तबियत मेरी,
बताओ ना तुम इश्क़ करते हो या इलाज
यदि मुझे स्वर्ग में,
हंसने की आज्ञा नहीं हो
तो मैं वहां नहीं जाऊंगा।
- मार्टिन लूथर
किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार,
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार,
किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार,
जीना इसी का नाम है।
विश्व हास्य दिवस की शुभकामनाएं
उन्मुक्त अठ्ठास नई प्रेरणा, स्फूर्ति और विचारों का स्रोत है।
जिस प्रकार वनस्पतियों के लिए खुली धूप की जरूरत होती है,
उसी प्रकार मनुष्य के लिए हंसना टॉनिक का काम करता है।
कभी गरम कभी ठंडा पिया करो,
मेसेज कुछ नया-नया किया करो,
हम हंसी के डॉक्टर हैं,
रोज हमसे हंसी की खुराक लिया करो।
जीवन में उल्लास, ऊर्जा और नयापन बना रहे,
इसी भाव से हम सब हंसते-मुस्कुराते रहें,
ताकि जीवन में आनंद की अनुभूति बनी रहे
जब आप बूढ़े होते हैं तब हंसना नहीं छोड़ते,
जब आप हंसना छोड़ते हैं तब आप बूढ़े होते हैं।
जब आप बूढ़े होते हैं तब हंसना नहीं छोड़ते,
जब आप हंसना छोड़ते हैं तब आप बूढ़े होते हैं।
जब मैं स्वयं हंसता हूं तो
मेरा अपना बोझ हल्का हो जाता है।
-रवींद्रनाथ टैगोर
जब आप हंसने के पश्चात
शान्त हो जाएंगे तो यह महसूस करेंगे कि,
पूरा विश्व, ये पेड़ पौधे, सितारे, पत्थर, पर्वत,
सब आपके साथ हंस रहे हैं।
एक हल्की सी मुस्कुराहट होठों से शुरू होती है,
एक अच्छी मुस्कान आंखों तक जाती है,
एक हंसी पेट से निकलती है,
लेकिन एक ठहाका आत्मा से फूटता है और,
चारों ओर अपने बुलबुले छोड़ता है।
जिंदगी में कभी-कभी हमारी खुशी
हमारी मुस्कान का कारण बनती है।
तो कभी-कभी मस्कान,
हमारी खुशी का रास्ता बनती है।