Happy Janmashtami 2021 Wishes, Messages, Whatsapp Quotes, Shayari, Status: जन्माष्टमी यानी भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव, गोकुल-मथुरा समेत देशभर में ये त्योहार बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन भजन और मंदिरों में जगराता होता है। फिर रात 12 बजे भक्त भगवान की आराधना के बाद व्रत खोलते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार मथुरा में भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को आधी रात में कृष्ण कन्हैया का जन्म हुआ था।
इस दिन लोग व्रत रखते हैं, दिन भर पूजन करते हैं, भोग बनाते हैं। घरों में उत्सव सा माहौल रहता है, भक्त श्रीकृष्ण की पालकी सजाते हैं और झांकियां भी निकाली जाती हैं। साल 2021 में जन्माष्टमी आज यानी सोमवार, 30 अगस्त को मनाई जा रही है। बता दें कि अष्टमी तिथि की शुरुआत रविवार रात 11 बजकर 25 मिनट से हुई थी जो आज देर रात 01 बजकर 59 मिनट तक रहेगी।
लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव पर लोग प्रभु से स्वस्थ, सुखी और संपन्न जीवन प्राप्ति की कामना करते हैं। साथ ही, दूसरों को भी इस विशेष दिन की शुभकामनाएं देते हैं। इस जन्माष्टमी पर अपनों को भेजें बेहतरीन कोट्स और मैसेजेज –
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहां से लाऊ, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं।
शुभ जन्माष्टमी
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने विश्व को प्रेम का रास्ता दिखाया।
हैप्पी जन्माष्टमी 2021
हरे कृष्ण, हरे मुरारी,
पूजा करे इनकी दुनिया सारी,
आओ राधे श्याम का नाम जपें,
मिट जाए दुविधाएं सारी।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
नन्द के घर आनन्द भयो,
जय कन्हैया लाल की,
जो नन्द के घर गोपाल गयो,
जय कन्हैया लाल की,
जय मुरलीधर गोपाल की,
जय हो कन्हैया लाल की।।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
जन्माष्टमी पर मिले अपार खुशियां
ब्रज के दुलारे, यशोदा मैया की आंखों के तारे,
राधा और गोपियां उन्हें सखा कहकर पुकारें
ऐसे मनमोहक हैं श्रीकृष्ण हमारे !
कृष्ण जन्माष्टमी 2021 की बधाई !
आएं सब मिलकर श्रीकृष्ण के गुण गाएं
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं, सब मिल कर जन्माष्टमी मनाएं।
हर्षोल्लास से जन्माष्टमी मनाएं
गोकुल में जो करे निवास
गोपियों संग जो रचाये रास
देवकी-यशोदा जिनकी मैया
ऐसे हमारे किसन कन्हैया
सब मिलकर जन्माष्टमी मनाएं
माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं
माखन की कटोरी, मिश्री वाला थाल..
बारिश की खुशबू, फूलों की बौछार..
हार्दिक शुभकामनाये सबको, जन्माष्टमी का त्यौहार..
मथुरा के मंदिरों की निराली छंटा, देखें इन तस्वीरों में
https://twitter.com/NidhiiTweets_/status/1432322111691919372?s=20
मथुरा के मंदिरों की निराली छंटा, देखें- जन्माष्टमी पर कैसे सजे मंदिर
https://twitter.com/NidhiiTweets_/status/1432322111691919372?s=20
जम्मू कश्मीर के लाल चौक में कुछ ऐसा मनाया जा रहा जन्माष्टमी! देखें Video-
https://twitter.com/shaurya_doval/status/1432287505060007938?s=20
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया..
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!!
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
आओ सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं...
नन्द का दुलारा, देवकी का प्यारा, यशोदा की आँख का तारा
जय हो तेरी गोकुल के ग्वाला, पीड़ा हरो हम सबकी
अब तो दर्श दिखाओ भगवन, जय हो जय नटखट नन्द लाला
वृन्दावन का यारा, तेरी सदा ही जय जय कारा
कृष्ण जन्माष्टमी 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम,
लोग करें मीरा को यूं ही बदनाम,
सांवरे की बंसी को बजने से काम,
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम।
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम।
कौन कहता है भगवान आते नहीं,
तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं।
गाय का माखन,
यशोधा का दुलार
ब्रह्माण्ड के सितारे
कन्हैया का श्रृंगार
सावन की बारिश और
भादों की बहार
नन्द के लाला को
हमारा बार-बार नमस्कार
गोकुल में है जिनका वास,
गोपियों संग रचाए जो रास
देवकी यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया
“कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं”
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद हैवो दुनिया के किसी कोने में नहींजो मजा तेरी वृंदावन की रज में हैमैंने पाया किसी बिछौने में नहीं
हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ तो असर होता है दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्ण की दीवानी ना होती।
राधा की चाहत है कृष्णा, उसके दिल की विरासत है कृष्णा,चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा, दुनिया तो फिर भी कहती है,राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा। कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
राधा की भक्ति,
मुरली की मिठास
माखन का स्वाद
और गोपियों का रास,
आओ सब मिलकर बनाते हैं
जन्माष्टमी का दिन ख़ास
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं..
माखन चोर नंद किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्णा हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुणगान करें,
सब मिलकर जन्माष्टमी मनाएं।
गोकुल में है जिनका वास,
गोपियों संग रचाए जो रास
देवकी यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया
“कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं”
खुशियां लेकर आए जन्माष्टमी का त्योहार
माखन का कटोरा, मिश्री की थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद, कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
श्रीकृष्ण के कदम आपके घर आए,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखे चुराएं।
आपको और आपके पूरे परिवार को श्रीकृष्ण जयंती की शुभकामनाएं।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की बहुत बहुत बधाई
गोकुल में है जिनका वास,
गोपियों संग जो करें रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैय्या,
ऐसे हमारे कृष्ण कन्हैया।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई।
राधा की चाहत है कृष्णा,
उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा।
