Happy Kiss Day 2021 Wishes Images, Quotes, Status, Messages: वैलेंटाइन वीक का सबसे खास लम्हा होता है किस डे, जो हर कपल्स के लिए विशेष महत्व रखता है। ये दिन वैलेंटाइन्स डे से एक दिन पहले यानी 13 फरवरी को मनाया जाता है। किस प्यार जताने का एक बेहतरीन तरीका है, साथ ही इस दिन लोग अपने चाहने वाले से अपने दिल का हाल भी बयां करते हैं। हालांकि, बिना बोले केवल किस से भी दिल की बात दूसरे व्यक्ति तक पहुंच जाती है। इस दिन लोग एक-दूसरे को सरप्राइज दे सकते हैं। स्पेशल डेट प्लान कर सकते हैं, अपने साथी को अच्छे-अच्छे तोहफे दे सकते हैं। साथ ही, इस दिन अपने पार्टनर्स को प्यार भरे मैसेजेज शेयर कर सकते हैं –

1. जब आती है याद तुम्हारी,
तो करके आंखे बंद
तुम्हें मिस कर लेते हैं।
मुलाकात रोज हो नहीं पाती,
इसलिए ख्यालों में ही
तुम्हें किस कर लेते हैं।

2. काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाए,
देखूं जहां बस तेरा ही चेहरा नज़र आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए,
हैप्पी किस डे

3. मेरी दोस्ती का अफसाना भी है,
इस में प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है…
हैप्पी किस डे

4. हर रोज तुझे Pyaar करूं
हर रोज तुझे Yaad करूं
हर रोज तुझे Miss करूं
और
आज के दिन में तुझे Kiss करूं

5. हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होंठों को छू जाने का दिल करता है।
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन
तुम्हें अपना बनाने को दिल करता है।

6. न जाने कब वो हसीं रात होगी,
जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होगी,
बैठे हैं हम उस रात के इंतजार में
जब उनके होंठों की सूर्खियां हमारे होठों के साथ होगी।
हैप्पी किस डे

Live Blog

13:03 (IST)13 Feb 2021
एक दूसरे को चूम लेते हैं...

चलो, संग मिलकर 
प्यार की गलियां घूम लेते हैं, 
प्यार का इज़हार तो कर लिया, 
अब एक दूसरे को चूम लेते हैं 

12:35 (IST)13 Feb 2021
हर रोज तुझे प्यार करूं...

हर रोज तुझे Pyaar करूं
हर रोज तुझे Yaad करूं
हर रोज तुझे Miss करूं
और
आज के दिन में तुझे Kiss करूं

11:57 (IST)13 Feb 2021
मोहब्बत के रंग में डूबी...

मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो, 
एक नई शुरुआत का पैगाम हो, 
मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे, 
जैसे मेरे होठ तेरे और तेरे होठ मेरे नाम हो। 
हैप्पी किस डे 2021

11:21 (IST)13 Feb 2021
हैप्पी किस डे मैसेजेज

10:45 (IST)13 Feb 2021
इश्क की आग ऐसी...

दिल अब बस तुझे ही चाहता है, 
तेरी यादों में ये खो जाता है, 
लग गयी है इश्क की आग ऐसी, 
कि तेरे होंठो को चूमने को दिल चाहता है… 
हैप्‍पी किस डे

10:04 (IST)13 Feb 2021
चाहते हैं आपसे एक किस मांगना...

मेरी दोस्ती का अफसाना भी है, 
इस में प्यार का खजाना भी है, 
इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना, 
और आज तो मांगने का बहाना भी है... 
हैप्पी किस डे

09:42 (IST)13 Feb 2021
हर एक पल खूबसूरत है...

आज हर एक पल खूबसूरत है,
दिल में सिर्फ तेरी ही सूरत है,
तेरे होंठों को मेरे होंठों से छू जाने दे,
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है।

09:12 (IST)13 Feb 2021
चांद को किस किया होगा...

कभी तो सूरज ने चांद को किस किया होगा, 

तभी तो चांद में दाग है। 

और चांद ने वापस किस नहीं दी होगी, 

तभी तो सूरज में आग है।

हैप्पी किस डे 2021

08:46 (IST)13 Feb 2021
हैप्पी किस डे वॉलपेपर

08:22 (IST)13 Feb 2021
इसलिए ख्यालों में ही...

जब आती है याद तुम्हारी,
तो करके आंखे बंद
तुम्हें मिस कर लेते हैं।
मुलाकात रोज हो नहीं पाती,
इसलिए ख्यालों में ही
तुम्हें किस कर लेते हैं।

07:56 (IST)13 Feb 2021
यूं ही बात कर लेने दो...

लबों को लबों से छू लेने दो
दिल को यूं ही बात कर लेने दो,
मोहब्बत ख़ामोशी से मुक़ाम तक पहुंचे
दिल को मंजिल हासिल कर लेने दो
हैप्‍पी किस डे

07:36 (IST)13 Feb 2021
मैं दिल में उतर जाऊंगा...

आपके प्यार में मैं कुछ ऐसा कर जाऊंगा,
खुशबू बनकर फिजाओं में बिखर जाऊंगा, 
भूलना चाहो तो सांसो को रोक लेना,
अगर सांस लोगे तो मैं दिल में उतर जाऊंगा।
हैप्पी किस डे

07:20 (IST)13 Feb 2021
हैप्पी किस डे मैसेजेज

उनके होंठो को देखा 
तब एक बात उठी ज़हन में, 
वो लफ्ज़ कितने नशीले होंगे 
जो इनसे होकर गुज़रते हैं…