Happy World Laughter Day 2020 Wishes, images, quotes, status, messages: हर साल मई के महीने में पहले रविवार को विश्व हास्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत सन् 1998 में 10 मई को मुंबई में डॉ. मदन कटारिया द्वारा हुई। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को हंसने के फायदों के बारे में जागरुक करना और संसार में खुशियां फैलाना है। वर्तमान में दुनियाभर के करीब 70 देशों में इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है। इस बार वर्ल्ड लाफिंग डे 3 मई यानि कि कल है। अपने व्यस्त दिनचर्या में डूबे लोग हंसने की वैल्यू को लगभग भूल ही चुके हैं। हंसमुख लोगों का चेहरा हमेशा खिला-खिला तो रहता ही है, साथ ही हंसने से कई तरह के स्वास्थ्य लाभ भी मिलते हैं। इसलिए तो डॉक्टर्स भी कई बीमारियों के इलाज में लाफिंग थेरेपी का इस्तेमाल करते हैं। विश्व हास्य दिवस पर आप भी अपने परिजनों, सगे-संबंधियों और दोस्तों को हास्य संदेश भेजकर दें हंसने का मौका।
1. आप जब भी हंस सकें, जरूर हंसें,
यह एक सस्ती मगर कारगर दवा है।
2. जिंदगी में कभी-कभी हमारी खुशी
हमारी मुस्कान का कारण बनती है।
तो कभी-कभी मस्कान,
हमारी खुशी का रास्ता बनती है।

3. उन्मुक्त अठ्ठाहस नई प्रेरणा, स्फूर्ति और विचारों का स्रोत है।
जिस प्रकार वनस्पतियों के लिए खुली धुप की जरूरत होती है,
उसी प्रकार मनुष्य के लिए हंसना टॉनिक का काम करता है।
4. आपकी मुस्कान आपके चेहरे पर भगवान के हस्ताक्षर हैं,
उसे अपने आंसुओं से धुलने या क्रोध से मिटने न दें।
5. एक हल्की सी मुस्कुराहट होठों से शुरू होती है,
एक अच्छी मुस्कान आंखों तक जाती है,
एक हंसी पेट से निकलती है,
लेकिन एक ठहाका आत्मा से फूटता है और,
चारों ओर अपने बुलबुले छोड़ता है।

6. कभी गरम कभी ठंडा पिया करो,
मेसेज कुछ नया-नया किया करो,
हम हंसी के डॉक्टर हैं,
रोज हमसे हंसी की खुराक लिया करो।
7. जब आप बूढ़े होते हैं तब हंसना नहीं छोड़ते,
जब आप हंसना छोड़ते हैं तब आप बूढ़े होते हैं।
8. दुनिया में हंसी और खुशी से बड़ी कोई भी दूसरी शक्ति नहीं है,
ये शक्तियां इंसान को बड़े बड़े खौफ से बचा लेती हैं।

9. मैंने किसी को हंसी की वजह से मरते हुए नहीं देखा है,
लेकिन मैं लाखों लोगों को जानता हूं जो
इसलिए मर रहे हैं क्योंकि वे हंस नहीं रहे हैं।

