Happy Krishna Janmashtami 2021 Wishes, Photos, Shayari, Messages, Wallpapers: आज देश भर में धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार जन्माष्टमी का पर्व हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में मनाया जाता है। इस खास मौके पर भक्त विधि- विधान से कृष्ण कन्हैया के बाल रूप की पूजा होती है। कई श्रद्धालु इस दिन उपवास रखते हैं। जन्माष्टमी पर कई रंगारंग कार्यक्रम जैसे कि मटकी फोड़, माखन खाने की प्रतियोगिता, झांकी और जागरण का आयोजन होता है।
देश में त्योहारों के मौके पर आपस में लोग मिलते-जुलते हैं, खाते-पीते और मस्ती करते हैं, चहल-पहल का माहौल रहता है। लेकिन इस कोरोना काल में अधिकांश लोग घरों पर रहना पसंद करते हैं। हालांकि, आप सोशल मीडिया के जमाने में आप लोगों को संदेशों और फोटोज के जरिये भी बधाई दे सकते हैं।
राधा की चाहत है कृष्णा,
उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा।
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
कण कण में है उनका वास,
गोपियों संग जो रचाएं रास,
देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया,
वो हैं हमारे कृष्ण कन्हैया.
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
कृष्णा तेरी गलियों में जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं
माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं,
सब मिल कर जन्माष्टमी का पर्व मनाएं

नन्द का दुलारा, देवकी का प्यारा, यशोदा की आँख का तारा
जय हो तेरी गोकुल के ग्वाला, पीड़ा हरो हम सबकी
अब तो दर्श दिखाओ भगवन, जय हो जय नटखट नन्द लाला
वृन्दावन का यारा, तेरी सदा ही जय जय कारा
कृष्णा जन्माष्टमी 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं
छोड़ा सबका दामन हठयोग में तुम्हारे,
मेरी साँसे उखड़ रही वियोग में तुम्हारे,
लौट आओ मोहने किस बात पे अड़े हो,
मूर्त बनकर बस मंदिर में क्यों खड़े हो.
विश्व को मोहमई महिमा के असंख्य स्वरूप दिखा गया कान्हा,
सारथी तो कभी प्रेमी बना, तो कभी गुरू-धर्म निभा गया कान्हा,
रूप विराट धरा तो, धरा तो धरा हर लोक पे छा गया कान्हा,
रूप किया लघु तो इतना के यशोदा की गोद में आ गया कान्हा
माखन का कटोरा, मिश्री की थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद, कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहां से लाऊं, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं।।
श्रीकृष्ण के कदम आपके घर आए,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखे चुराएं।
आपको और आपके पूरे परिवार को श्रीकृष्ण जयंती 2021 की शुभकामनाएं।
माखन चुराकर जिसने खाया,बंसी बजाकर जिसने नचाया,खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।हैप्पी जन्माष्टमी
कृष्ण भक्ति की छांव में दुखों को भुलाओ,
सब मिलकर प्रेम-भक्ति से हरि गुण गाओ...
हैप्पी जन्माष्टमी

कृष्ण जिनका नाम,गोकुल जिनका धाम,ऐसे श्री कृष्ण भगवान कोहम सब का प्रणाम,कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
कण-कण में वो करे निवास
गोपियों संग जो रचाए रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया
ऐसे हमारे किशन कन्हैया,
जन्माष्टमी 2021 की ढेरों बधाइयां...

नन्द के घर आनंद भयो...
जय कन्हैया लाल की...
हाथी घोड़ा पालकी...
जय कन्हैया लाल की...
शुभ जन्माष्टमी
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहां से लाऊ, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं।।