Happy World Laughter Day 2020 Wishes, images, quotes, status, messages: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग हंसने की अहमियत लगभग भूल ही चुके हैं। वर्क लोड और कॉम्पिटिशन का बोझ हमारे ऊपर इतना बढ़ गया है कि खिलखिलाते हुए चेहरों की जगह तनाव और चिंता ने ले ली है। ऐसे में कल यानि कि 3 मई का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि कल विश्व हास्य दिवस है। हर साल ये दिन मई के प्रथम रविवार को मनाया जाता है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में हंसी को समर्पित इस दिन को मनाने की शुरुआत भारत से ही हुई थी।

साल 1998 में 10 मई को डॉ. मदन कटारिया को जाता है। बता दें कि डॉ. कटारिया वैश्विक हास्य योग आंदोलन के प्रणेता रह चुके हैं। एक शोध के दौरान वो इस नतीजे पर पहुंचे के हंसी तनाव कम करने में बेहद फायदेमंद है। उसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी व 4 दोस्तों के साथ एक पार्क में लाफ्टर क्लब की शुरुआत की। हंसमुख इंसान ऊर्जावान रहने की साथ ही दूसरों से अधिक स्वस्थ भी रहता है। ऐसे में वर्ल्ड लाफ्टर डे के मौके पर अपनों के साथ साझा करें ये गुदगुदाते संदेश।

1. किसी को भी खुश करने का मौका मिले तो,
छोड़ना मत ऐ दोस्त,
बड़े नसीब वाले होते हैं वो,
जो किसी के चेहरे पर मुस्कराहट दे पाते हैं।

2. हंसने की शक्ति ईश्वर द्वारा मनुष्य को
इसलिए प्रदान की गई है,
क्योंकि वह क्षण भर में,
अपने दुःख-दर्द से मुक्ति पा सके।

3. शांति हमेशा मुस्कुराहट से शुरू होती है।
वह व्यक्ति जिसके सामने आप कभी भी मुस्कुराना नहीं चाहते,
उसके सामने एक बार मुस्कुरा के देखिए,
शांति की शुरुआत वहीं से होगी

4. हंसता हुआ चेहरा आपकी शान बढ़ाता है,
और हंसकर किया हुआ काम आपकी पहचान बढ़ाता है।
हंसते रहिए, मुस्कुराते रहिए

5. हास्य दिल खोल देता है और आत्मा को शांति देता है,
किसी को भी जिंदगी को
इतनी गंभीरता से नहीं लेना चाहिए कि
वे हंसना और खिलखिलाना ही भूल जाएं।

6. हंसी मन की गांठें
बड़ी आसानी से खोल देती हैं,
मेरे मन की ही नहीं,
तुम्हारे मन की भी

7. यदि हंसी आपकी समस्या सॉल्व नहीं कर सकती,
तो निश्चित रूप से ये आपकी समस्या डीजॉल्व कर देगा;
ताकि आप साफ-साफ़ सोच सकें कि
उनके बारे में आपको क्या करना है

Live Blog

15:21 (IST)03 May 2020
किसी को भी खुश करने का मौका मिले तो...

किसी को भी खुश करने का मौका मिले तो, 

छोड़ना मत ऐ दोस्त, 

बड़े नसीब वाले होते हैं वो, 

जो किसी के चेहरे पर मुस्कराहट दे पाते हैं।

15:07 (IST)03 May 2020
विश्व हास्य दिवस की शुरुआत

हर साल ये दिन मई के प्रथम रविवार को मनाया जाता है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में हंसी को समर्पित इस दिन को मनाने की शुरुआत भारत से ही हुई थी। इस दिन को मनाने की शुरुआत 10 मई सन् 1998 में डॉ. मदन कटारिया द्वारा हुई थी।

14:46 (IST)03 May 2020
हास्य दिल खोल देता है...

हास्य दिल खोल देता है और आत्मा को शांति देता है, 

किसी को भी जिंदगी को 

इतनी गंभीरता से नहीं लेना चाहिए कि 

वे हंसना और खिलखिलाना ही भूल जाएं।

14:27 (IST)03 May 2020
क्योंकि वे हंस नहीं रहे हैं...

मैंने किसी को हंसी की वजह से मरते हुए नहीं देखा है,

लेकिन मैं लाखों लोगों को जानता हूं

जो इसलिए मर रहे हैं

क्योंकि वे हंस नहीं रहे हैं

14:03 (IST)03 May 2020
मैं जानता हूं हम सब क्यों हंसते हैं...

मैं जानता हूं हम सब क्यों हंसते हैं,
क्योंकि हम सब दुख में होते हैं।
क्या आप जानते हैं हंसना ही एकमात्र
जरिया है दुखों को रोकने का

-राबर्ट ए. हेलीन

13:46 (IST)03 May 2020
हंसी एक दर्द निवारक दवा है...

हंसी एक दर्द निवारक दवा है,

खुलकर हंसने से आपका दिल स्वस्थ रहता है;

हंसते-हंसाते रहो

13:21 (IST)03 May 2020
दुनिया में हंसी...

दुनिया में हंसी और खुशी से बड़ी कोई भी दूसरी शक्ति नहीं है,

ये शक्तियां इंसान को बड़े बड़े खौफ से बचा लेती हैं।

12:57 (IST)03 May 2020
आपकी मुस्कान आपके चेहरे पर...

