Krishna Janmashtami 2025: पूरे देश में शनिवार, यानी 16 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव (कृष्ण जन्माष्टमी 2025) धूमधाम से मनाया जा रहा है। भक्त व्रत रखकर भजन-कीर्तन कर रहे हैं। वहीं, मध्यरात्रि के समय लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर श्रद्धालु भक्ति और उल्लास के रंग में डूबे हुए हैं।
भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी की आधी रात को भगवान विष्णु ने धरती पर श्रीकृष्ण के रूप में अवतार लिया था। वे कंस जैसे अत्याचारी का अंत करने और धर्म की रक्षा के लिए अवतरित हुए थे। ऐसे में हर साल कृष्ण भक्त अपने कान्हा का जन्मोत्सव बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाते हैं। इसी अवसर पर लोग एक-दूसरे को बधाइयां देते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने अपनों को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं।
कृष्ण जन्माष्टमी पर बनाएं रंगोली | Janmashtami Decoration Ideas | घर के ‘नन्हें गोपाल’ को इस तरह करें तैयार | कृष्ण जन्माष्टमी पर सजाएं मटकी | जन्माष्टमी पर बनाएं धनिया पंजीरी
Happy Krishna Janmashtami 2025 Wishes: कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
श्रीकृष्ण का नाम जीवन में रोशनी लाए,
उनकी भक्ति से मन में आनंद आए,
आपके घर में खुशियों का बसेरा हो,
हर दिन कृष्ण का सवेरा हो।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
happy krishna janmashtami: कृष्ण जन्माष्टमी विशेज
सजे कान्हा के झूले हर द्वार,
गूंजे कान्हा का नाम अपार,
हर भक्त का मन खिल उठे,
जब कान्हा रचाएं जीवन में प्यार।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
krishna janmashtami wishes: जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
कृष्ण के बिना जीवन अधूरा,
उनकी भक्ति से मन पूरा,
हर घर में उजियारा हो,
हर दिल में मुरली वाला हो।
कृष्ण जन्माष्टमी पर अपनों को दें बधाई!
janmashtami 2025 images
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं: janmashtami ke status
माखन चोरी की मस्ती लाए,
कन्हैया संग भक्ति रंग लाए,
जीवन में खुशियां अपार मिलें,
हर दिल में कान्हा प्यार भरें।
Happy Krishna Janmashtami Image: जन्माष्टमी की बधाई
पल-पल में नाम हो कृष्ण का,
हर सांस में धाम हो कृष्ण का,
मन की दुनिया रौशन हो जाए,
जब जीवन में साथ हो कृष्ण का।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Good Morning Happy Janmashtami: कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
मोहन की बंसी बजे, मन में उल्लास हो,
हर ओर राधा-कृष्ण का वास हो,
आपके जीवन में आनंद ही आनंद हो,
भक्ति का हर दिन खास हो।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं: Janmashtami 2025
मुरली की मधुर तान सुनाएं कान्हा,
हर दिल में प्रेम जगाएं कान्हा,
सुख-समृद्धि से भर जाए जीवन आपका,
आप पर सदा कृपा बरसाएं कान्हा।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Krishna Janmashtami wishes in hindi : कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
माखन चोर, नटखट कन्हैया,
सबका प्यारा और मनमोहक भैया,
आपके जीवन में भी चमके उजाला,
जन्माष्टमी पर मिले सुख का प्याला।
जन्माष्टमी की बधाई!
Happy Krishna Janmashtami wishes images
यशोदा के लाल, राधा के प्यारे,
मुरली वाले गोकुल के न्यारे,
आपके घर आएं खुशियां सारे,
जन्माष्टमी पर आशीर्वाद हमारे।
जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई!
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं: Happy Krishna Janmashtami 2025 Wishes Live
रंग-बिरंगी फूलों की सजावट,
कान्हा के चरणों में श्रद्धा की सौगात,
आपके जीवन में हो खुशियों की बरसात,
जन्माष्टमी की दिल से शुभकामनाएं साथ।
Happy Krishna Janmashtami 2025
Happy Krishna Janmashtami 2025
मुरली की धुन और कान्हा का नाम,
जीवन में भर दे प्रेम और आराम,
आपके जीवन में हो खुशियों का मुकाम,
जन्माष्टमी पर मिले राधा-कृष्ण का धाम।
आप सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
