इस साल भारत में जन्माष्टमी 23 और 24 अगस्त को सेलिब्रेट किया जा रहा है। देश के अलग-अलग जगहों पर इस पर्व को अलग-अलग तरीकों से सेलिब्रेट किया जा रहा है। जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण की जन्मभूमि वृन्दावन में तो एक अलग ही रौनक का माहौल बना रहता है। भगवान श्री कृष्णा के भक्त उन्हें कई नाम से पुकारते हैं जैसे- कन्हैया, गोपाल, गोविंद, ब्रिजेश, नंदलाल, बालगोपाल, मनमोहन और मुरली मनोहर। इस जन्माष्टमी के मौके पर आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को फोटोज, मैसेज, SMS और शायरी भेजकर विश कर सकते हैं।
देखो फिर कृष्ण जन्माष्टमी आयी है,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी।।
Happy Janmashtami 2019
Krishna Janmashtami 2019 Celebrations Live: Check Puja date and Timings check
गाय का माखन, यशोदा का दुलार,
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार।
सावन की बारिश और भादो की बहार,
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।।
जन्माष्टमी की बहुत सारी बधाई 2019
Janmashtami 2019 Puja Vidhi, Muhurat: Check here
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियो के दीप जलाये,
परेशानी आपसे आँखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें .
हैप्पी जन्माष्टमी
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो, दिल की हर इच्छा पूरी होगी, कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ, उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान!
जो सबको राह दिखाते हैं,
और सबकी बिगड़ी बनाते हैं!
शुभ जन्माष्टमी!
जन्माष्टमी का दिन खास,
राधे की भक्ति
मुरली की मिठास,
और मक्खन का स्वाद
जय श्रीकृष्ण
वृंदावन का रास रचइया, आ गया नन्द लाल कृष्ण कन्हैया..
हैप्पी जन्माष्टमी 2019
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियो के दीप जलाये,
परेशानी आपसे आँखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें .
हैप्पी जन्माष्टमी
कृष्ण आराधना जीवन खुशहाल कर देगी,
प्रेम से कृष्ण में तल्लीन हो जाओ,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी।
हैप्पी जन्माष्टमी 2019
जो मन को नियंत्रित नहीं करते हैं उनका अपना मन ही उनके लिए सबसे बड़ा शत्रु बन जाता है।
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दें तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी
आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई
माखन चुरा कर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया।
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
चंदन की खुशबू को रेशम का हार
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार
नटखट कन्हैया सबका दुलारा
तीनों लोक का यही रखवाला
जय कृष्णा... जन्माष्टमी की हार्दिक बधाइयां
पलकें झुके और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहां से लाऊं कि
तुझे याद करूं और तेरा दर्शन हो जाए
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
माखन का कटोरा, मिश्री की थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद, कन्हईया का प्यार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया. हैप्पी जन्माष्टमी
जो मन को नियंत्रित नहीं करते हैं उनका अपना मन ही उनके लिए सबसे बड़ा शत्रु बन जाता है।
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019
इस जीवन में इंसान कुछ भी नहीं खोता है, ना ही कुछ भी व्यर्थ जाता है। यानि आप जो कुछ भी कर रहे हैं उसका आज नहीं तो कल फल जरूर मिलेगा।
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019
इस युग में पुरुष-स्त्री बिना विवाह के ही केवल एक-दूसरे में रूचि के अनुसार साथ रहेंगे। व्यापार की सफलता छल पर निर्भर करेगी। कलयुग में ब्राह्मण सिर्फ एक धागा पहनकर ब्राह्मण होने का दावा करेंगे।
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये!!
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये
Haathi ghoda palki jai kanhaiya lal ki.
Bhagwan shri krishna aapki har manokamna puri karen.
JANMASHTAMI KI SHUB KAMNAYE 2019
वो मोर मुकुट, वो नंद लाला,
वो मुरली मनोहर,
वो बंसी वाला,
वो माखन चोर,
जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई 2019
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।।
जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई 2019
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।।
जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई
नटखट कन्हैया सबका दुलारा
तीनों लोक का यही रखवाला
जय कृष्णा
जन्माष्टमी की हार्दिक बधाइयां
माखन का कटोरा, मिश्री की थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।।
Happy Janmashtami 2019
May Lord Krishna come to your house
And take away all your Makhan,
Mishri wid all your worries and sorrows,
His blessings on you and your family.
Happy Krishna Janmashtami 2019