आपकी मुस्कान आपके चेहरे पर भगवान के हस्ताक्षर हैं,

उसे अपने आंसुओं से धुलने या क्रोध से मिटने न दें।

12:37 (IST)03 May 2020
आप जब भी हंस सकें...

आप जब भी हंस सकें, जरूर हंसें,

यह एक सस्ती मगर कारगर दवा है।

12:12 (IST)03 May 2020
वास्तविक हंसी हंसने के लिए

वास्तविक हंसी हंसने के लिए,

आपको अपनी पीड़ा के साथ

खेलने में सक्षम होना चाहिए।

- चार्ली चैपलिन

11:48 (IST)03 May 2020
यदि हंसी आपकी समस्या...

यदि हंसी आपकी समस्या सॉल्व नहीं कर सकती,

तो निश्चित रूप से ये आपकी समस्या डीजॉल्व कर देगा;

ताकि आप साफ-साफ़ सोच सकें कि

उनके बारे में आपको क्या करना है।

11:25 (IST)03 May 2020
विश्व हास्य दिवस की शुभकामनाएं

बच्चे की मुस्कान आपके मायूस चेहरे को भी,

मुस्कुराने पर मजबूर कर देता है।

11:05 (IST)03 May 2020
मुस्कान दो तुम इन्हें क्योंकि...

जीने दो बचपन को खुली हवा की बांहों में,

मुस्कान दो तुम इन्हें क्योंकि

ख़ौफ़ तो बहुत है ज़माने में।

10:43 (IST)03 May 2020
शांति हमेशा मुस्कुराहट से शुरू होती है

शांति हमेशा मुस्कुराहट से शुरू होती है।

वह व्यक्ति जिसके सामने आप कभी भी मुस्कुराना नहीं चाहते,

उसके सामने एक बार मुस्कुरा के देखिए,

शांति की शुरुआत वहीं से होगी।

10:21 (IST)03 May 2020
विश्व हास्य दिवस पर किसी खास को भेजें ये संदेश

तेरी मुस्कान से सुधर जाती है तबियत मेरी,

बताओ ना तुम इश्क़ करते हो या इलाज

10:01 (IST)03 May 2020
यदि मुझे स्वर्ग में...

यदि मुझे स्वर्ग में,

हंसने की आज्ञा नहीं हो

तो मैं वहां नहीं जाऊंगा।

- मार्टिन लूथर

09:41 (IST)03 May 2020
किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार

किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार,

किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार,

किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार,

जीना इसी का नाम है।

विश्व हास्य दिवस की शुभकामनाएं

09:21 (IST)03 May 2020
उन्मुक्त अठ्ठास नई प्रेरणा...

उन्मुक्त अठ्ठास नई प्रेरणा, स्फूर्ति और विचारों का स्रोत है।

जिस प्रकार वनस्पतियों के लिए खुली धूप की जरूरत होती है,

उसी प्रकार मनुष्य के लिए हंसना टॉनिक का काम करता है।

09:01 (IST)03 May 2020
कभी गरम कभी ठंडा पिया करो

कभी गरम कभी ठंडा पिया करो,

मेसेज कुछ नया-नया किया करो,

हम हंसी के डॉक्टर हैं,

रोज हमसे हंसी की खुराक लिया करो।

08:40 (IST)03 May 2020
जीवन में उल्लास...

जीवन में उल्लास, ऊर्जा और नयापन बना रहे,

इसी भाव से हम सब हंसते-मुस्कुराते रहें,

ताकि जीवन में आनंद की अनुभूति बनी रहे

08:20 (IST)03 May 2020
जब आप बूढ़े होते हैं...

जब आप बूढ़े होते हैं तब हंसना नहीं छोड़ते,

जब आप हंसना छोड़ते हैं तब आप बूढ़े होते हैं।

08:20 (IST)03 May 2020
जब आप बूढ़े होते हैं...

जब आप बूढ़े होते हैं तब हंसना नहीं छोड़ते,

जब आप हंसना छोड़ते हैं तब आप बूढ़े होते हैं।

08:00 (IST)03 May 2020
विश्व हास्य दिवस पर अपनों को भेजें ये कोट

जब मैं स्वयं हंसता हूं तो
मेरा अपना बोझ हल्का हो जाता है।

-रवींद्रनाथ टैगोर

07:45 (IST)03 May 2020
जब आप हंसने के पश्चात...

जब आप हंसने के पश्चात
शान्त हो जाएंगे तो यह महसूस करेंगे कि,
पूरा विश्व, ये पेड़ पौधे, सितारे, पत्थर, पर्वत,
सब आपके साथ हंस रहे हैं।

07:30 (IST)03 May 2020
Happy World Laughter Day Quotes

एक हल्की सी मुस्कुराहट होठों से शुरू होती है,
एक अच्छी मुस्कान आंखों तक जाती है,
एक हंसी पेट से निकलती है,
लेकिन एक ठहाका आत्मा से फूटता है और,
चारों ओर अपने बुलबुले छोड़ता है।

07:15 (IST)03 May 2020
जिंदगी में कभी-कभी...

जिंदगी में कभी-कभी हमारी खुशी
हमारी मुस्कान का कारण बनती है।
तो कभी-कभी मस्कान,
हमारी खुशी का रास्ता बनती है।