Happy Janmashtami 2020 Whatsapp Wishes Images, Quotes, Messages, Status: इस साल जन्माष्टमी 11 के साथ ही 12 अगस्त को भी मनाई जा रही है। जन्माष्टमी यानी भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव। श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को आधी रात में मथुरा में हुआ था। इस दिन कृष्ण भक्त उपवास रखते हैं और भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना करते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की आराधना करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। इस दिन लोग व्रत, पूजन और उत्सव मनाते हैं। कहीं भगवान की पालकी सजाई जाती है तो कहीं झांकी निकाली जाती है।
Happy Krishna Janmashtami 2020 Wishes Images, Messages, Status, Wallpapers, Photos, Quotes:
इस बार 11 अगस्त को सुबह 9 बजकर 07 मिनट के बाद अष्टमी तिथि का आरंभ हो जाएगा, जो 12 अगस्त को 11 बजकर 17 मिनट तक रहेगा। इस दिन घरों में तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं। इस मौके पर कई लोग व्रत भी रखते हैं और रात के 12 बजे श्री कृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव मनाते हैं और खुशहाल जीवन की कामना करते हैं। आजकल लोग सोशल मीडिया के जरिए अपनों को त्योहारों की शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में इस जन्माष्टमी आप यहां से बेहतरीन कोट्स और मैसेज के जरिए अपनों को जन्माष्टमी विश करें।
1. माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
हैप्पी जन्माष्टमी
2. कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
3. “नन्द के घर आनंद भयो, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की! शुभ जन्माष्टमी!”
4. हे लालों के लाल, हमारे प्यारे ठाकुर नंद लाल,
बुराई से सबकी रक्षा करो,
दुखों का तुम करो संहार,
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई।
5. “राधे जी का प्रेम, मुरली की मिठास, माखन का स्वाद, गोपियों का रास, इन्हीं से मिलके बनता है जन्माष्टमी का दिन ख़ास।”
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई

Highlights
लोगों की रक्षा करने,
एक अंगुली पर पहाड़ उठाया,
उसी कन्हैया की याद दिलाने
जन्माष्टमी का पावन दिन आया!!!
Happy Janamasthami
कोटि ब्रह्माण्ड के अधिपति लाल की
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की
Happy Krishna Janmashtami 2020
द्वापर युग में श्रीकृष्ण का अवतार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि में हुआ था. उस समय चंद्र उच्च राशि वृषभ में था. उस दिन बुधवार और रोहिणी नक्षत्र था. इस बार जन्माष्टमी पर ऐसा संयोग नहीं बन रहा है. रोहिणी नक्षत्र 11 और 12 अगस्त को नहीं रहेगा. ये नक्षत्र 13 अगस्त को रहेगा.
जन्माष्टमी के मौके पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह ने किया सभी को विश...
जय श्री कृष्ण
मंगल मूरत आपकी कृपा अपरम्पार
ऐसे श्री कृष्ण को हम सबका नमस्कार
हैप्पी जन्माष्टमी 2020
फिर से कृष्ण जन्माष्टमी आई है
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है,
कन्हैया की लीला है सबसे प्यारी
वो दे तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी।
हैप्पी जन्माष्टमी 2020
"देखो फिर जन्माष्टमी आया,
माखन की हांड़ी में फिर से मिठास भर आई है,
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी
हैप्पी जन्माष्टमी 2020"
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
हैप्पी जन्माष्टमी
माखन का कटोरा मिश्री का थाल
मिट्टी की खुशबू बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदें कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो जन्माष्टमी का त्योहार!
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं, सब मिल कर जन्माष्टमी मनाएं
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी जन्माष्टमी 2020
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
हैप्पी जन्माष्टमी
दूध दही चुराकर खाए,
मटकियां वो तोड़ गिराए,
रूठ कर राधा से जाए,
हर पल उसका जी दुखाए,
छोटा सा श्याम कमाल करे
सबका बेड़ा पार करे।
शुभ जन्माष्टमी