Happy Krishna Janmashtami 2020 Wishes Images, Wallpapers, Quotes, Messages, Status, MSG, Photos, Pics: इस साल जन्माष्टमी 12 अगस्त को मनाई जा रही है। श्रीकृष्ण भक्त इस दिन का पूरे साल बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस दिन लोग भगवान कृष्ण का आशीर्वाद पाने के लिए उपवास भी रखते हैं। भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि के समय हुआ था। बता दें कि जन्माष्टमी के दिन तुलसी पूजा का भी विशेष महत्व है। शास्त्रों में बताया गया है कि तुलसी भगवान कृष्ण को प्रिय है। ऐसे में इस दिन तुलसी पूजन भी शुभ माना जाता है।
Happy Janmashtami 2020 Wishes Images, Quotes, Messages, Status, Wallpapers, Photos:
जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण की पूजा में पान का भी विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि पूजा में पान का पत्ता शामिल करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। ऐसा कहा जाता है कि श्री कृष्ण के जन्म के समय अर्धरात्रि (आधी रात) थी, चन्द्रमा उदय हो रहा था और उस समय रोहिणी नक्षत्र भी थी। इस साल कोरोना महामारी के कारण लोग घर पर जन्माष्टी का त्योहार मनाएंगे। आप सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बेहतरीन मैसेज और कोट्स भेजकर उन्हें जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दें। यहां से लें ट्रेंडिंग कोट्स-
Happy Krishna Janmashtami 2020 Wishes Images, Messages, Status, Wallpapers, Photos, Quotes:
1. माखन चोर नंद किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
वो जब गुजरे दिल की गलियों से,
हर कोई बोले वो आया मेरा नंद किशोर।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
2. हरे कृष्ण, हरे मुरारी,
पूजा करे इनकी दुनिया सारी,
आओ राधे-श्याम का नाम जपें,
मिट जाएं दुविधाएं सारी।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
3. कण-कण में वो करे निवास,
गोपियों संग वो रचाये रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हमारे किशन कन्हैया।।
जन्माष्टमी की ढेरों बधाईयां
4. श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखे चुराए।
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी जन्माष्टमी 2020
5. कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
माखन चोर नन्द किशोर,बांधी जिसने प्रीत की डोर।
हरे कृष्ण हरे मुरारी,पूजती जिन्हें दुनिया सारी।
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये।
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
माखनचोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं,
सब मिलकर जन्माष्टमी मनाएं।
राधा की कुछ सखियां भी कृष्ण से प्रेम करती थीं जिनमें चित्रा, सुदेवी, ललिता, विशाखा, प्रमुख हैं. ब्रह्मवैवर्त्त पुराण में लिखा है कि कृष्ण की कुछ ही प्रेमिकाएं थीं जिनके नाम इस तरह हैं- चन्द्रावली, श्यामा, शैव्या, पद्या, राधा, ललिता, विशाखा और भद्रा. कहा जाता है कि ललिता नाम की प्रेमिका को मोक्ष नहीं मिल पाया था, तो वो बाद में मीरा के रूप में जन्म लिया. और कृष्ण भक्त बनीं.
