पूरे देश में शनिवार, यानी 16 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव (Krishna Janmashtami 2025) धूमधाम से मनाया जाएगा। कई जगहों पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मंदिरों और घरों में सजावट की जाती है। इस मौके पर कृष्ण भक्त व्रत रखते हैं और भजन-कीर्तन करते हैं। कई जगहों पर लड्डू गोपाल की विशेष पूजा-अर्चना भी होती है।

मालूम हो कि भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की मध्यरात्रि को भगवान विष्णु ने कंस का संहार करने के लिए श्रीकृष्ण के रूप में अवतार लिया था। ऐसे में कृष्ण भक्त अपने कान्हा का जन्मोत्सव बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाते हैं। वहीं, इस मौके पर लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनों को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं: Happy Krishna Janmashtami 2025 Hindi Wishes

राधा के संग कान्हा की प्यारी मुस्कान,
मुरली की तान और रास का गुमान,
आपके जीवन में भी हो खुशियों का जहां,
जन्माष्टमी पर मिले आपको भगवान का आशीर्वाद।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Krishna Janmashtami

मटकी में माखन, दिल में प्यार,
हर ओर कान्हा का श्रृंगार,
आपके घर में भी आए खुशियों की बहार,
जन्माष्टमी की आपको शुभकामनाएं बार-बार।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Krishna Janmashtami 2025

गोपी के संग कान्हा का संगम प्यारा,
हर दिल में उनका बसेरा न्यारा,
आपका जीवन भी हो मीठा और प्यारा,
जन्माष्टमी पर मिले सुख का किनारा।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Krishna Janmashtami wishes

मुरली की धुन और कान्हा का नाम,
जीवन में भर दे प्रेम और आराम,
आपके जीवन में हो खुशियों का मुकाम,
जन्माष्टमी पर मिले राधा-कृष्ण का धाम।
आप सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Krishna Janmashtami 2025

नटखट नंदलाल का प्यारा सा रूप,
हर मन को देता है अनोखा सुख,
आपके जीवन में भी हो प्रेम का स्वरूप,
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं अपार सुख।
Happy Krishna Janmashtami 2025 wishes in Hindi

गोकुल की गलियों में गूंजे बांसुरी की तान,
माखन चुराने आए नंदलाल महान,
आपके घर में भी हो आनंद का गान,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Krishna Janmashtami pics

कान्हा का नाम लो, दूर हों सारे काम,
मन में भर लो राधा-कृष्ण का धाम,
हर दिन हो मीठा और खुशियों से भरा,
जन्माष्टमी पर मिले आशीर्वाद खरा।
आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Janmashtami ki Hardik shubhkamnaye

माखन चोर, नटखट कन्हैया,
सबका प्यारा और मनमोहक भैया,
आपके जीवन में भी चमके उजाला,
जन्माष्टमी पर मिले सुख का प्याला।
जन्माष्टमी की बधाई!
Krishna Janmashtami wishes in hindi

यशोदा के लाल, राधा के प्यारे,
मुरली वाले गोकुल के न्यारे,
आपके घर आएं खुशियां सारे,
जन्माष्टमी पर आशीर्वाद हमारे।
जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई!
Happy Krishna Janmashtami wishes images

रंग-बिरंगी फूलों की सजावट,
कान्हा के चरणों में श्रद्धा की सौगात,
आपके जीवन में हो खुशियों की बरसात,
जन्माष्टमी की दिल से शुभकामनाएं साथ।
Happy Krishna Janmashtami 2025