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,आप खुशियों के दीप जलाएं,परेशानी आपसे आंखे चुराए। कृष्ण जन्मोत्सव की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
कण-कण में वो करे निवास,
गोपियों संग वो रचाये रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हमारे किशन कन्हैया।।
जन्माष्टमी की ढेरों बधाईयां
गोकुल में जो करे निवास,
गोपियों संग जो रचाए रास।
देवकी, यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
फूलों में सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी
कृष्ण की प्रेम बांसुरिया
सुन भई वो प्रेम दिवानी
जब-जब कान्हा मुरली बजाएं
दौड़ी आये राधा रानी
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं।
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं
Happy Krishna Janmashtami
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखे चुराए।
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी जन्माष्टमी 2020
नंद के घर आनंद भयो,
जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की।
नटखट कान्हा आए द्वार,
लेकर अपनी बांसुरी साथ,
मोर मुकुट सिर पर सोहे,
और आंखों में काजल की धार
मुबारक हो आप सबको
जन्माष्टमी का शुभ त्योहार
गोकुल अष्टमी की हार्दिक शुभकामना
राधा की चाहत है कृष्णा , उनके दिल की विरासत है
कृष्णा , चाहे कितना भी रास रच ले कृष्णा ,
दुनिया तो फिर भी यही कहती है ” राधे – कृष्णा ”
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
गोकुल में जो करे निवास,
गोपियों संग जो रचाए रास।
देवकी, यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर
जन्माष्टमी की ढेरों बधाईयां
नंदांचे घर आनंद भोयो,
जोंग नंद यांचे घर गोपाळ गायू,
जय हो मुरलीधर गोपाल की,
जय हो कन्हैया लाल की
वृंदावन में जन्माष्टमी मनाते हुए.... 'Mangal abhishek' of Lord Krishna
राधा, ललिता समेत कई उनकी प्रेमिकाएं थीं. इन सभी को सखियां भी कहा जाता है. राधा की कुछ सखियां भी कृष्ण से प्रेम करती थीं जिनमें चित्रा, सुदेवी, ललिता, विशाखा, प्रमुख हैं. ब्रह्मवैवर्त्त पुराण में लिखा है कि कृष्ण की कुछ ही प्रेमिकाएं थीं जिनके नाम इस तरह हैं- चन्द्रावली, श्यामा, शैव्या, पद्या, राधा, ललिता, विशाखा और भद्रा. कहा जाता है कि ललिता नाम की प्रेमिका को मोक्ष नहीं मिल पाया था, तो वो बाद में मीरा के रूप में जन्म लिया. और कृष्ण भक्त बनीं.
हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी ना होती!!
Happy Janmashtami
पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म मथुरा की कारागार में भाद्रपद मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अति शुभ रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. श्रीकृष्ण के जन्म लेते ही कारागार के सभी दरवाजे खुल गए और सैनिक सो गए.
ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन ने भी ट्वीटर के जरिए किया जन्माष्टमी विश....
कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से ही सारा संसार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार
आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हिया लाल की...
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं...
वृंदावन में भगवान कृष्ण और राधारानी के एकाकार रूप का प्रसिद्ध मंदिर है, जिसे बांके बिहारी जी के मंदिर के नाम से जाना जाता है। इस पावन मंदिर में काफी संख्या में देश- विदेश से भक्त दर्शन करने आते हैं।
पलकें झुकें, और नमन हो जाए
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए
ऐसी नजर, कहां से लाऊं, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करते ही आपके दर्शन हो जाए
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
फिर कृष्ण जन्माष्टमी आई है,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है,
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दें तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।
यशोदा के कृष्णा के,
राधे के श्याम के,
ग्वालों के कान्हा के,
गोपियों के माखन चोर के,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं
Happy Krishna Janmashtami
माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म की,
जिसने दुनिया को प्रेम सिखाया।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
फूंलों में सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी
कृष्ण की प्रेम बांसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी
जब-जब कान्हा मुरली बजाएं दौड़ी आये राधा रानी
वाह रे मेरे साँवरे, तुँ और तेरा इश्क,
जो तुझे जान ले, तुँ उसी की जान ले.राधे राधे
छीन लूं तुझे दुनिया से मेरे बस में नहीं,मगर मेरे दिल से तुझे कोई निकाल दे,ये भी किसी के बस में नहीं, जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
कृष्ण की लीला अपरंपार, राधा की भक्ति , मुरली की मिठास , माखन का स्वाद और गोपियों का रास , सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास। …
जन्माष्टमी का महत्व बहुत अधिक है। सभी वैष्णव जन्माष्टमी का व्रत करते हैं। शास्त्रों में जन्माष्टमी को व्रतराज कहा गया है यानी यह व्रतों में सबसे श्रेष्ठ व्रत माना गया है।
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंखे चुराए
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं
राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा,
जय पे हो जाए,
भगवान को पाए,
मौज उड़ाए…. सब सुख पाए….!!
जय श्री राधे**
बाजार के रंगो में रंगने की
मुझे जरुरत नहीं
मेरे कान्हा की याद आते ही
ये चेहरा गुलाबी हो जाता है
नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी, जैय कन्हैय लाल की।
'कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने।
कृष्ण कृष्ण हरे हरे । हरे राम हरे राम । राम राम हरे हरे ॥'
छीन लूं तुझे दुनिया से मेरे बस में नहीं,मगर मेरे दिल से तुझे कोई निकाल दे,ये भी किसी के बस में नहींजन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं